parents child
Shutterstock/Fotoluminate LLC

पार्टनर  के साथ करना है रोमांस तो मां बाप को रखें खुश 

द्वारा Sarah जुलाई 24, 12:18 बजे
फिल्म पीकू में बाप बेटी बने अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण या दंगल में हानिकारक बापू आमिर खान और उनकी दो बेटियां गीता बबिता की जोड़ी याद है ना आपको? इन दोनों फिल्मों में बाप बेटी के बीच हमेशा बहस और लड़ाई होती है और वो किसी भी बात पर एक दूसरे से सहमत नहीं होते हैं। क्या आपका भी अपने मम्मी पापा के साथ कुछ ऐसा ही रिश्ता है? अगर हां तो जानिए भविष्य में इससे क्या प्रभाव पड़ सकता है।

बापू रोमांस के लिए तू तो …

दंगल फिल्म में बाप बेटी की लड़ाई क्या आपको अपने अभिभावकों के साथ हुए ख़ुद के झगड़े की याद दिलाती है? घबराने की बात नहीं, आप अकेली नहीं हैं। वास्तव में आप भी उन्हीं किशोरों की तरह हैं जिन्हें उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर अपने माता-पिता के साथ रहना मुश्किल लगने लगता है।

आप शायद सोचती होंगी कि जब आप एक रिश्ते में होंगी तो अपने माता पिता के साथ हो रही दिक्कतें आपके लिए एक कहानी हो जाएगी। हालांकि विज्ञान कुछ और कहता है। आपके माता पिता के साथ आपके रिश्ते चाहे अच्छे हों या बुरे, आगे चलकर यह आपके प्रेम संबंधों को ज़रूर प्रभावित करते हैं। लगभग तीन हजार किशोरों पर किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया है।

भविष्य में

अध्ययन में शामिल हाई स्कूल के छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछे गए कुछ सवालों के ज़वाब दिए। कुछ सालों बाद जब वे लोग वयस्क हो गए और प्यार में पड़े तो उनसे फिर से एक प्रश्नावली के द्वारा पूछा गया कि क्या वे अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से संतुष्ट हैं।

अध्ययन में पाया गया कि आपके माता-पिता के साथ आपके अच्छे या बुरे संबंध 15 वर्ष बाद भी आपके सफल प्रेम जीवन को प्रभावित कर सकते हैं।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके पीछे एक वज़ह आत्मसम्मान है। बेहतर आत्मसम्मान आपके रोमांटिक संबंधों में भी लंबे समय तक रहता है। उदाहरण के लिए यह आपको अपने पार्टनर के प्रति नकारात्मक नज़रिया लाने की बज़ाय, सकारात्मक तरीके से समस्या को सुलझाने में मदद कर सकता है।

आत्म सम्मान

आत्म-सम्मान एक ऐसी चीज है जो उम्र के साथ विकसित होती है। यह आपके माता-पिता के साथ आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। जब आप किसी मुश्किल से गुज़रते हैं - जैसे किसी अच्छे दोस्त से झगड़ा होने या स्कूल में किसी के छेड़ने पर आपके माता पिता हमेशा आपका साथ देते हैं। उनका ज़रूरत के समय आपकी मदद करना  आपके आत्म-सम्मान को मजबूत करने में मदद करता है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि आपके माता पिता के सथ आपके रिश्ते चाहे कितने भी सख्त रहे हों, यह ज़रूरी नहीं है कि भविष्य में आपके प्रेम संबंधों पर इसका गहरा असर पड़े। मतलब यह कि ऐसा भी नहीं कि आपके माँ बाप के साथ आपके खराब रिश्ते का मतलब यह सुनिश्चित कर देगा कि आपकी रोमांटिक लाइफ बिल्कुल ख़राब ही होगी।

अपने माता-पिता से प्यार करें

दूसरा पहलू यह है कि जब पार्टनर के साथ आपके तालमेल बिठाने की बात आती है तो अपने माता-पिता के साथ आपका अच्छा संबंध इस रिश्ते पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

तो इस शोध से क्या निष्कर्ष निकलता है? यह कि आपका अपने माता-पिता के साथ जैसा भी संबंध हो वह आपके प्रेम जीवन में स्थानांतरित हो सकता है। एक किशोर होने के नाते इस बात को पहचानें कि एक स्वस्थ रिश्ते को बनाने में आप और आपके माता पिता दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है।और अगर आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कत आ रही है तो अपने माता पिता के प्रति आपका व्यवहार इससे निपटने में आपकी काफी मदद करता हैI 

सन्दर्भ : पाथ टू इंटिमेट रिलेशनशिप क्वालिटी फ्रॉम पैरेंट-एडोलसेंट रिलेशनशिप एंड मेंटल हेल्थ. जर्नल ऑफ़ मैरिज एंड फैमिली में साल 2014 में प्रकाशित 

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आप भी अपने माता पिता से हमेशा लड़ते रहते हैं? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है तो हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।


 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>