एक दूसरे को प्राथमिकता ना देना
मैं एक खुले रिश्ते में हूं इसलिए मेरी सीमाएं थोड़ी अलग हैं। मुझे लगता है कि अलग-अलग जोड़े या दंपत्ति अपनी अलग-अलग सीमाएं निर्धारित करते हैं। जबकि कुछ जोड़े अपने साथी के विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के साथ दोस्ती रखना बिल्कुल अच्छा नहीं मानते है। वहीं कुछ जोड़े ऐसे भी हैं जो बिना किसी की परवाह किए किसी भी व्यक्ति के साथ सो लेते हैं। मैने अपने आसपास ज्यादातर जोड़ों को ऐसा करते देखा है।
हमने पहले ही फैसला कर लिया था कि हम किसी और के साथ भी यौन संबंध बनाकर अपनी बुनियादी जरूरत पूरी कर सकते हैं, और हम में से एक ने ऐसा करा भीI इस वजह से मैंने अपने रिश्ते में परेशानियां बढ़ते हुए देखा हैI एक दूसरे से झूठ बोलना शायद एक रिश्ते का सबसे हानिकारक पहलु हैI हमारे रिश्ते में औरों के साथ यौन सम्बन्ध बनाने की छूट है लेकिन समस्या तब होगी जब एक साथी किसी तीसरे व्यक्ति को प्राथमिकता देना शुरू कर देगाI हम दोनों एक दूसरे के पूरक हैI हमें हमेशा एक दूसरे का साथ देना है चाहे कुछ भी हो जाएI जिस दिन ये सब होना बंद हो जाएगा, मेरे लिए शायद वो धोखा होगाI
मंदिरा तंवर, 27वर्ष, वकील, मुंबई
यह अस्वीकृति से भी बदतर है
मैं अपनी पढ़ाई के लिए तीन साल पहले अमरीका गया था। उस समय मैं दो सालों से किसी के साथ रिश्ते में था। लेकिन जल्दी ही मुझे पता चल गया कि मेरी प्रेमिका ने मेरे पीछे से अपने टीम मैनेजर के साथ शारीरिक समबन्ध बना लिए हैंI उस वक़्त मुझे लगा कि मुझसे बेवकूफ इंसान पूरी दुनिया में नहीं हो सकताI मुझे उसका पूर्वानुमान होना चाहिए थाI मुझे लगता है किसी को शारीरिक रूप से धोखा देना उसे सीधे अस्वीकार कर देने से भी कहीं ज्यादा कष्टदायक होता हैI यह व्यक्ति के मनोबल को तोड़ देता है। इससे आपके आत्मसम्मान को ठेस लगती हैI मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस अवस्था से निकल गया लेकिन मैंने अपने कई ऐसे दोस्तों को देखा है जो इस वजह से इतने निराश हो गए कि इससे कभी भी उबर नहीं पाए।
मार्क डिसूजा, 32 वर्ष, डीजे, कमिटेड, गोवा
फ्लर्ट करना या चोरी-चोरी किसी को संदेश भेजना
अन्य सभी चीजों की तरह लोगों धोखा देने के तरीको में भी विकास हुआ हैI अब सिर्फ़ अपने रिश्ते के बाहर यौन सम्बन्ध बना लेने को ही धोखा नहीं कहा जा सकता। दुर्भाग्यवश आजकल किसी व्यक्ति के साथ विश्वासघात करने के और भी रास्ते हैं। मेरे लिए किसी और को सन्देश भेजना या फ़्लर्ट करना भी चीटिंग हैI मेरे पूर्व प्रेमी ने मेरे साथ ऐसे ही धोखा किया था। उसे एक लड़की बार बार सन्देश भेजती थी जिसे वो अपनी चचेरी बहन बताता था। कुछ हफ्तों बाद वह अपने फोन को लेकर ज्यादा सजग रहने लगा और पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले मेरे फिंगर प्रिंट को भी उसने हटा दियाI फ़िर वो यह दिखाने की कोशिश करने लगा कि वह काम में बहुत व्यस्त है। उस स्थिति का सबसे घिनौना पहलु यह था कि वो बार बार यही कहता था कि ऐसा कुछ नहीं है और गन्दगी मेरे दिमाग में हैI आखिरकार मुझे उसकी बहन की मदद से सच्चाई का पता चल ही गयाI
डेब्रा मेंडेस, 25 वर्ष, डॉक्टर, सिंगल, मुंबई
यह इस पीढ़ी की समस्या है
धोखाधड़ी आजकल एक आम बात हो गयी हैI मुझे अक्सर प्रतिबद्ध या विवाहित महिलाओं द्वारा ऐसे प्रस्ताव मिलते रहते हैंI मेरे ज्यादातर पुरुष मित्र, जिनमें से कुछ विदेशों में भी है, शादी के कई सालों बाद भी पैसे देकर किसी और के साथ यौन संबंध बनाने को एक आम बात समझते हैंI इनमें से कुछ लोगों का उनकी ऑफिस में काम करने वाली महिला के साथ ही संबंध है, हालांकि यह काफ़ी जोखिम भरा भी है। पैसे देकर यौन संबंध बनाने में मसाज के साथ अन्य अतिरिक्त सेवाएं लेकर लोग खुश हो जाते हैं। मैं ज्यादातर अनौपचारिक रिश्ते में ही रहा हूँ लेकिन मैं कई ऐसी शादीशुदा और पहले से ही रिश्ते में बंधी महिलाओं से मिला जो मेरे साथ सेक्स करना चाहती थी। मुझे यह कभी समझ नहीं आया कि वे ऐसा कैसे कर सकती हैं। इस मामले में मैं खुद को भावनात्मक रूप से काफ़ी कमजोर मानता हूंI जिस लड़की को मैंने प्यार किया था उसने मुझे धोखा दिया तो ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे शरीर का कोई हिस्सा निकाल लिया हो।
लेस्टर कॉटिन्हो, 40 वर्ष, विज्ञापन एक्जेक्यूटिव, सिंगल, मुंबई
रिश्ते में होते हुए भी इनकार करना
मैं एक लड़की को दो सालों से डेट कर रहा थाI कम से कम मुझे तो यही लगता था था कि वो भी मुझसे प्यार करती है तभी मेरे साथ रहना उसे भी अच्छा लगता है, लेकिन मैं गलत था, सही बात मुझसे हमेशा छिपी रह गई। मैं उसके दोस्तों से कभी नहीं मिला था ना ही मैं कभी उसके घर पर गया थाI शुरू में, मुझे इस खेल में मज़ा आ रहा था, जैसे हम अपना छोटा सा रहस्य लोगों से छुपा कर रख रहे हैंI लेकिन धीरे-धीरे मुझे पता चला कि जिस खूबसूरत लड़की के पीछे मैं पागल हूं वह दूसरों से मुझे छिपाकर इसलिए रखती है क्योंकि वह हमारे रिश्ता को लेकर शर्मिंदा थी। इस बात को लेकर हम दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और मैं जल्दी ही समझ गया कि इस रिश्ते को और आगे नहीं बढ़ाया जा सकता इसलिए मैंने उसे छोड़ दियाI मेरे लिए उसने मेरे साथ धोखा किया था। ना तो वह मेरे प्रति ईमानदारी थी ना ही मेरे लिए उसकी भावनाएं सच्ची थीं। इससे मुझे दुख हुआ। मुझे अभी तक यह नहीं मालूम कि उस समय वो किसी और के साथ भी रिश्ते में थी या नहीं क्योंकि उसने मुझे अपने जीवन के किसी भी हिस्से में शामिल नहीं किया था।
जिमी सिंह, 26 वर्ष, बार मालिक, इंगेज्ड, दिल्ली
*नाम बदल दिए गए हैं
तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल किया गया है
आप के अनुसार धोखा देना क्या है? अपने विचार हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स के साथ साझा करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।