जानकारी की कमी के कारण क्या हमें जॉब मिल पाएगा?
यदि आपको लगता है कि आपके पास ज्ञान की कमी है, तो अपने ज्ञान को बढ़ाने के तरीकों और अवसरों को खोजें या फिर किसी ऑनलाइन कोर्स में खुद को इनरोल करें या उस विषय को पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाएं। इंटरनेट पर कई संसाधन उपलब्ध हैं। आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति से भी बात कर सकते हैं जो पहले से ही उस सेक्टर में काम कर रहा हो। नौकरी करने के दौरान भी बहुत सारा वास्तविक ज्ञान प्राप्त होता है, इसलिए ट्रेनिंग या इंटर्नशिप के अवसरों की तलाश करें। ट्रेनिंग या इंटर्नशिप के जरिए प्राप्त ज्ञान नौकरी के इंटरव्यू के दौरान आपकी बहुत मदद करेगा।
कोरोना में सबसे ज्यादा मिडिल क्लास वाले परिवार को परेशानी हो रही है और रोजगार पाने की चिंता है - क्या करें?
हां, कोरोनावायरस महामारी ने हम सभी को शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक या आर्थिक रूप से प्रभावित किया है। निस्संदेह गरीब और मिडिल क्लास सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। सभी प्रमुख सेक्टर में काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि, हर बुरे दौर के बाद एक अच्छा दौर ज़रूर आता है। बस धैर्य बनाए रखें। बिजनेस भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और नौकरी के अवसर जल्द ही बढ़ेंगे। इस बीच जरूरी है कि सभी का टीकाकरण हो ताकि गंभीर बीमारी का खतरा कम हो और कारोबार बिना किसी डर के फिर से खुल सके।
जब काम नहीं होगा तो कमाएंगे कहाँ से?
जी हां, कोरोना वायरस ने हमारे जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित किया है। इससे हमारी नौकरी और आमदनी पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है। सभी प्रमुख सेक्टर में काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह सरकार के लिए भी एक कठिन निर्णय है क्योंकि यह हमारा जीवन बनाम हमारी आजीविका का सवाल था। आजीविका पाने के लिए हमें कोरोना वायरस के कारण होने वाले जोखिम को कम करना जरूरी है। वर्तमान में टीकाकरण ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। आइए हम सब वैक्सीन लगवाएं और याद रखिए कि हर बुरे दौर के बाद एक अच्छा दौर ज़रूर आएगा। हमारी अर्थव्यवस्था, काम और व्यवसाय फिर से सामान्य हो जाएंगे। ये मुश्किल भरा वक्त भी गुजर जाएगा।
जो इंसान दूसरे स्टेट में काम कर रहे हैं, क्या उन्हें फिर से काम मिल सकता है?
तेजी से फैलता हुआ इंफेक्शन जब एक बार कंट्रोल में आ जाएगा, तो बिजनेस फिर से खुल सकेंगे और नौकरियां फिर से उपलब्ध होंगी। हालांकि, हालात सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है। वर्तमान में, कुछ राज्यों में संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। लेकिन एक बार महामारी के नियंत्रण में आने के बाद, हर कोई काम के लिए किसी भी राज्य में जाने के लिए स्वतंत्र होगा। दूसरे राज्य में जॉब खोजने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
वैकेंसी निकल रहा है पर वो हम ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं - क्या करें?
प्लीज ईमेल या फोन कॉल के जरिए जॉब वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की कोशिश करें। अपना रिज्यूमें / बायोडाटा भेजें और आवेदन करें। यदि आपके पास जॉब वैकेंसी के लिए फोन नंबर या ईमेल आईडी है, तो उन्हें कॉल या उन्हें ईमेल करें। ऑफिस खुलने का इंतजार न करें। बस आवेदन करें। इन दिनों, इंटरव्यू ऑनलाइन लिए जा सकते हैं और घर से काम शुरू किया जा सकता है। बस कोशिश करते रहें।
अभी कोरोना की वजह से हम पढाई नहीं कर पा रहे तो जॉब में मदद करने के लिए सरकार क्या करेगी?
सरकार के पास सक्षम युवा योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जो 18 वर्ष से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को मनचाहे कौशल को सीखने, रोजगार पाने के लिए उस कौशल को विकसित करने या अपना रोजगार शुरू करने में मदद करती है। यह सभी पात्र आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता राशि और मानदेय भी प्रदान करता है।
सरकार द्वारा ऐसी ही एक अन्य योजना 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' है, जहां 18 वर्ष से अधिक आयु और कम से कम आठवीं कक्षा पास, कोई भी व्यक्ति, विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये से अधिक और व्यापार / सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। राज्य सरकार की ओर से भी ऐसी ही योजनाएं हो सकती हैं।
कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!