auntyji Love Matters
Love Matters

अपने साथी को कैसे बताऊँ कि उसकी हरकतें मेरे लिए दम घोंटू हैं?

द्वारा Auntyji सितम्बर 3, 09:08 बजे
नमस्ते आंटी जी, मेरा साथी चाहता है कि मैं हर समय अपने हाव-भाव से उसे जताती रहूं कि मैं उसे कितना प्यार करती हूँI क्या ऐसा करना सच मैं ज़रूरी है? गीत, 23, इंदौरI

आंटी जी कहती हैं... हेलो पुत्तर! कितना प्यारा नाम है तेरा - मैं समझ सकती हूँ कि तुझ पर क्या बीत रही होगीI

सबका तरीका अलग

बेटा कुछ लोग होते हैं जिन्हें प्यार का विश्वास दिलाने के लिए हमें कदम-कदम पर सबूत देने पड़ते हैंI चलो मान लेते हैं कि हम उन्हें खुश करने के लिए यह सब ऊपरी दिखावा कर भी लें, लेकिन अगर मन ही मन आप उनसे कुड़ रहे हैं तो ऐसे बनावटी प्यार का क्या फ़ायदा? कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने प्यार का इज़हार ढंग से नहीं कर पाते लेकिन अपने साथी को मन ही मन बेहद पसंद करते हैंI तो मतलब यह कि हर व्यक्ति का प्यार करने का तरीका अलग है, इसका कोई एक फॉर्मूला नहीं हैI

प्यार दिखाने के तरीके अलग

चल अब इस बात पर चर्चा करते हैं कि तेरा साथी असल में चाहता क्या हैI क्या वो सच में तुझे ऐसा करने के लिए बार-बार बोलता है? एक बात समझ ले पुत्तरI हर किसी का प्यार दिखाने का और उस तरीके को समझने का तरीका अलग होता हैI कुछ लोगों को पसंद होता है कि हर समय अपने साथी के साथ रहे, उनका हाथ पकड़ कर सड़क पार करवाएं, हमेशा अपने साथी की मनपसंद चीज़ें उन्हें भेंट करते रहें और समय-समय पर फूल देकर उन्हें जताते रहें कि वे उनके लिए कितने प्रिय हैंI वहीँ प्रेमियों की एक श्रेणी उन लोगों की भी है जो हमेशा अपने साथी के साथ चिपके नहीं रहते लेकिन फ़िर भी अपने साथी से उतना ही प्यार करते हैं जितना कि पहली श्रेणी वाले प्रेमी करते होंगेI

बात करो, बात सुनो

पुत्तर जी यहाँ सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आपका साथी आपसे क्या उम्मीद रखता है? अगर उन्हें पसंद है कि आप संकेतों और इशारों की मदद से अपना प्यार दिखाते रहे लेकिन आपकी सोच इसके बिलकुल उलट है तो यहाँ एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो सकती हैI यहाँ आप दोनों को एक दूसरे से बात करने की ज़रुरत हैI शायद आपको एक 'क्या करें और क्या ना करें' वाली सूची भी बनानी पड़ेI अपने साथी को बताएं कि अपना प्यार दिखाने के लिए आप क्या-क्या संकेत देते हैंI याद रखें कि यह बात उदाहरण देकर समझानी है और यह पंक्ति 'बेबी मैं यहीं तो हूँ तुम्हारे साथ, इतना घबराने की क्या ज़रुरत है' निश्चित रूप से उनमे से एक उदाहरण नहीं है!'

बेटा एक बार अपने साथी से भी पूछ लेना कि वो क्या चाहते हैं और उन्हें क्या अच्छा लगता हैI एक बार जब तुम दोनों के बीच में यह सारी बातें साफ़ हो जाएँ तो मुझे पूरी उम्मीद है कि कोई ना कोई बीच का रास्ता ज़रूर निकल जाएगाI निश्चित रूप से ऐसा करने से तुम दोनों का रिश्ता बेहतर होगाI है ना जी?

प्यार के इशारे

गीत बेटा, मैं तो यह कहूंगी कि कभी-कभी प्यार जताने में कोई हर्ज़ नहीं हैI इससे ना सिर्फ़ आपके साथी को अच्छा लगता है बल्कि आपके और इस रिश्ते के प्रति उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता हैI वास्तव में यह आपके रिश्ते में अंतरंगता और प्यार में वृद्धि करता है। पुत्तर यह एक रिश्ते में निवेश करने की तरह हैI एक सफ़ल रिश्ता वही है जिसमें दोनों साथी हर बात में सही संतुलन बना सकेI

इन सभी प्रेम इशारों का उद्देश्य अपने साथी विशेष महसूस करना होता है। और यही तो प्यार है बेटा, है ना? अपने साथी को विशेष महसूस करवाए, उन पर विश्वास करें, उन्हें आश्वस्त करें कि कोई है जो उनसे बेहद प्यार करता है, उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि आप को वो स्मार्ट और सेक्सी लगते हैं!"

चलते चलते, हैप्पी वाला विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस, गीत! क्या संयोग है वैसे! इस साल के डब्ल्यूएसएचडी (4 सितंबर) के लिए मुख्य मुद्दा भी प्यार, संबंध और अंतरंगता है। यह भी शायद एक 'संकेत' है, हैं ना बेटा?

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स के साथ विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस का जश्न मनाएं। हमारे चर्चा मंच 'जस्ट पूछो' पर हो रही चर्चा पर शामिल होंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Aman beta, kahin aap kisi tension, pressure mein toh nahi hain na? Yeh samjh lijiye ki sex karne ke liye bilkul tanav mukt hona zaruri hai bête. Iss baare mein aur yaha padh lo : https://lovematters.in/hi/news/4-signs-you-have-erectile-dysfunction https://lovematters.in/hi/news/erection-trouble-where-turn Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>