Polyamory
Shutterstock/stefanocapra

पॉलीएमोरी: सात मुख्य तथ्य

द्वारा Stephanie Haase अक्टूबर 17, 11:19 पूर्वान्ह
पॉलीएमोरी का मतलब होता है एक से अधिक साथी के साथ रिश्ते होना या ऐसा चाहनाI ऐसे रिश्तों के बारे में और जानना चाहते हैं? पढ़िए इससे जुड़े सात मुख्य तथ्यI
  1. इसका क्या मतलब होता है?
    पॉलीएमोरी की कोई एक परिभाषा नहीं है क्योंकि इसका अर्थ हर किसी के लिए एक समान नहीं होताI पॉलीएमोरी रिश्तों के कई रूप हो सकते हैं और यहाँ यह जानना महत्त्वपूर्ण है कि इसका यह मतलब नहीं है कि किसी के साथ या कहीं भी सेक्स कर लेनाI
    ऐसे रिश्तों में आमतौर पर लोगों के बीच कुछ बेहद स्पष्ट और सख्त नियम होते हैंI ऐसे सम्बन्ध रूमानी और कामुक या दोनों ही हो सकते हैंI इनके स्वछन्द (किसी के भी साथ) और कटिबद्ध (केवल कुछ लोगों के साथ) दोनों ही रूप हो सकते हैंI
    कुछ लोग अपने साथियों को अपनी पसंद के अनुसार प्राथमिक और माध्यमिक का दर्जा भी देते हैं जबकि कुछ को अपने साथियों को ऐसी कोई वरीयता देना अनुचित लगता हैI ऐसा भी ज़रूरी नहीं है कि अगर आप पॉलीएमोरिस्ट हैं तो आपको हमेशा किसी ना किसी रिश्ते में रहना ही हैI यह तो ऐसे रिश्तों में बंधे लोगों पर निर्भर करता है कि वो खुद से और अपने रिश्तों से क्या चाहते हैंI
  2. पॉलीएमोरी, पॉलीगेमी  और खुले रिश्तों में फ़र्क़
    एक से अधिक व्यक्ति से शादी करने को पॉलीगेमी कहते हैंI यह कई देशों में अवैध है और अक्सर यह नियम पुरुषों के लिए ही होता है जिसे पॉलीजिनी भी कहा जाता हैI हालांकि, महिलाएं भी इसे चुन सकती हैंI ऐसा भी ज़रूरी नहीं कि यह हमेशा सहमति से होI
    खुले रिश्ते में होने का मतलब है कि एक कटिबद्ध रिश्ते में रहने के बावजूद और लोगो से रिश्ते बनानाI पॉलीएमोरी और खुले रिश्ते दोनों ही 'सी एन एम्" - कॉन्सेंशुअल नॉन-मोनोगैमी के उदाहरण हैंI  
    चीटिंग को पॉलीएमोरी को नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस स्थिति में आपके साथी को आपके दूसरे  रिश्तों के बारे में कुछ भी पता नहीं होताI  
    चीटिंग और उससे कैसे निबटें, इस बारे में और पढ़े!
  3. पॉलीअमोरिस्ट्स कौन होते हैं?
    पॉलीएमोरी और पॉलीअमोरिस्ट्स पर अभी भी बहुत कम शोध उपलब्ध है, लेकिन इस बारे में कुछ है जो हम जानते हैंI इस बारे में अधिकांश रिसर्च अमेरिका में हुई है और एक अनुमान के अनुसार वहां की आबादी के लगभग पांच प्रतिशत लोग पॉलीअमोरिस्ट्स हैंI ऐसे लोग अक्सर अक्सर अच्छे पढ़े-लिखे होते हैंI
    समलैंगिक, लेस्बियन और द्विलैंगिक लोगों के पॉलीअमोरिस्ट्स होने की संभावना अधिक होती हैI यह आमतौर पर जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं और नए अनुभवों के लिए हमेशा तैयार रहते हैंI
  4. क्या इसमें सहमति की ज़रुरत है?
    पॉलीएमोरी रिश्तों में इससे जुड़े लोगों की आपसी सहमति होना अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैI सभी लोगों को  पता होना चाहिए कि क्या चल रहा है और इसमें सभी की मंज़ूरी होनी चाहिएI स्पष्ट सीमाओं की स्थापना और आपसी समझौते, पॉलीएमोरी रिश्तों का अभिन्न अंग हैI लेकिन इसके लिए ज़रूरी है सभी लोग आपस में खुल कर बातचीत करें, एक दूसरे पर विश्वास करें और एक दूसरे की इज़्ज़त करेंI
  5. मान्यताएं और ईमानदारी
    हम में से कई लोगों को लगता है कि पॉलीअमोरिस्ट्स सेक्स के दीवाने होते हैं जो चयन नहीं कर सकतेI जबकि ऐसे रिश्तों में मान्यताओं का बेहद महत्त्व हैI उदाहरण के तौर पर अपने साथी को यह बताना कि आप किसके साथ थे और क्या कर रहे थेI और यह भी कि आप उनके साथ क्यों है और क्या कर रहे हैंI इसके अलावा अपने माता-पिता को भी अपने रिश्तों के बारे में सहज करना आपकी  ज़िम्मेदारी हैI पॉलीअमोरिस्ट्स को इस बात पर पूरा विश्वास होता है कि आप एक बार में एक से अधिक व्यक्ति के साथ पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी और अखंडता के साथ रिश्ता कायम रख सकते हैंI
  6. पॉलीअमोरिस्ट्स जोड़ो के बीच ईर्ष्या
    'क्या तुम्हे जलन नहीं होती?' शायद यह सवाल ऐसे रिश्तों में बंधे लोगों से सबसे ज़्यादा पूछा जाता हैI और इसका जवाब है, निस्संदेह होती हैं लेकिन यह इस पर निर्भर करता है आप इसे कैसे संभालना चाहते हैंI  
    मनोवैज्ञानिक जरने होम्स, जिन्होंने 5000 पॉलीएमोरोस व्यक्तियों के ऊपर अध्ययन किया है, कहती हैं "ऐसा होने पर वे यह जानने की पूरी कोशिश करेंगे कि यह भावना कहाँ से उत्पन्न हो रही हैI बजाय इसके कि वो उन्हें ऐसा करने के लिए दोष दें, वो यह सुनिश्चित करेंगे कि इस मुद्दे को अपने साथी के साथ मिलकर सुलझाए"।
    इसके अलावा, पॉलीअमोरिस्ट्स अपने साथी के और साथियों को अपनी ज़िन्दगी के एक बहुमूल्य अंग की तरह देखते हैं ना कि अपने रिश्ते के लिए एक खतरे की घंटी की तरहI
  7. सुरक्षा और संतुष्टी
    कुछ लोगों को लगता है कि पॉलीएमोरोस रिश्तों में प्यार और भरोसा नहीं होताI लेकिन जो लोग इन रिश्तों में हैं उनके अनुसार ना सिर्फ़ इन रिश्तों में बेहद प्यार और भरोसा होता है बल्कि सेक्स भी बेहद शानदार और संतोषजनक होता हैI
    हाल ही में किये गए एक अध्ययन में पॉलीअमोरिस्ट्स और रिश्तों में धोखा देने वाले लोगों में तुलना की गयी और यह पाया गया कि पॉलीअमोरिस्ट्स कंडोम का इस्तेमाल ज़्यादा करते हैंI यही वजह है कि ऐसे रिश्तों में यौन संक्रमण का ख़तरा कम होता हैI
    स्त्रोत:http://www.scientificamerican.com/article/new-sexual-revolution-polyamory/

क्या आप कभी भी ऐसे रिश्ते में रहे हैं, या रहना चाहते हैं? अपने विचार हमें कमेंट करके बताएं या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कृपया हमारे फोरम जस्ट पूछो में उसे पूछेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>