आप जानती हैं कि आपके लिये क्या ग़लत है और क्या सही। तो इस मामले में तो ख़ुद पर से भरोसा बिलकुल भी ना हिलने दें। इसी आत्मविश्वास के दम पर ही तो आप हमेशा आगे बढ़ी हैं। अगर कोई आपको भा गया है तो तो आगे बढें और उन्हें डेट पर चलने का प्रस्ताव दें। शायद ही कोई व्यक्ति आत्मविश्वास से भरी महिला के इस प्रस्ताव को ना कह पाये। और अगर कह भी पाए, तो नुक्सान उसी का हैI
आप दोनों को लुका-छिपी खेलते हुए काफ़ी दिन हो गये हैं लेकिन बात 'हेल्लो' से आगे ही नहीं बढ़ पा रही है। शायद आप दोनों एक दूसरे की पहल के इंतज़ार में हैं? तो क्यों ना आप पहल करें क्यूंकि एक दूसरे को जानने के लिये बातचीत से बेहतर विकल्प कोई और है ही नहीं। इसी बहाने आपको उनकी पसंद ना पसंद और वह आपके लिये कितने बेहतर हैं, यह समझने में भी मदद मिल सकेगीI
अब तक बात हेल्लो से आगे बढ़ चुकी है आप एक दूसरे को थोड़ा बहुत जानने लगे हैं। तो अब इस जान पहचान को दोस्ती में तब्दील करने का समय है। आप उनके साथ उनकी पसंद की फ़िल्म देखने जा सकते हैं या फ़िर उन्हें अपने दोस्तों के साथ बाहर चलने के लिए पूछ सकते हैंI अपने या उनके दोस्तों के साथ बाहर जाने से आप दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के साथ और भी सहज हो जाएंगे जिससे आप दोनों आगे चलकर अकेले डेट पर जा सकेंI
जाहिर है कि उनमे कोई ना कोई बात ज़रूर होगीI तभी तो वो आपको इतने अच्छे लगने लगे हैंI हो सकता है उनका बात करने का अंदाज़ अच्छा हो, या फ़िर उनकी ड्रेसिंग सेंस आपको भा गये होI हो सकता है कि आपको उनकी आँखें अच्छी लगती हो या यह भी हो सकता है कि उनमे यह सारी खूबियां होंI उम्मीद है कि आपने उनकी तारीफ ज़रूर की होगीI अगर नहीं की तो अभी करेंI बस ध्यान यह रखें कि आपकी तारीफ़ उन्हें बनावटी ना लगेI तारीफ़ सबको अच्छी लगती है और अगर यह लड़का आपका बॉस है तो फ़िर कहने ही क्या!
अगर हम कुछ भी करने से पहले उससे जुड़े परिणामों को लेकर चिंतित हो जाएंगे तो वो काम कभी भी नहीं कर पाएंगेI इसलिए बिना कुछ सोचें आगे बढ़ें क्यूंकि अगर आप यह सोचकर कोशिश ही नहीं करेंगे कि कहीं वो मना ना कर दें तो दिल के कोने में एक मलाल रह जाएगाI काश अपने दिल की बात कह दी होती तो आज शायद हम साथ होते!
आप उन्हें अपने दिल की बात कहती हैं और वो यह कहकर मना कर देते हैं कि वो पहले से ही एक रिश्ते में हैंI इस बात को दिल से ना लगाए और ना ही इससे अपने आत्मविश्वास को ठेस पहुँचने देंI ऐसी स्थिति के लिए आपका अपने आपको दोष देना भी गलत होगाI बस समझ लें कि वे और आप एक दूसरे के लिए नहीं बने थे और आगे बढ़ जाएं!
प्लीज्! अब यह सोचना बंद कर देंI क्या सिर्फ़ इस डर से आप अपने सपनो के राजकुमार को जाने देंगे कि आपकी पहल करने से लोग आपके बारे में बातें बनाएंगे? यह जिदंगी आपकी है इसका क्या करना है क्या नहीं यह आप लोगो से बेहतर जानती हैं।
आप किसी का साथ क्यों चाहती हैं? क्या इसलिए कि आप अकेली हैं और दूसरे लोग अपने-अपने रिश्तों में व्यस्त हैं? या इसलिए कि वाक़ई आप किसी को पसंद करने लगी हैं। उनकी कुछ ख़ास बातें आपके दिल को छूती हैं। इन बातों पर गौर करने के बाद ही आगे बढें, जल्द बाज़ी करने से बचें और किसी भी दवाब में ना आएं।