अनवेश ने 2016 मिस्टर गे वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया थाI वो आईआईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके हैंI वह एक कलाकार, ब्लॉगर, लेखक, मॉडल और अभिनेता होने के साथ-साथ एक मशहूर टेड एक्स स्पीकर भी हैंI
सबसे अच्छा, सबसे सुन्दर पुरुष
बात है 2017 कीI वसंत ऋतू का मौसम था और मैं 'प्राइड महीने' के समारोह और मिस्टर गे वर्ल्ड इंडिया के एक प्रतिनिधि के रूप में मुंबई (जिसे आप मेरा दूसरा घर भी कह सकते हैं) का दौरा कर रहा था। दो साल पहले यह प्रतियोगिता जीतने से मुझे बहुत से अविश्वसनीय अवसर मिले और आज भी मिल रहे हैं, जिसके लिए मैं हमेशा भगवान् का और अपने चाहनेवालो का शुक्रगुज़ार रहूंगाI
मैं अभी दुनिया के सबसे अच्छे और सुंदर व्यक्ति से नहीं मिला थाI मुझे मुंबई की सड़को पर पैदल चलना बेहद पसंद है और ऐसी ही एक शाम मेरे कानों में एक आवाज़ आयी, 'आप टीवी के मुकाबले वास्तविकता में और भी अधिक सुंदर लगते हैं।' मैंने घूम कर देखा तो सामने पांसे को खड़े पायाI मुझे उसे देखकर एक अजीब से चुंबकीय आकर्षण का एहसास हुआI ऐसा आकर्षण जो पूरे दिन मेरे साथ रहाI
हम दोनों की दूसरी मुलाक़ात हुई प्राइड पार्टी के बादI हमने विभिन्न विषयों पर बातचीत की - जैसे हमें मुंबई क्यों पसंद है से लेकर हमारे डीएनए की संरचना कैसे होती है! (जी हाँ बड़े ही अजीबोगरीब विषय छिड़े थे उस दिन, हाहाहा)I सब कुछ बहुत ही जादुई लग रहा थाI
सच्चे साथी की तलाश
एक बार 2013 में, जब मैं स्कूल में था, मैं अपने घरवालों के साथ मेरे पिता के दोस्त की बेटी की शादी के लिए गया थाI जैसे ही दूल्हा और दुल्हन मंच के ऊपर गए, मंच घूमना शुरु हो गयाI उन दोनों ने एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए थे और फ़िर उन्होंने एक दुसरे के माथे को चूमाI वो इतना सुन्दर, प्यारा और पवित्र क्षण था कि खुशी से मेरी आँखों से आंसू बह निकलेI मैं सोच रहा था कि यह कितना अविश्वसनीय पल है, क्या मेरे साथ भी कभी ऐसा होगा?
मैंने बचपन में कभी भी यह नहीं सोचा था कि मैं किसी रिश्ते में होऊंगा, मेरा कोई साथी होगा, जिसके साथ मैं बहुत खुश रहूंगाI मेरा मन तो बस एक चीज़ चाहता था - हमेशा मेरे माता-पिता मेरे साथ रहे, मेरे पास एक कुत्ता हो और मैं अपने सभी सपने पूरे कर पाऊंI बस इससे ज़्यादा मुझे कुछ और नहीं चाहिए थाI और यहाँ 17 साल के बाद जीवन की इस देहलीज पर खड़ा मैं रिश्ते और प्यार के एहसास के बारे में सोच रहा थाI
जवाब
पांसे उसके बाद अपने देश वापस चला गया और मैं उसी रात अपने कॉलेज आ गयाI मुझे तो यह भी नहीं पता था कि हम दोनों फिर मिलेंगे भी या नहींI लेकिन फ़िर भी दिल के किसी कोने से एक आवाज़ आ रही थी जो कह रही थी कि हम जल्दी मिलेंगेI हमारे आसपास की दुनिया बेहद मज़ेदार हैI मिस्टर गे वर्ल्ड बनने के सफ़र में मैंने बहुत कुछ सीखा हैI इसने मुझे बेहद परिपक्व बना दिया है और मुझे इस बात का एहसास है कि हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहतेI
हालांकि मैं अभी भी सपने देखने में विश्वास रखता हूँ और नए मौकों और अवसरों की तलाश में रहता हूँ, लेकिन मैं थोड़ा सनकी भी हूँI मैंने पांसे से उसका नंबर ले लिया था और टैक्सी में बैठते ही मैंने उसे सन्देश भेज दियाI किसी कारणवाश वो उस तक पहुंचा नहीं (मुझे बाद में पता चला कि मैंने उसके देश के लिए गलत कोड डाला था)I लेकिन मैंने हार नहीं मानी और इंटरनेट की मदद से उसका ईमेल खोज उसे एक मेल भेज दियाI
प्यार, दोनों तरफ से
सुबह उठा तो मेरे फ़ोन पर उसका जवाब आया हुआ थाI मुझे सचमुच विश्वास नहीं था कि ऐसा होगा लेकिन उस समय उसकी मेल पाकर ऐसा लगा जैसे मुझे सब कुछ मिल गया! मुझे उसकी शकल भी ढंग से याद नहीं थी लेकिन उसके द्वारा भेजी गयी उस मेल को मैं बार-बार पढ़ रहा थाI
मुझे अभी भी यह समझ नहीं आ रहा था कि हम दुबारा कैसे मिलेंगेI पर शायद उससे मुझे अब कोई फ़र्क़ भी नहीं पड़ रहा थाI पांसे से मिल कर और उससे बात करके ही मुझे लग रहा था कि मैं दुनिया का सबसे खुशहाल व्यक्ति हूंI आगे चलकर जो भी होI
कुछ सप्ताह बाद हमने मिलने का फैसला किया, और फ़िर मुलाक़ातों का सिलसिला ऐसा चला कि आज हम दोनों एक साथ हैंI अगर प्यार को समझने की बात करूँ तो बीता साल एक अभूतपूर्व साल रहा हैI अपने साथी को समझना, बिना उसके एक शब्द भी बोले, अपनी और उसकी कमियों के बावजूद अपने रिश्ते को मज़बूत बनाना - यह मेरे लिए इतना सुखद अनुभव रहा है कि मैं शायद इसे शब्दों में बयान ना कर पाऊंI
आज में रहना
जैसे जैसे समय गुज़रा है, हम दोनों एक दूसरे के साथ और भी सहज हो गए हैंI हम जब भी एक साथ होते हैं बेहद सुरक्षित महसूस करते हैंI आज हमारा रिश्ते जैसा है वो इसलिए है क्यूंकि हम हमेशा वर्तमान में जीते हैं और भविष्य के बारे में नहीं सोचतेI मेरे ख्याल से यही हमारे रिश्ते की सबसे बड़ी खूबी हैI
ऐसा नहीं है कि हमारे रिश्ते में चुनैतियाँ नहीं थीI सही कहूं तो मुझे लगता है कि प्यार और दर्द एक दूसरे के पर्याय हैंI मैं हर उस पल को कोसता हूँ जब मुझे काम के या पढ़ाई के सिलसिले में पांसे से दूर होना पड़ता हैI कई बार तो यह भी नहीं पता होता कि हम दोबारा कब मिलेंगेI अजीब बात यह है कि संस्कृतियां अलग होने की वजह से हमें लगता था कि हमारे बीच कई सांस्कृतिक मतभेद होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआI शायद हम सभी दिल से एक जैसे हैं, सबके वही सपने हैं और सबके मन में एक जैसी भावनाएं होती हैंI
पांसे एक बच्चे की तरह है
पांसे का दिल एक छोटे बच्चे जैसा हैI वो कभी भी अपने आप पर काम करना बंद नहीं करताI वो हर दिन बेहतर होने की कोशिश करता रहता हैI शायद यही वजह है जो मुझे भी हर दिन बेहतर करने की प्रेरणा मिलती रहती हैI हम दोनों को ही सामान्यता पसंद नहीं हैI हम दोनों किसी भी विषय पर घंटो बात कर सकते हैंI
मैं उस के दिल में रह रहे बच्चे से प्यार करता हूँI वो बच्चा जो हर रोज़ कुछ नया करना चाहता हैI वो व्यक्ति जिसे पेड़ पौधे, चित्रकारी और वास्तुकला पसंद है और जो कभी भी शॉपिंग कर सकता है, कई बार तो पागलों की तरहI
मुझे तो उसकी बाहों में स्वर्ग मिल गया हैI कई बार भविष्य के बारे में सोचकर डर लगता थाI लेकिन अब मैंने हर पल को खुलकर जीना सीख लिया हैI मुझे खुशी है की प्यार ने मुझे एक बेहतर इंसान बना दिया हैI मुझे इस बात की भी खुशी है कि हम दोनों एक दूसरे को तहे दिल से प्यार करते हैं लेकिन फ़िर भी हमने अपना खुद का वजूद नहीं खोया हैI
क्या आपके पास भी है एक #TeriMeriLoveStory जिसने जाति, धर्म और लिंग की सारी बाधाओं को तोड़ दिया? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा ना करना ना भूलेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।