आपके और आपके साथी के बीच नियमित सेक्स होता है और आप उससे पूरी तरह संतुष्ट भी हैं, शायद एक बात को छोड़कर I कभी-कभी आपको लगता है कि "काश! थोड़ा और समय तक कर लेते"I आपके कभी-कभी यह भी सोचते होगे कि आखिर सेक्स करने की अवधि कितनी होनी चाहिए?
ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ता डॉ ब्रेंडन ज़ीश ने 'द कन्वर्सेशन' में छपे अपने लेख में इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश की है I लेकिन वो कहते हैं कि इस सवाल का जवाब देना इतना आसान नहीं है I
और तो और अगर लोगों से उनसे पूछा जाए कि सेक्स की अवधि कितनी होनी चाहिए तो उनका अनुमान उनके जीवन में हो रहे सेक्स से ज़्यादा ही होगा I आखिरकार अच्छा सेक्स तो वही है जो पूरी रात चले, हैं ना? यह एक रूढ़िवादी सोच है I
साढ़े पांच मिनट
इसका मतलब यह हुआ कि सेक्स कितना लम्बा चलता है इस बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हैI लेकिन 2005 में एक अध्ययन किया गया था और वो ज़रूर इस विषय पर कुछ प्रकाश डालता है I
33 सेकंड से लेकर 44 मिनट तक
इस अध्ययन में यह पता लगाने की कोशिश की गयी थी कि एक पुरुष साथी के महिला साथी की योनि के अंदर अपना शिश्न डालने के कितनी देर के बाद उसका स्खलन होता हैI
स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन, द नीदरलैंड, अमरीका और टर्की के 500 जोड़ो ने इस अध्ययन में अपना योगदान दिया I चार हफ़्तों तक उन्होंने एक स्टॉपवॉच की मदद से अपने सेक्स करने की अवधि को नोट किया I
तो कितना लम्बा चला इन लोगों का सेक्स? सारे परिणाम आने के बाद पता चला कि जोड़ो के सेक्स करने की मध्यरेखा थी 5 1/2 मिनट I मतलब यह कि आधे जोड़ो का सेक्स 5 1/2 मिनट से कम चला और आधों का उससे ज़्यादा I लेकिन शायद इतनी जानकारी पर्याप्त नहीं थी I
कुछ भी सामान्य नहीं है
जब शोधकर्ताओं ने सारे परिणामों को और गौर से देखा तो उन्होंने पाया कि सम्भोग की अवधि 33 सेकंड से लेकर 44 मिनट तक थी I इस को देखकर डॉ ज़ीश ने टिपण्णी की "इससे तो साफ़ है अगर बात हो सेक्स की अवधि की, तो कुछ भी विधिवत नहीं है I
सेक्स कितनी देर चला वो इस बात पर निर्भर नहीं था कि जोड़ो ने कंडोम का इस्तेमाल किया है या नहीं या फिर लड़के का खतना हो चुका है या नहींI जोड़े किस देश के हैं इसका भी सेक्स करने की अवधि पर कोई असर नहीं पड़ा था I बस, टर्की को छोड़कर, जहाँ सेक्स करने की मध्यरेखा सबसे न्यूनतम 3.7 मिनट की आई थी I
तो इस शोध से क्या नतीजा निकाल सकते हैं? यही कि आप दोनों के बीच सेक्स कितनी भी देर चले उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्यूंकि कोई भी अवधि सामान्य या असामन्य नहीं हैI हाँ अगर आप इस बात को लेकर चिंताग्रस्त हैं कि आप दोनों के बीच सेक्स बहुत ज़्यादा देर या बहुत कम देर तक चलता है तो इस बारे में अपने साथी से बात करना अच्छा विचार हैI
स्त्रोत: अ मल्टीनेशनल पॉपुलेशन सर्वे ऑफ़ इंट्रावजाइनल इजैक्युलेशन लेटेंसी टाइम. (2005). जे सेक्स मेड. 2:492-7
एक बात और, सेक्स के वक़्त घड़ी को देखता है? बहुत से लोगों को तो पता भी नहीं चलता होगा कि उनका सेक्स कितनी देर चलता है और अगर आप घड़ी देखकर सेक्स कर रहे हैं तो मामला वैसे ही ख़राब है...
अगर आप जाना चाहते हैं की सेक्स टाइम कैसे बढ़ाएं, तो यह लिंक पड़ना न भूलें।
यह लेख पहली बार 21 मई, 2016 को प्रकाशित हुआ था।
शीघ्रपात या विलम्बित स्खलन से परेशान हैं? हमारे फोरम पर चर्चा करेंI हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!