तो क्या बदला है लव मैटर्स में? अब चीज़ों को ढूंढना हुआ पहले से कहीं आसान और सब कुछ आपकी उँगलियों के एक इशारे परI
हमारी पुरानी साइट पर, बहुत सारी उपयोगी जानकारी छिपी रह जाती थीI हमें लगा, यह तो आप लोगों के लिए सरासर नाइंसाफी हैI वैसे भी हमें अपनी बातें बेबाक और खुल कर कहने की आदत हैI तो बस, ले आये हैं हम वो सैकड़ो छिपे हुए पृष्ठ,और भी बहुत कुछ आप सब के सामने, हमारे होम पेज परI
मुख्य तथ्य
लव मैटर्स अभी भी दिल और बेडरूम से जुड़े मामलों के बारे में बेबाक तथ्यों और प्रेरणादायक कहानियों का एक मसालेदार मिश्रण है। हमारी नवीनतम कहानियां अब भी होमपेज पर हैं, लेकिन नयी वेबसाइट में आप पाएंगे कि हमने शीर्ष तथ्यों का चयन कर, उन्हें भी आपके सामने रखा है।
सामान्य फीचर्स
अब आप नीचे स्क्रोल करके हमारी नियमित जानकारी के अलावा, बहुत सी और भी जानकारी का लुत्फ़ भी उठा सकेंगे - फ़िर चाहे वो हो आंटी जी अक्खड़ सलाह, अंतरंग से अंतरंग विषयों के बारे में वास्तविक जीवन की निजी कहानियां या फ़िर हो सेक्स और विज्ञान से सम्बंधित नवीनतम रिसर्चI इसके अलावा हैं, सेक्स से जुड़े ढेर सारे नए तथ्य और आपके रिश्तों के लिए सुझावI
नया मेनू
नई साइट पर हमने मेनू को बहुत सरल बना दिया है, इसलिए जिस विषय को आप ढूंढ रहे हैं उसे ढूंढना हो गया है बेहद आसान। किसी आइटम पर क्लिक करें, और आपको सब कुछ सामने ही नज़र आ जायेगा, बिना कहीं और जाएI
हमारे उपभोक्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया
तो कैसे पहुंचे हम यहाँ तक? ऐसा नहीं है कि एक दिन हमें लगा कुछ बदलना चाहिए और हमने एक-दो लोगों से पूछा और यह निर्णय ले डाला क्यूंकि ना तो यह सेक्स के बारे उपयुक्त जानकारी पाने का सही तरीका है और ना ही वेबसाइट डिजाइन के बारे में जानने काI हमने एक अध्ययन के ज़रिये लव मैटर्स के कई सारे उपभोक्ताओं से हमारी वेबसाइट के बारे में उनके विचार जानेंI उसके बाद हमारे विशेषज्ञों ने आप लोगों के द्वारा दिए गए सारे फीडबैक को ध्यान में रखकर अभी तक की सर्वश्रेष्ठ लव मैटर्स की वेबसाइट को तैयार कियाI
लुत्फ़ उठाइये!
जब आप एक नए घर में जाते हैं, तो शुरुआत में चीजें इधर-उधर हो सकती हैं, क्यूंकि हम अभी भी इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन हमें खुशी होगी अगर आप हमारे इस नए घर को अपना ही घर समझेंगे और इसे और बेहत बनाने में हमें अपना सहयोग देंगेI उम्मीद है कि लवमैटर्स का नया घर आप सभी को पसंद आएगा!