विश्वभर में जोड़े कितनी बार सेक्स करते हैं? क्या इसका गर्भनिरोधक के इस्तेमाल से कोई सम्बन्ध है? यही सवाल था जिसका जवाब खोजने निकली अमरीकी शोधकर्ताओं की एक टीमI
इस टीम के पास विश्वभर की करीब 2,10,000 महिलाओं के बारे में जानकारी थी जो कम या मध्यम आय वाले देशों में रहती थीI ये महिलाएं या तो शादीशुदा थी या फ़िर अपने साथी के साथ रहती थीI वैसे तो शोधकर्ताओें ने इन महिलाओं से कई सवाल पूछें लेकिन उनका ध्यान मुख्यतः दो ही बातों पर केंद्रित थाI वो यह कि क्या इन महिलाओं ने पिछले चार हफ़्तों में सेक्स किया है और क्या वो गर्भनिरोधक इस्तेमाल करती हैंI
इन सवालों के जवाब मिलने के बाद शोधकर्ता इस बात के आकलन में लग गए कि क्या सेक्स करने और गर्भनिरोधक के इस्तेमाल में कोई सम्बन्ध है या नहींI
गर्भधारण के डर से छुट्टी
शोधकर्ताओं ने जाना कि जो महिलाएं गर्भ निरोध इस्तेमाल कर रही थी वो अपने साथी के साथ सामान्य से तीन गुना ज़्यादा सेक्स करती थीI जो महिलाएं गर्भनिरोधक इस्तेमाल कर रही थी उनमें से नब्बे प्रतिशत ने पिछले चार हफ़्तों में सेक्स किया थाI जबकि जो महिलाएं किसी प्रकार की सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं कर रही थी उनमें से केवल 72 प्रतिशत ने ही पिछले 1 महीने में सेक्स किया थाI
तो मतलब साफ़ हैI अगर आपको डर है कि आप माँ ना बन जाएँ तो शायद आप सेक्स को टालने लग जाते हैं लेकिन अगर चिंता की कोई बात ना हो तो आप भरपूर सेक्स का आनंद ले सकते हैं!
गर्भनिरोधन के आसान उपाय आसपास उपलब्ध होने का यह मतलब नहीं कि जोड़े उन्हें और ज़्यादा इस्तेमाल करने लग जाएंगेI लेकिन गर्भनिरोधक इस्तेमाल करने का विकल्प मौजूद होने से आपके दिमाग से कम से कम प्रेग्नेंसी की चिंता तो दूर होगीI और आप सेक्स को और बेहतर तरीके से आनंद उठा पाएंगे, कहना है मुख्य शोधकर्ता सुज़ैन बेल्ल काI
विश्वभर के पुरुषों और महिलाओं के सेक्स जीवन के लिए अच्छी खबर
निस्संदेह कुछ महिलाएं इसलिए गर्भनिरोधक इस्तेमाल नहीं करती क्यूंकि वो करना नहीं चाहती ना कि इसलिए कि वो उनके आसपास उपलब्ध नहीं हैI शायद वे हार्मोन्स पर आधारित गर्भनिरोधकों के दुष्प्रभाव से डरती होंI यह भी संभावना हो सकती है कि कुछ महिलाओं की ज़िन्दगी में वैसे ही सेक्स की कमी हो तो उन्हें गर्भनिरोधक इस्तेमाल करने की ज़रुरत ही नहीं पड़ती होI
इस बात की पुष्टि के लिए अभी और रिसर्च की ज़रूरत है तभी इस बात का अंदाजा लग पायेगा कि जो जोड़े गर्भनिरोध इस्तेमाल करते हैं उनके जीवन में सेक्स उसकी वजह से बढ़ता है या नहींI बेल्ल का कहना है कि गर्भनिरोधकों का आसानी से उपलब्ध होना कम से कम विश्वभर के पुरुषों और महिलाओं के सेक्स जीवन के लिए तो अच्छी खबर ही हैI
सन्दर्भ: बेटर एक्सेस टू कंट्रासेप्शन मीन्स मोर सेक्स फॉर मैरिड कपल्स – रिसर्च प्रेसेंटेड एट द इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन फैमिली प्लानिंग इन नुसा दुआ, इंडोनेशियाI