Sex has become an easy target in this country
Pitchayarat Chootai

मेरे 'सरकार' कम से कम बैडरूम को तो बख्श दो

द्वारा Josephine Dias अगस्त 18, 12:37 पूर्वान्ह
हाल ही में, मुम्बई पुलिस ने 40 जोड़ो को एक होटल के कमरों से पकड़ा और उन पर समाज में अश्लीलता फैलाने का इलज़ाम लगा दियाI हमने कुछ लोगों से बात कर के यह जानने की कोशिश की कि क्या उनके लिए यह सही है?

सरासर गलत और अनावश्यक

होटल के कमरों में जाकर लोगों को इस तरह बेइज़्ज़त करना सरासर गलत है और यह नहीं होना चाहिए थाI पुलिस की ज़िम्मेदारी शहर को सुरक्षित रखना है और अच्छा होगा वो अपनी सारी ताक़त उसमें लगाये ना कि लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने मेंI

मिचेल जानसन, 26, एक डिजिटल कंपनी में अकाउंट मैनेजर हैंI

माफ़ी का क्या फ़ायदा?

मैं चाहती हूँ कि वो लोग पुलिस के खिलाफ मानहानि और आई पी सी की गलत धाराएं लगाने के लिए मुक़दमा दायर करेंI लेकिन दुःख की बात यह है कि कोई नहीं करेगाI आखिर पुलिस के हाथों कौन परेशान होना चाहेगा? और इतनी शर्मिंदगी झेलने के बाद माफ़ीनामा किस काम का?

टीना रॉय, 27, बैंक कर्मचारी 

हमारे शयनकक्ष भी सुरक्षित नहीं है

यह बड़े शर्म की बात है कि आज़ादी के 69 साल गुजरने के बाद भी हमें कुछ बुनियादी चीज़ों की भी आज़ादी नहीं हैI पहले सरकार को हम क्या खाते है(गोमांस पर रोक) उससे दिक्कत थी, फ़िर हम अपने खाली समय में क्या करते है वो उन्हें पसंद नहीं आया (पॉर्न पर रोक) अब उन्हें इस बात पर भी परेशानी है कि हम कितना सेक्स करते हैI क्या सार्वजानिक स्थानों पर प्यार के प्रदर्शन की मनाही बहुत नहीं था जो यह लोग अब हमारे बैडरूम में भी घुस आये हैंI

गौरव शर्मा, 21, विद्यार्थी

इसके अलावा भी कई गंभीर मुद्दे हैं

ज़रा सोचिये कि उन माता-पिताओं पर क्या गुज़री होगी जब उनके बच्चों ने फ़ोन किया होगा यह बताने के लिए कि वो एक होटल के कमरे में किसी के साथ थे और उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया हैI उनके लिए तो यह विश्वासघात जैसा ही हैI मैं शादी से पहले सेक्स के खिलाफ हूँ पर ऐसे कई लोग हैं जो मेरी तरह नहीं सोचते हैं और मुझे नहीं लगता किसी को भी उन्हें रोकने का हक़ हैI मुझे खुशी होगी अगर हमारी पुलिस अपना ध्यान ज़्यादा गंभीर मुद्दे जैसे अवैध शराब रैकेट, ट्रैफिक के नियमों का घोर उल्लंघन और हर ओर व्याप्त बाल मज़दूरी की तरफ केंद्रित करेगीI मेरे ख्याल से वो ज़्यादा ज़रूरी है ना कि हमारे मूलभूत अधिकारों को हमसे छीननाI

साजिद खान, 18, विद्यार्थी

सेक्स को बैन करो

हर बात पर सेक्स को ही निशाना बनाया जा रहा है - पोर्न नहीं देख सकते, सामान लिंग वाले लोगों के साथ सेक्स करना अपराध बन जाता है, बिना लोगों के उपहास का पात्र बने अपना लिंग नहीं बदल सकते, शादी से पहले सेक्स नहीं कर सकते, सेक्स सिर्फ प्रजनन के लिए करो मज़े के लिए नहीं

सेक्स हमारी संस्कृति के खिलाफ है और पश्चिमी धरती से आया है (तो खराब ही होगा)I तो फिर कामसूत्र और अजंता में स्थापित कामोत्तेजक मूर्तियों का क्या? वो तो हमारे देश की ही धरोहर हैI हमें तो किसी के साथ सेक्स के अनुमति नहीं है लेकिन हमारी सरकार जब चाहे हमारा रेप कर सकती है (भाषा के लिए माफ़ी चाहूंगी)I ऐसा लगता है कि हमारे देश का भविष्य सेक्सहीन होने वाला हैI देखा जाये तो अच्छा ही है, जिस तरह से हमारे देश की जनसँख्या बड़े जा रही है यहाँ पर सेक्स पर रोक लगनी ही चाहिएI हो सकता है सरकार का असली मक़सद यही होI

तनीषा शर्मा, 22, फैशन ब्लॉगर

(सारे नाम बदल दिए गए हैं)

आपका मुंबई पुलिस की इस कार्यवाही पर क्या कहना है? नीचे टिप्पणी छोड़े या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>