Love Matters Auntyji
Love Matters

मैं बार बार सेक्स कर के बोर हो गयी हूँ!

द्वारा Auntyji जुलाई 7, 12:37 पूर्वान्ह
आंटी जी मैं 19 साल की उम्र से अपने बॉयफ्रेंड और एक लड़की के साथ सेक्स कर रही हूँ। मुझे लगता है कि कुछ ज़्यादा ही हो गया है और अब मैं अपने भविष्य को लेकर परेशान हूँ। प्लीज़ मेरी मदद कीजिये! गार्गी (26), गोआ

आंटी जी कहती हैं.... हाहाहाहाहा पुत्तर, मैंनु नी पता था कि सेक्स की भी कोई लिमिट होती है। आज पहली बार सुन रही हूँ कि 'आंटी जी मेंरा सेक्स का घड़ा भर चूका है'!

थोड़े दिन की बात है

देख बेटा, हो सकता है कि ज़्यादा सेक्स करने से सेक्स को लेकर तेरा रोमांच कम हो गया हो और तू बस इससे बोर हो गयी हो। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह किसी तरह की बीमारी है या इसमें कुछ असामन्य है  इसके लिए इतना परेशान होने की ज़रुरत नहीं है। यह समय के साथ ठीक हो जायेगा।

हाँ अगर कुछ ऐसा होता कि तेरी ज़िन्दगी में इतना सेक्स हो रहा होता कि उससे रोज़मर्रा का जीवन अस्तव्यस्त हो रहा होता और तुझे सामान्य ज़िंदगी जीने में किसी तरह की परेशानी हो रही होती तो शायद मैं तुझे कहती कि थोड़े दिन सेक्स से ब्रेक ले ले। लेकिन अगर ऐसा कुछ नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है। हो सकता है कि तू सेक्स से बोर हो गयी हो लेकिन ऐसा नहीं है कि तूने ज़रुरत से ज़्यादा सेक्स कर लिया है, क्योंकि ऐसा कुछ नही होता।

बाकी सब तो ठीक है ना?

तो गार्गी, तेरी ज़िंदगी में और क्या चल रहा है? क्या तू अपने साथी और उसके साथ बिताये समय से खुश है?क्या तुम दोनों के बीच अभी भी रोमांच बरकरार है? क्या तेरा और काम करने का मन करता है? क्या तू अपने भविष्य, अपने सपनों के बारे में अभी भी सोचती है? क्या तू वो सब कर रही है जिसे करने में तुझे मज़ा आता है? असल में मैं तुझे यह समझाना चाह रही हूँ कि अगर तेरी ज़िंदगी नीरस हो गयी है तो उससे सेक्स भी बेकार लगने लग जाता है।

लोगों के मन में जो सबसे बड़ी गलत धारणा है वो यह कि सेक्स से सब ठीक हो जायेगा। जबकि ऐसा बहुत कम होता है।

सेक्स को ख़ुशी और सफलता का एकमात्र कारण नहीं माना जा सकता

गार्गी यह तुझे खुद सोचना पड़ेगा कि तेरी ज़िंदगी कैसी चल रही है। अपनी ज़िंदगी में फ़िर से रंग भर और हो सकता है कि शायद सेक्स भी दोबारा हसीन लगने लगे। होगा या नहीं, यह इस समय इतना महत्त्वपूर्ण नहीं है। ना भी हो, तो क्या? क्योंकि अगर तू लंबे समय तक भी सेक्स से दूर रहती है तो भी इसका यह मतलब नहीं कि तेरी ज़िंदगी में सेक्स का कोटा भर चूका है और अब तू दोबारा कभी सेक्स नहीं कर पाएगी।

सेक्स के बिना ज़िन्दगी

सिर्फ़ इसलिए कि तेरी शुरुआत जल्दी हो गयी थी, इसका यह मतलब नहीं कि अंत भी जल्दी हो जायेगा। ना ही इसका यह मतलब है कि अब तेरे पास एक बूढ़ी आंटी की तरह घर के किसी कोने में बैठ पर अपनी बिल्ली को दूध पिलाने, घर के जाले साफ़ करने के अलावा कोई काम नहीं बचेगाI

आने वाले समय पर ध्यान दे

क्या पता कि आगे क्या और कौन तेरा इंतज़ार कर रहा है? हो सकता है एक नया साथी मिल जाए, या फ़िर एक नया नज़रिया। क्या पता तेरे मन में एक नया सपने का जन्म हो जिसको पूरा करने में तू पूरे जूनून से लग जाए। या फ़िर क्या पता ब्राज़ील के किसी शहर में तेरी नौकरी लग जाए। सोच के देखा जाए तो इससे सेक्सी भला क्या होगा?

गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आप सेक्स से बोर हो गए हैं या उसका ख्याल भी आपके मन में नहीं आता? अपने सवाल हमसे हमारे फोरम जस्ट पूछो या फेसबुक पर पूछ सकते हैं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>