Auntyji Love Matters
Love Matters

क्या ऑफिस में उस लड़के को बता दूँ?

द्वारा Auntyji अक्टूबर 23, 11:16 पूर्वान्ह
आंटी जी मैं अपने ऑफिस में एक लड़के से शायद प्यार करती हूँ जो कुछ महीनों के लिए विदेश जा रहा हैI क्या उसके जाने से पहले मैं उसको अपनी भावनाओं के बारे में बता दूँ? लूसी (22), मुंबई

आंटी जी कहती हैं...ओह्ह मेरी लाडो, फ्लाइट किसको पकड़नी है, उसने या तूने? अच्छा सुन...

सौ बात की एक बात

यह तो बड़ा पेचीदा मामला है I सबसे पहले तो बेटी यह जान ले कि प्यार में शायद कुछ नहीं होता, या तो आप प्यार करते हो या नहींI

एक बार फ़िर सोच लेI क्या तुझे वो बस अच्छा लगता है या फ़िर यही है वो जिसे देखकर तेरे दिल में घंटिया बजनी शुरू हो जाती हैं और तू बस उसी के बारे में सोचती रहती हैI क्या जो तू उसके बारे में सोचती है उसे प्यार कहा जा सकता है? वैसे तेरी यह जो प्यार की पींगे हैं इन पर ब्रेक भी लगाई जा सकती हैI यह सब दिमाग का खेल है, ना कि दिल का, हैं ना? तुझे क्या लगता है?

ऑफिस में नया लड़का

तो चलो जी तेरी प्यार की पतंग को कन्नी मिल गयी है और अब वो पूरे आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार हैI यह इसलिए हुआ क्यूंकि तुम दोनों ने काफ़ी समय साथ गुज़ारा और तुझे एकदम से एहसास हुआ कि "यार यह लड़का तो बड़ा कूल है, कितना मज़ा आता है इसके साथ"! वो हमेशा ऑफिस आता जाता रहा और पहले कभी तेरी नज़र उस पर नहीं पड़ी, कितनी कमाल की बात है?

एक दिन वो तेरी टीम में था और तुझे उसका साथ बहुत अच्छा लगाI तुम दोनों की पसंद-नापसंद भी एक ही थीI काम में भी मज़ा आने लगा था और इससे पहले तुझे पता चलता तू ऑफिस में पहले से ज़्यादा समय बिता रही थी, घर से जल्दी निकलना और देर तक ऑफिस में रहना, क्यूँ लूसी सही है ना?

काम पर नज़र 

प्यार एक बड़ी अच्छी बात है लूसी, लेकिन मेरी बात पर गौर करना! कभी-कभी हम नज़दीकियों को प्यार मान लेते हैंI हो सकता है कि उसके लिए तू सिर्फ एक सहकर्मी हो और वो तेरे साथ इसलिए हंसी-मज़ाक कर रहा हो क्यूंकि वो चाहता हो कि यह प्रोजेक्ट समय पर और अच्छी त्तरह से पूरा होI शायद तेरी जगह कोई और भी होता तो वो उसका भी इतने ही अच्छे से ख्याल रखता क्यूंकि वो जानता है कि लोग तभी अच्छा काम करते हैं जब वो खुश रहते हैंI

क्या तूने यह सोचा है कि वो सारा हंसी-मज़ाक सिर्फ इसलिए था कि काम में कोई कमी ना आये? मैं यह नहीं कह रही हूँ कि उसने तेरे साथ किसी तरह का कोई धोखा किया है, बस उसका ध्यान पूरी तरह अपने काम और प्रोजेक्ट की ओर थाI तेरा भी था, लेकिन तेरा थोड़ा सा ध्यान उसकी तरफ भी थाI

सही समय

लूसी क्या तुझे लगता है कि यह सही समय है? क्यों ना ऐसा करें कि जब वो चला जाए तो तब यह जानने कि कोशिश की जाये कि क्या अब भी तुम दोनों के बीच सब कुछ वैसा ही हैI क्यूंकि अब वो प्रोजेक्ट ख़त्म हो गया है तो शायद अब तुम दोनों काम के अलावा भी बात कर पाओगे और तू भी उसे बेहतर तरीके से समझ पाएगीI

उसके जाने के बाद तू भी यह जान पाएगी कि इन दूरियों से कही तुम्हारे दिलों में भी तो फासले नहीं आ गए? क्या तुझे अभी भी वो उतना ही अच्छा लगता है? क्या वो अभी भी तुझे उतना ही मिस करता है? 'रोमांस' अभी भी बरकरार है या ख़त्म हो गया?

शायद इससे तुम दोनों और करीब आ जाओI जल्दी किस बात की है? क्या तुझे लगता है कि उसे कोई और मिल जायेगा या वो किसी और को पसंद करने लगेगा? पर क्या वो अच्छा नहीं होगा लूसी? उससे तो चीज़ें आसान ही हो जाएंगीI

अभी तो बहुत कुछ सोचना हैI तू अभी मस्त रह और जितना हो सकता है उतना उसके साथ मज़ा कर, अभी तो फ्लाइट उड़ने में बड़ा टाइम है!

क्या लूसी को उसे बता देना चाहिए? अपने विचार और कहानियां हमें फेसबुक के द्वारा या नीचे टिप्पणी करके बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>