Auntyji Love Matters
Love Matters

मेरे माता-पिता मेरे पसंद किये हुए हर लड़के से नफरत करते हैं

द्वारा Auntyji दिसंबर 16, 10:41 पूर्वान्ह
आंटी जी, मैं बड़ी मुश्किल में हूँI उन्हें मेरा किसी भी लड़के को डेट करना पसंद नहीं है जिससे हमारे बीच लड़ाईयां होती हैंI मैं तंग आ गई हूँI प्लीज़ मेरी मदद कीजिये! सिल्की (22), गाज़ियाबाद

आंटी जी कहती हैं... बेटा सिल्की माफ़ करना लेकिन अपनी हंसी रोक नहीं पा रहीं हूँI तू इस बात से परेशान है कि तेरे माता-पिता को कोई लड़का नहीं पसंद आता? बेटा यह तो बड़ी मज़ेदार और प्यारी बात हैI लेकिन इससे पहले तू मुझसे नाराज़ हो जाये, मैं तेरे लिए और तेरी जैसी और प्यारी-प्यारी लड़कियों को कुछ सुझाव देना चाहती हूँI

संदेह के बादल 

बेटा सबसे पहले तो उन तीन लड़को के नाम लिखो जो तुझे बेहद पसंद थेI उनकी खूबियों की सूची बनाओI फ़िर इस बात पर गौर करो कि तुम लोग आखिर क्यूँ अलग हुए? क्या वो इस वजह से हुआ कि उन्होंने तुझे दुःख पहुँचाया? या फ़िर इसलिए कि तूने अपना मन बदल लिया? सोचो बेटा सोचोI

इतना ही अच्छा आदमी था तो ब्रेकअप क्यूँ हुआ? मैं तेरी इस बात से बिलकुल सहमत हूँ कि लगातार हो रही आलोचना से ना सिर्फ़ दिमाग खराब होता है बल्कि संदेह भी उत्पन्न होता हैI बेकार में शक़ पैदा हो जाता है, खासकर तब जब आपके मन में पहले से उस रिश्ते को लेकर हिचकिचाहट होI ओह्ह, कहीं ऐसा तो नहीं कि तू पहले से ही रिश्ता तोडना चाहती हो और रही सही कसर उनकी नापसंदगी ने पूरी कर दी होI

दोनों अलग पाले में

सोच अगर ऐसा हो जाये कि कोई लड़का उनमे से एक को पसंद आ जाये और एक को नहीं, कितना मज़ा आएगा! उनमे से एक कुछ ऐसा कहेगा "हाँ वो तो ठीक है लेकिन......."I देख पुत्तर असली बात यह है कि उन्हें कभी कोई लड़का पसंद नहीं आएगा क्यूंकि उसका मतलब यह होगा कि तू भी उनसे एक कदम दूर हो रही हैI

उन्हें लगता है कि वो लोग तेरी नज़र में कम महत्त्वपूर्ण हो जायेंगेI मुझे नहीं लगता है कि उन्हें यह बात पता होगी कि तेरी नज़र में उनकी जगह कोई नहीं ले सकताI शायद इसीलिए वो अनजाने में सब बर्बाद करने में तुले हैंI

इसका दूसरा पहलु यह है बेटा कि हमारे माँ-बाप को हमेशा यही लगता है कि उनकी राजकुमारी के लिए कोई भी लड़का सही नहीं हो सकताI और यह बात सभी माँ-बाप पर लागू होती है, मेरे भीI मेरे पिता तेरे अंकल को निकम्मा समझते थे, "जो आदमी शर्ट, पैंट के बाहर पहनता है वो तेरा ख्याल कैसे रखेगा? अब बता, यह भी कोई बात हुई? लेकिन सच यह है कि यह लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्यूंकि वो हमसे बहुत प्यार करते हैं और हमें खोना नहीं चाहतेI

बात करो

बेटा अब समय आ गया है जब तुझे उनसे बात करनी चाहिए और बता देना चाहिए "मैं अब बड़ी हो गयी हूँ और मुझे अपनी गलतियों से सीख लेने दीजियेI मुझे आप दोनों का मार्ग-दर्शन और साथ चाहिए लेकिन हर बात पर टोका-टाकी से मेरे आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को ठेस पहुँचती हैI क्या आप चाहते हैं कि मैं एक ऐसी लड़की बन जाऊं जो अपने फैसले खुद लेने में असमर्थ हो?"

बस बेटा इतना हीI उनसे प्यार से बात करना क्यूंकि हो सकता है कि वो भी उतने ही परेशान हो जितना कि तू हैI पहले समझ लेना कि वो क्या कहना चाहते हैं, उससे तुझे ही फायदा होगाI अगर नहीं भी होता तो उन्हें थोड़ा और समय देना और दोबारा बात करनाI और अगर फ़िर भी ना माने तो, समझ लेना कि तू पीकू है और तेरे माता-पिता खडूस बिग बी?!

क्या आपके माता-पिता ने आपके रिश्तों को अस्वीकार किया है? अपने अनुभव नीचे टिप्पणी करके या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>