pregnancy
Shutterstock/Creativa Images

'मेरे गर्भवती होने के बाद हमने सेक्स करना बंद कर दिया'

करन और ऋतू ने ऋतू के गर्भवती होने का पता चलते ही सेक्स करना बंद कर दियाI जल्द ही माता पिता बनने वाले ऋतू और करन का मानना था की इस दौरान सेक्स करने से उनके होने वाले बच्चे को नुक्सान हो सकता थाI आइये जानते हैं की उन्होंने इसके चलते कैसे अपनी अंतरंगता खोई और पाईI

करन 28 साल का कंप्यूटर प्रोफेशनल है और ऋतु 26 साल की लैब तकनीशियन हैI

करन और ऋतु की शादी के 5 साल सुखद बीतेI "सभी दोस्त और जानकारों में हमारे रिश्ते की बड़ी तारीफ होती थीI सभी लोगों का कहना था की हम मानो एक दूसरे के लिए ही बने हैंI और यह सच भी थाI हर गुज़रते दिन के साथ हमारा प्यार और गहरा हो रहा था, और मेरा विश्वास था की करन से बेहतर मेरे लिए कोई और साथी नहीं हो सकताI जीवन का हर पहलू हम एक दूसरे के साथ साझा करते थे," ऋतु बताती हैंI

माता पिता बनने का फैसला उनके जीवन में और खुशियां लेकर आयाI साथ मिलकर एक नयी ज़िन्दगी को जन्म देने के एहसास से अच्छा कोई और एहसास नहीं हैI करन इस से जुडी हर पेचीदगी के लिए मानसिक रूप से तैयार था, जैसे बदलते मूड, किसी भी वक़्त कुछ खाने की इच्छा करना, डॉक्टर का अपॉइंटमेंट और खर्चे- उसने सब की प्लानिंग कर रखी थीI उन्होंने इस सन्दर्भ में काफी जानकारी भी हासिल की, डॉक्टर, इंटरनेट और दोस्तों के बातचीत के ज़रियेI

सेक्स बंद

लेकिन एक बड़ा बदलाव आया- उन्होंने सेक्स करना बंद कर दियाI ऋतु को इस से पहले दो बार गर्भपतन हो चूका था और डॉक्टर ने उन्हें पहले ही सचेत कर दिया था की यह थोड़ा जटिल मामला हो सकता हैI इसका अर्थ था की उन्हें सामान्य से ज़्यादा सावधान रहने की आवश्यकता थी, खानपान का ध्यान, तनाव और थकान से बचने की कोशिश इत्यादिI डॉक्टर ने भी उन्हें "पहले तीन माह तक सेक्स न करने की सलाह दीI और सावधानी के नज़रिये से गुदा मैथुन या मुख मैथुन के समय योनि में किसी भी तरह से हवा के प्रवाह से बचना ज़रूरी थाI"

"पहले कुछ हफ्ते तो उनके जीवन में आई इस नयी ख़ुशी और उसके रोमांच के चलते सेक्स का ख्याल भी मन में नहीं आयाI लेकिन जैसे जैसे समय गुज़रा हमें एक दूसरे के शरीर की ज़रूरत महसूस होने लगी और एक झुंझलाहट ने जन्म ले लियाI"

 

लगातार असंतुष्टि

"हम कामोत्तेजित न होने की इतनी कोशिश करते थे की दरअसल हर समय हमारे दिमाग में यही चलता रहता था यहाँ तक कि जब डॉक्टर ने हमें सावधानीपूर्वक सेक्स करने कि सलाह भी दे दे तो भी हमने डर के चलते हिम्मत नहीं कीI मुझे लगता था कि ऐसा करते हुए मेरा लिंग शिशु को कहीं चोट न पहुंचा दे!" करन ने कहाI

"हमने कोशिश भी कि, सिर्फ चुम्बन और आलिंगन से हम उत्तेजित हो जाते और फिर करन बाथरूम में जाकर हस्तमैथुन कर लेता थाI मुझे असंतुष्टि होती थी और करन को भी बुरा लगता थाI बात यहाँ तक आ पहुंची कि यदि टीवी में कोई सेक्सी दृश्य आता था तो हम चैनल ही बदल देते थे ताकि मैं में ऐसे ख्याल भी न आ पाएंI"

"जिस चीज़ का हम इतना मज़ा लेते थे, अचानक उसके बारे में बात करना भी अब मुमकिन नहीं थाI हम खुश तो थे लेकिन सेक्स कि कमी के चलते एक कुंठा हमें एक दूसरे से दूर ले जा रही हैई अब कोई मीठी शरारतें नहीं हैं, और न ही सेक्स से पहले कि बदमाशियां और सेक्स के बाद कि प्यार भरी बातेंI

फिर से लुत्फ़

ऋतु ने अपनी ये समस्या अपनी बहन पूजा को बताईI पूजा ने कहा," धीमी शुरवात करो, मुखमैथुन और उँगलियों के प्रयोग सेI बच्चे के अन्य के बाद तुम क्या क्या करोगे इस बारे में बातें करोI साथ में बहार घूमने जाओ, वो सब करो जो तुम्हे बच्चे के आने के बाद काफी समय तक करने को नहीं मिलेगाI"

करन बताते हैं," हमने पूजा कि सलाह मानी और उसका पालन कियाI एक दूसरे को सहज, सरल तरीके से प्यार करना सुरक्षित थाI ये एहसास काफी अच्छा थाI जल्दबाज़ी कि बजाए आराम से हर पल का लुत्फ़ उठानाI सबकुछ मानो पहले से भी बेहतर होने लगाI मैंने तो ऋतु से यहाँ तक कह दिया कि काश तुम कुछ दिन और गर्भवती रह पाती!"

गर्भावस्था के दौरान आपका सेक्स जीवन कैसे प्रभावित हुआ? अपने अनुभव हमारे साथ बाँटिये, यहाँ अपने कमेंट्स लिखकर या फिर फेसबुक पर चर्चा के ज़रियेI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>