आंटी जी कहती हैं ...पुत्तर यह तो एक तरीका है ही लेकिन समस्या यह है कि तू ऐसा ज़्यादा दिनों तक नहीं कर पाएगीI मेरे ख्याल से हमें किसी और समाधान के बारे में भी सोचना चाहिएI
भरसक प्रयास करो
मेरे ख्याल से सबसे महत्त्वपूर्ण विषय के बारे में पहले चर्चा करनी चाहिएI तो क्यों ना ओर्गास्म के बारे में ही बात करें? ऑर्गज्म एक मजेदार अनुभव है और हर किसी को नियमित रुप से इसका आनंद लेना चाहिएI इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता कि आपका साथी पूरी तरह से आपको खुश पर आये.. लेकिन आपके मामले में यहीं पर आकर बात गड़बड़ हो जाती है….है ना? देखो बेटा कल्याणी - एक बॉयफ्रेंड अच्छा बॉयफ्रेंड हो सकता है लेकिन वो एक सुस्त प्रेमी भी हो सकता है। सच कहूँ तो दो एक जैसी चाहत रखने वाले लोग बहुत कम मामलों में मिल पाते हैं। तो पुत्तर हमें इस बात की पूरी कोशिश करनी चाहिए कि जो साथी हमें मिला है उसके साथ जितना हो सके उतना तालमेल बेहतर कर सकेंI
खुद की जांच
क्या आपको अपने सेक्स जीवन में कुछ कमी नज़र आती है? क्या आपने खुद उस कमी को ढूंढने की कोशिश की है? क्या आपका बॉयफ्रेंड सेक्स अच्छे से करता है या 'उसके बस की बात नहीं' वाला मामला हैI अब तक तो तुझे सब पाता चल चुका होगा -है ना? कल्याणी बेटा - जैसा मैंने कहा कि अगर आप दोनों के बीच सेक्स को लेकर तालमेल ठीक नहीं है तो आर्गेज्म पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन उससे पहले ये जानना ज़रुरी है कि आपको क्या चाहिए और क्या नहीं चाहिए?
अगर आपको लगता है कि वे ठीक से सेक्स नहीं कर पा रहे हैं तो उनसे इस बारे में बात करो। उसे बताओ कि तेरा दिल , दिमाग और शरीर क्या चाहता है और सेक्स के दौरान तू क्या-क्या करना चाहती हैI गांधी मैदान के आस पास की किसी कॉफ़ी शॉप में जाकर तुम दोनों को शांति से इस बारे में बात करनी चाहिएI फ़िर देखते हैं क्या होता हैI
इस बात का ध्यान रखना बेटा कि वहां जाकर इस बात को लेकर लड़ने मत लगना कि तुम ठीक से कर नहीं पाते ..या अच्छे प्रेमी नहीं हो ...बल्कि बात ऐसे शुरु करना कि हम अपने सेक्स संबंधों को और बेहतर कैसे बना सकते हैं। उसे बताना कि तुझे क्या पसंद है और सेक्स के दौरान क्या चीज़ नहीं मिल पाती और कैसे आप दोनों मिलकर इस समस्या को निपटा सकते हो। ध्यान रखना कि कहीं वो ख़ुद के बारे में बुरा ना महसूस करने लगे - आखिर है तो वो भी एक लड़का ही!
हस्तमैथुन का मज़ा लो
सेक्स को और मज़ेदार बनाने के लिए तुम दोनों और भी बहुत सी चीज़ें कर सकते हो जैसे कि तू उसके लिए हस्तमैथुन कर सकती हैI तुम दोनों सेक्स करने के लिए स्थान बदल सकते होI अलग-अलग जगहों पर जैसे कि कमरे या बिस्तर पर या शावर के नीचे या किचन स्लैब पर या जहाँ तुम्हे अच्छा लगे वहां एक दुसरे को शारीरिक सुख दे सकते होI ये सब चीजें सेक्स को और मजेदार बनाती हैं।
और तो और, वो भी आपके लिए हस्तमैथुन कर सकते हैं। उन्हें ऐसा करने का मौका दो। बेटा अगर तुम्हे हस्तमैथुन से ही संतुष्टि मिलती है तो यही मन से करो। इसमें ऐसी कोई शिकायत वाली बात नहीं कि अरे तेरा साथी कितना बेचारा है कि हस्तमैथुन करके तुझे खुश करना पड़ रहा हैI तुम दोनों साथ में हस्तमैथुन करो। खुद से हस्तमैथुन की शुरुआत करो और क्लिटोरिस को उत्तेजित करो और फिर दोनों साथ में मिलकर आगे का मज़ा लो। आखिरकार तुम अपने शरीर को ज्यादा अच्छे से जानती हो।
ऐड़ा बन कर पेड़ा खाओ
बेटा सेक्स को लेकर मेरा एक सीधा सा फ़लसफ़ा हैI अगर आप किसी से प्यार करते हो तो उसके साथ रोते भी हो, हँसते भी हो, यहां तक की अपने किसी करीबी के बारे में चुगली भी करते हो, है ना? आपको उसके साथ नग्न होने में भी कोई शर्म नहीं महसूस होतीI तो फ़िर घबराना कैसा पुत्तर - जो मन आये करो और कभी-कभी बेवकूफ बनने का नाटक भी कर सकते होI झूठे ओर्गास्म के नाटक से ज़्यादा फायदा होगाI
जिससे आप प्यार करते हैं उससे क्या छिपाना ? आप सेक्स के दौरान कुछ चाहती हैं सीधे जाके उनसे कहिये - उनकी भी पसंद पूछिए - आप दोनों की ख़ुशी और आनंद के लिए कुछ करना चाहती हैं तो पहले इस बारे में उनसे बात करिये और जैसे ही आप दोनों सहमत हो जाएं आराम से वो करिये। बेटा सेक्स में कोई शर्म लिहाज़ नहीं रखना चाहिए बल्कि जो मन में है वैसा खुलकर करना चाहिए. प्यार किया तो शरमाना क्या ….
#OrgasmInequality
#FakeOrgasm
गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। यह लेख पहली बार 17 जुलाई, 2018 को प्रकाशित हुआ था।
आपका ऑर्गज्म कैसा था ? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।
अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं? नीचे टिप्पणी करें या फेसबुक पर हमें सन्देश भेजेंI
नीचे दिए गए वीडियो में देखिये कि बाकी लोग ऑर्गज्म के बारे में क्या कह रहे हैं।