एक बॉयफ्रेंड ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन ये इतना भी मुश्किल नहीं है। यहां आपके लिए कुछ टिप्स दिए हैं, जिससे आप अपने लिए एक बेहतर पार्टनर ढूंढ सकें।
- आप क्या चाहते हैं इसके बारे में स्पष्ट रहें: इससे पहले कि आप एक बॉयफ्रेंड की तलाश शुरू करें, यह महत्वपूर्ण है कि आप जो खोज रहे हैं, उसको अपने मन में सोच लें। उन गुणों के बारे में सोचें जो आप एक साथी में चाहते हैं, जैसे- ईमानदारी, अच्छा दिखना या फिर उसका सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा हो? ऐसा करने से आप क्लियर रहोगी की आपको कैसे साथी की तलाश है।
- बाहर ज्यादा समय बिताएं: जितना अधिक आप बाहर बिताएंगे, उतनी ही अधिक संभावना होगी कि आप किसी से मिलेंगे। कुछ नया सीखो - जैसे जिम जाना, कुछ कंप्यूटर के बारे में क्लास ज्वाइन करना, या फिर म्यूजिक या गायन सीखना - इन सब चीज़ों में शामिल होने का प्रयास करें जिसमें आपकी रूचि रखते हो या सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लें, जहां आप नए लोगों से मिल सकें। ऑनलाइन डेटिंग पर भी विचार करें क्योंकि यह नए लोगों से जुड़ने का एक शानदार तरीका हो सकता है।
- आत्मविश्वासी बनें: आत्मविश्वास आकर्षक होता है और आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद कर सकता है। जिस व्यक्ति में आप रुचि रखते हैं, उससे संपर्क करने और बातचीत शुरू करने से न डरें। याद रखें कि रिजेक्ट होना डेटिंग का एक स्वाभाविक हिस्सा है इसलिए इसे दिल पर न लें।
- खुले विचारों वाले बनें: अपने आपको किसी खास तरह के व्यक्ति या किसी एक ही तरह दिखने वाले लड़के को ढूंढ़ने तक सीमित न रखें। अलग-अलग तरह के लोगों से मिलने के लिए अपने आप को तैयार रहके। साथ ही अपनी पर्सनालिटी पर भी ध्यान दें ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग आपसे प्रभावित हो सकें।
- दिखावा ना करें: किसी भी रिश्ते में सच्चाई बहुत ज़रूरी है इसलिए जब आप डेटिंग कर रहे हों, तो जो आपकी असली पहचान है, उसको बनावटीपन से दूर रखें। किसी को खुश करने के लिए उसके जैसा बनने की कोशिश न करें।
- धैर्य रखें: बॉयफ्रेंड को खोजने में समय लगता है। चुंकि आप अकेला महसूस कर रहे हैं, केवल इसलिए किसी रिश्ते को शुरु करने में जल्दबाजी ना करें और रिश्ता बनाने से पहले किसी को जानने के लिए समय निकालें।
- अपना ध्यान रखेंः अपने आपको स्वस्थ्य रखें और खुश रखें क्योंकि एक हंसमुख और स्वस्थ्य व्यक्ति ही अपनी ओर लोगों को आकर्षित कर सकता है।
- खुश रहें और मजे करेंः याद रखें कि डेटिंग खुशी के लिए की जाती है इसलिए अपने आपको ज्यादा परेशान ना होने दें क्योंकि किसी नए व्यक्ति को जानना एक अच्छा और मजेदार अनुभव हो सकता है।
याद रखें, अपनी खुशियों से समझौता ना करें और आपको जैसा पार्टनर चाहिए, उसके लिए समय निकालकर तलाश करें। हैप्पी डेटिंग!
तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।
आपके पास भी कोई ऐसी हे कहानी हैं तो लिखिए हमें। कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!