who should call first on a date
© Love Matters India

क्या मुझे डेट के बाद उसे फोन करना चाहिए?

द्वारा Auntyji दिसंबर 26, 12:13 बजे
नमस्ते आंटी जी, मैं एक लड़के को पसंद करती हूं। हम ऑनलाइन डेटिंग ऐप के ज़रिये एक दूसरे से मिले हैं। सब कुछ अच्छा रहा और हमने एक दूसरे को अपना नंबर दे दिया। लेकिन दो दिन हो गए और उसने मुझे फोन तक नहीं किया। अगर मैं फोन करुं तो क्या यह मेरा उतावलापन होगा? क्या मुझे पहले उसके फोन का इंतज़ार करना चाहिए? तनिका, 19 वर्ष, हल्द्वानी

आंटी जी कहती हैं- बेटा, अब कुड़ियों का जमाना है, तुम भी तो जानती ही हो, है ना?

तुम्हारी बारी है

अब तुझे यह किसने बताया कि सिर्फ़ लड़के ही फोन कर सकते हैं? लड़के शुरूआत करें और लड़कियां इंतजार करें? बेटी तनिका ये सब राजेश खन्ना के टाइम में होता था। अब वो दौर चला गया। मैं कहती हूं- फोन उठाओ- बात करने के अब तो बहुत से विकल्प हैं। कॉल करो, एसएमएस करो या मैसेज-कुछ भी करो। तनिका आगे बढ़कर तो देखो। यही समय भी है।

अरे, तुम लड़के को पसंद करती हो! फिर झिझक क्यों! आज के समय में तुम लड़की लोग अपने अधिकारों पर बढ़ चढ़ कर दावा करती हो तो खुल्लम खुल्ला यह भी घोषणा कर दो कि तुम क्या पसंद करती हो और क्या नहीं !! और तुम्हें इसके लिए लड़के की मेहरबानी का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है।

कोशिश तो करो

मैं कहती हूं कदम तो बढ़ाओ। उसे हाय बोलो और फिर इंतज़ार करो। लेकिन इसका भी एक नियम है - कितना और कब तक इंतज़ार करें? एक दिन? दो दिन? एक महीना? एक समय सीमा तय करो। अगर उस समय के अंदर ज़वाब नहीं आता है तब तुम उसे वहीं छोड़ दो।

तब तुम्हें उसके पीछे भागने या और ख़ुद को तसल्ली देने के लिए यह बहाना तो नहीं बचेगा कि... “अरे शायद उसका व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा है”, “शायद उसका फोन खो गया होगा”। जो हुआ सो हुआ ...अब बस। 

मैं यही कहूंगी कि उसके फोन के लिए देवदास की पारो की तरह इंतज़ार करने की कोई ज़रूरत नहीं है और ना ही उसके फोन करने पर ख़ुशी से झूमने की ज़रूरत है। भूल जाओ।

याद रखो उसका तुम्हारे पास लौटकर ना आने का ये मतलब नहीं कि तुममें कोई खराबी है। इसके पीछे बहुत सी चीजें हो सकती है। हो सकता है कि जैसी लड़की वह चाहता हो तुम वैसी न हो- इसका मतलब यह नहीं है कि तुम वैसी बनने की कोशिश करो जैसी वह चाहता है। ठीक है ना? हो सकता है वह शर्मीला हो। हो सकता है वह मजबूर हो या बेटा यह भी हो सकता है कि उसे आपमें रूचि ही ना हो।

बाद में पछतावा 

लेकिन अपनी तरफ से प्रयास करो तनिका। कोशिश ज़रूर करो ताकि अंत में तुम्हें ये ना लगे कि एक अच्छी चीज तुम्हारे हाथ से निकल गयी। यह अपनी मर्ज़ी की बात है - तुम्हें कोई पसंद आया है।

इसके अलावा कौन सी इतनी बड़ी बात है। तुम तो सिर्फ चेक कर रही हो कि वह दूसरी डेट के लायक है भी या नहीं - कौन सा तुम उसके पीछे एक चुटकी सिंदूर लिए भाग रही हो ...है कि नहीं?

और लड़के के बचाव में मैं यही कहूंगी कि हो सकता है कि वह नए ज़माने का ऐसा लड़का हो जो तुम्हें तुम्हारा स्पेस दे रहा हो कि अगर वह पसंद करती है तो कॉल भी करेगी। है ना? 

तुम इस बात को लेकर चिंतित हो कि वह कहेगा, नहीं! खैर, अगर तुम्हें ऐसा लगता है कि तो क्या तुम्हारे लिए यह बेहतर नहीं होगा कि तुम जल्द से जल्द इसका पता लगाओ और आगे बढ़ो? अपने फोन को बार-बार देखने की बज़ाय, वीर जारा के वीर की तरह इंतज़ार करना क्या सही है! या फ़िर तुम्हें लंबे समय तक किसी की याद में खोने वाला रोमांस पसंद हैं। वाह वाह…

समय बदल गया है - इसलिए हर तरह से इसके लिए तैयार रहो। आज़ादी को गले लगाओ और रोमांस के लिए भी तैयार रहो। अगर चीजें काम करती हैं - ठीक है। यदि नहीं, तो भी ठीक है। अपने को घर में बंद करके मत रखो, बाहर निकलो और मजे करो। कौन जानता है कि तुम्हारी बगल वाली सीट पर बैठा लड़का या लड़की असल में बहुत प्यारा हो या यह भी हो सकता है उससे आपको प्यार हो जाए। हो तो भी अच्छा है और ना हो तो भी

गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं।

यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।

 


 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>