thinking sexy
Shutterstock/India Picture

कैसे पता चलेगा आप सेक्सी हैं?

द्वारा Sarah Moses नवंबर 7, 04:05 बजे
अगर आपको लगता है कि औरों की नज़र में आप सेक्सी हैं तो यह एहसास आपको कामोत्तेजना से सरोबार कर सकता है, खासकर महिलाओं कोI ऐसा कहना एक रिसर्च काI अब इसमें कितना सच है कितना झूठ यह तो आप ही बता सकते हैंI

आप शाम की डेट के लिए तैयार हो रहीं हैंI आज आपने अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनी हैं, बाल भी बेहद ख़ूबसूरती से बनाये हैंI मेकअप के उपरान्त तो आप को पता चल चुका है कि आज तो आप बिजलियाँ गिरा रहीं हैंI जब आप रेस्तरां में पहुँचती हैं तो आपका साथी वहां पहले से मौजूद है और आपके वहां कदम रखते ही आपको एहसास हो जता है कि उसकी नज़र आप पर से हट नहीं पा रही हैंI आप अपने आपसे कहती हैं 'आज तो यह मुझ पर बिलकुल लट्टू हो गया है', और यह ख्याल आते ही आपके मन में कामुकता हिलोरें लेने लगती हैI

 

कामना की वस्तु

शोधकर्ता मानते हैं कि यौन आकर्षण देखने वाले की आँखों में होता है और इस एहसास को उन्होंने ऑब्जेक्ट ऑफ़ डिज़ायर सेल्फ-कॉशियसनेस (ODSC) का नाम दिया है, अर्थात यह पता होना कि आप दूसरों को आकर्षक लग रहे हैंI लैंगिक विशेषज्ञ डॉ टोनी बोगार्ट ने लव मैटर्स को बताया कि जब कोई आपकी और देखता है, निहारता है या फ़िर आपकी प्रशंसा कर रहा होता है तो उनके हावभाव से आपके अंदर यह धारणा बन सकती है कि आप उनके लिए कामना की वस्तु हैंI

 

इस रिसर्च में डॉ बोगार्ट का साथ डॉ लोरी ब्रोट्टो ने दिया था और शोध के दौरान उन दोनों को लगा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए ओ.डी.एस.सी ज़्यादा मायने रखती हैI सच क्या है यह जानने के लिए उन्होंने लगभग 200 महिलाओं और पुरुषों से उनकी यौन कल्पनाओं के बारे में पूछाI आपकी कल्पनाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेक्स के सन्दर्भ में आप मन ही मन क्या चाह रखते हैंI मतलब यह कि अगर आप कल्पना करते हैं कि आप एक से अधिक साथी के साथ सेक्स कर रहे हैं तो शायद आप असल ज़िंदगी में भी यही चाहते हैंI

 

सेक्सी परिस्थितियां

सहभागियों को एक प्रश्नावली भरने को कहा गया जिनमें उन्हें यह बताना था कि अलग-अलग परिस्थितियों में वो कितने कामोत्तेजक होंगेI अब कुछ लोग कहें कि मेरे साथी का यह कहना कि मुझे देखते ही वो उत्तेजित हो जाता है, मुझे भी उत्तेजित करता है तो शोधकर्ताओं को यह पता चल जाता कि यह लोग अपने अंदर मौजूद यौन आकर्षण  के बारे में सचेत हैंI

 

अब बारी थी किसी उत्तेजित करने वाले दृश्य के बारे में कुछ पंक्तियाँ पढ़ने की, जैसे किसी एक रात के रिश्ते का वर्णन या घूमने के लिए किसी रूमानी जगह जानाI उन्हें एक वाक्य दिया गया जिसे उन्हें पूरा करना थाI वो वाक्य था "मैं इस बात से बेहद उत्तेजित होता/होती हूँ.." और उन्हें यह वाक्य पूरा करने के लिए दो विकल्प दिए गए जो यह थे: पहला - "कि मेरे शरीर को देखकर मेरा साथी कितना उत्तेजित हो जाता/जाती है"I दूसरा विकल्प - "जब मेरा ध्यान इस बात पर जाता है कि मेरे अंदर मेरे साथी के लिए कितनी लालसा है"I

अन्त्ततः सहभागियों को उनकी किसी यौन कल्पना के बारे में विस्तृत वर्णन करने को कहा गयाI

महिलाओं को क्या उत्तेजित करता है

परिणामों से वही बात सामने आई या और स्पष्ट हो गयी जिसके बारे में शोधकर्ताओं को पहले से ही अंदाज़ा था, कि यह एहसास कि कोई आपको सेक्सी समझ रहा है, पुरषों की तुलना में औरतों को अधित उत्तेजित करता हैI तीनो ही परीक्षणों से यह साफ़ था औरतें अपने यौन आकर्षण और शारीरिक ख़ूबसूरती के प्रति जितनी अधिक जागरूक होंगी, यह बात उन्हें उतनी ही उत्तेजित करेगीI यह बात सिर्फ़ उन्ही महिलाओं तक सीमित नहीं थी जो यह मानती थी कि वो सुन्दर है बल्कि शोध से पता चला कि जो महिलाएं अपने आपको सुन्दर और सेक्सी नहीं समझती वो भी इस एहसास से उत्तेजित होती हैं कि कोई उन्हें सेक्सी समझता हैI

 

यह पता चलना कि आपके अंदर यौन आकर्षण है महिलाओं को उत्तेजित क्यों करता है? इसका एक कारण है कि काम वासना और कामोत्तेजना को देखने का नज़रिया, महिलाओं और पुरुषों में अलग होता हैI महिलाओं के लिए यह प्रतिक्रियाशील होता हैI इसका मतलब यह है कि उनका उत्तेजित होना किसी यौनिक क्रिया की प्रतिक्रया स्वरुप होता है, जैसे फोरेप्ले या किसी का उन्हें ऊपर से नीचे तक निहारनाI दूसरी तरफ़ पुरुष कभी भी उत्तेजित हो सकते हैं और झट से सेक्स के लिए तैयार हो सकते हैंI

 

सेक्सी दिखने का दबाव

लेकिन इस का एक और कारण भी हो सकता है, ऐसा मानना है डॉ बोगार्ट काI जिस तरह से आजकल मीडिया में सेक्सी मुद्राओं में खड़ी/बैठी/लेटी महिलाओं की अनगिनत तसवीरें दिखाई जाती हैं उससे महिलाओं के मन में यह बात घर कर सकती है कि उनकी कामुकता इस बात पर निर्भर करती है कि और लोग उनके बारे में क्या सोचते हैंI शायद इसीलिए जब कोई उन्हें यह एहसास दिलाता है कि वो आकर्षक दिख रही हैं वो उत्तेजित हो जाती हैंI लेकिन इसका एक नकारात्मक पहलु यह भी है कि विज्ञापनों और सोशल मीडिया में प्रकट उस "आदर्श सेक्सी छवि" को पाने का लालच महिलाओं को तनावग्रस्त भी कर सकता हैI

यहां यह ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है कि महिलाओं का उत्तेजित होना इस पर भी निर्भर करता है कि बात किस सन्दर्भ में कही जा रही है और उस समय की परिस्थिति क्या हैI जब एक महिला किसी ऐसे लड़के के साथ हो जिसे वो पसंद करती हो तो उस समय उसके द्वारा कही गयी उसके शरीर से सम्बंधित टिप्पणियों को सुनकर वो उत्तेजित हो सकती है लेकिन अगर कोई राह चलता लड़का यह सोचे कि वो एक महिला के शरीर पर टिपण्णी करेगा और इससे वो उस पर लट्टू हो जाएगी तो जनाब आपको यह बता दें कि उस महिला के लिए वो घृणास्पद और और अपमानजनक होगाI उसकी नज़र में यह यौन उत्पीड़न से कम नहीं होगा तो ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता हैI

 

सेक्सीपन: शरीर तक सीमित?

अगर आप एक रिश्ते में हैं और आपके साथी की आँखों में अपने लिए लालसा देखकर आप उत्तेजित होते हैं तो यह एक अच्छी बात है - लेकिन तभी जब सिर्फ़ इसी बात की वजह से आप उत्तेजित नहीं होतेI डॉ बोगार्ट कहते हैं कि लालसा होना अच्छी बात है लेकिन इसका आधार सिर्फ़ आपका शरीर नहीं होना चाहिएI आपके साथी का आकर्षण और आपके रिश्ते में मौजूद अच्छी बातें भी एक अच्छे सेक्स जीवन और उत्तेजना के लिए महत्त्वपूर्ण हैंI

सन्दर्भ :

  • जेंडर डिफरेंसेस इन ऑब्जेक्ट ऑफ़ डिजायर सेल्फ-कॉन्शिअसनेस सेक्शुअल फैंटसीजI आर्च सेक्स बहाव. (2015) 44(8):2299-310.
  • डॉ टोनी बोगार्ट के साथ साक्षात्कार

जानना चाहेंगे कि आप को क्या उत्तेजित कर सकता है? अभी रुख करें हमारे चर्चा मंच काI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>