अगर आपको लोगों को प्यार और रोमांस करते हुए देखना अच्छा लगता है तो जाहिर है आप भी ऐसा मौका पाना चाहेंगे। आखिर सुखी और स्वस्थ संबंध कौन नहीं बनाना चाहता है?
लेकिन पार्टनर की चाह रखना एक अलग बात है और असल जिंदगी में इसे हासिल करना और लम्बे समय तक रिश्तों को बरकरार रखना दूसरीI यही कारण है कि डेटिंग और रोमांस से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ शोधकर्ता जेरेमी निकोल्सन ने प्यार की तलाश कर रहे एकल लोगों और पार्टनर के साथ अपने संबंध को बेहतर बनाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों की सूची तैयार की है।
एकल लोगों को प्यार की तलाश
यदि आप प्यार की तलाश में हैं तो इसे प्राथमिकता बनाएं, घर से बाहर निकलें और अधिक से अधिक लोगों से मिले। आखिरकार, आप जितने अधिक लड़के या लड़कियों को जानेंने, आपके प्यार पाने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी। नए साल में निकोल्सन का पहला सुझाव है, सामाजिक होना यानि लोगों से मिलना जुलना। चाहे आप दोस्तों के साथ अधिक घूमें (अधिकांश जोड़े दोस्तों के माध्यम से ही मिलते हैं) या ऑनलाइन डेटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें। उन सभी सोशल प्लेटफार्म से लोगों से जुड़ा जा सकता है जहां-जहां इसकी संभावना अधिक हो।
अगला सुझाव अपने आकर्षण को बेहतर बनाने के लिए है। बात सिर्फ़ आपके नैन नक्श की नहीं है। हालांकि शारीरिक सुंदरता मायने रखती है, इसका मतलब केवल आपके लेकिन एब्स या सुडौल शरीर ही नहीं है बल्कि आप सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ होने चाहिएI इसका मतलब है कि व्यक्तिगत सौंदर्य, सुडौल बदन और सलीके से कपड़े पहनना लंबे समय तक आपकी सबसे अच्छी विशेषताओं को दर्शाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी चीज़ों को आप बेहतर बना सकते हैं।
अन्य तरीकों में लड़की या लड़के से बातें या चैट करना शामिल है। हंसमुख और मित्रवत व्यक्तित्व वास्तव में काफी आकर्षक होता है। और जो लोग पार्टनर खोजने में सफल हो जाते हैं उनके पास दूसरों को बताने के लिए अक्सर कुछ सकारात्मक और अनोखा रहता है जो उन्हें दूसरों से अलग करता है। वे इस तरीके से बातें बनाने में सक्षम होते हैं जो उनके बीच संबंध और अंतरंगता पैदा करता है और वे जानते हैं कि दूसरे व्यक्ति में यौन और शारीरिक रुचि कैसे पैदा करनी है।
अपने आप से पूछें कि आप कैसा रोमांस चाहते हैं, एकल लोगों के लिए यह निकोल्सन की अंतिम टिप है। वह सलाह देते हैं कि आपको अपने आप से कुछ सवाल पूछने चाहिए, आप अपने पार्टनर में क्या गुण चाहते हैं? आप क्या समझौते कर सकते हैं? क्या आप वादे तोड़ने वाला पार्टनर चाहेंगे ? जब एक बार स्पष्ट हो जाएगा कि आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड में क्या खोज रहे हैं तो जब आप किसी से मिलेंगे तो अपने लिए उसे चुनना आसान हो जाएगा।
अपने रिश्ते को बेहतर बनाना
यदि आपका लक्ष्य अपने रिश्ते को बेहतर बनाना है तो अपने पार्टनर का आभार जताएं और उसकी तारीफ़ करें, और सुनिश्चित करें कि वह भी इसे जानता हो, इससे आप उससे लंबे समय तक जुड़े रहेंगे। आप जानना चाहेंगे कि ऐसा कैसे करें? इसके लिए आप कोई भी रास्ता चुन सकते हैं, उसके लिए कोई काम करके, शब्दों से, गिफ्ट देकर या फिर अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को यह बताकर कि आप उसके लिए क्या महसूस करते हैं।
नए साल में अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए ज़ुनून बहुत ज़रूरी है। निकोल्सन का कहना है कि अधिक कामुक स्पर्श, अधिक गर्म चुंबन और आंखों में गहरा प्यार इतना काफ़ी है। जोश जगाने का एक दूसरा शानदार तरीका एक जोड़े के रूप में नई चीज़ें करना है।
अंत में, अपने पार्टनर की हर एक बात पर ध्यान देने से आप अपना रिश्ता बेहतर बना सकेंगेI छोटी छोटी नोकझोंक, काम करने को तरीकों पर टकराव और गुस्सा होने की आदतें हर रिश्ते में होती हैं। इसलिए ऐसी स्थिति आने पर आप एक कदम पीछे हट जाएं, अपने साथी के बारे में सोचना, उसे सुनना और समस्याओं पर खुलकर बात करने से 2019 में नए साल का रोमांटिक संकल्प लंबे समय तक टिक सकता है।
सन्दर्भ : 6 रिलेशनशिप रेजोल्यूशन फॉर दि न्यू इयर, सायकोलॉजी. 2017
क्या आपको हमारे सुझाव पसंद आए ? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।