आंटी जी कहती हैं... पुत्तर थ्रीसम जो है ना, यह फ़साद की जड़ बन सकता है अगर दोनों की उसमे सहमति ना हो तो I कैसे? चल बताती हूँ तुझेI
सिर्फ़ लड़के ही मज़े क्यों करें
कहकशां पुत्तर, पता है सबसे बढ़िया बात क्या है? यह कि अपना सेक्स मज़ेदार बनाने के लिए यह सुझाव तू अपने बॉयफ्रेंड को दे रही हैI इसका मतलब है कि तू अपनी कामुकता को लेकर बिलकुल भी घबराई हुई और शर्मिन्दा नहीं हैI तुझे उस पर गर्व है और तू यौन क्रिया का भरपूर आनंद लेना चाहती है और यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा हैI
तो बेटा यह तो साफ़ है कि तुम दोनों ने इस बारे में बात की है और उसे तेरा सुझाव बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा हैI क्या उसने बताया कि उसे इसमें क्यूँ दिलचस्पी नहीं है? अच्छा पुत्तर एक बात बता कि क्या तू जानती है कि तुझे थ्रीसम क्यूँ करना है? देख थ्रीसम में मज़ा तो बहुत आएगा लेकिन क्या तूने इस पर गौर किया है कि इसके साथ कुछ जटिलताएं भी जुड़ी हो सकती है?
भरोसा
सबसे पहले हर रिश्ते के एक महत्त्वपूर्ण पहलु की बात करते हैं - भरोसा! अगर तेरे साथी को कोई तुझसे ज़्यादा अच्छा लगे तो क्या तब भी तू उस पर उतना ही भरोसा करेगी जितना अब करती है? थ्रीसम की एक कड़वी सच्चाई यह है कि यह सुनने में अच्छा लगता है लेकिन इससे आपके रिश्ते में भी कई मुश्किलें पैदा हो सकती हैंI
अगला सवाल आता है कि तीसरा व्यक्ति कौन है? क्या तूने अपने बॉयफ्रेंड को कोई विकल्प दिए हैं या तूने खुद ही निर्णय ले लिया है कि फलां व्यक्ति के साथ करना है? वो फलां व्यक्ति महिला है या पुरुष? अगर पुरुष है तो क्या तूने सोचा है कि अगर तेरा बॉयफ्रेंड पुरुष की जगह महिला को शामिल करना चाहे तो, तू क्या करेगी या कहेगी?
मेरी एक बात गाँठ बाँध ले पुत्तरI अगर किसी बात को लेकर किसी का जवाब ना हो तो हमारे पास उनके निर्णय का सम्मान करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होताI
नहीं का मतलब नहीं होता है, शायद नहीं
दूसरा पहलु यह है कि इससे रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है जिससे लड़ाइयां हो सकती हैंI खासकर तब जब दोनों में से एक साथी इसके लिए पूरी तरह या बिलकुल भी तैयार नहीं होI हर व्यक्ति का इसके प्रति सोचने का एक अलग नज़रिया हो सकता हैI कुछ लोगों को यह लगता हैं कि उनका साथी यह सुझाव इसलिए दे रहा हैं क्यूंकि वो उनसे संतुष्ट नहीं है, कुछ को लगता है कि वे अपने रिश्ते का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा खतरे में डाल रहे हैं, लेकिन फ़िर कुछ ऐसे भी होते हैं जो यह महसूस करते हैं कि यह भी बाकी सेक्स खिलौनों की तरह है - जिनका इस्तेमाल आप अपने सेक्स जीवन को और मसालेदार बनाने के लिए करते हैंI
कहकशां बेटा, थ्रीसम रिश्तों के लिए अच्छा है या बुरा, इस पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना मुश्किल है - यह एक निजी मामला है और अगर आपका साथी इसे नहीं करना चाहता तो आप कुछ नहीं कर सकते, कम से कम अभी तो नहीं!
मज़ेदार सेक्स या मज़बूत रिश्ता
अगर आप दोनों इसके लिए तैयार भी हों तो भी थ्रीसम करना कांटो की सेज से कम नहीं हैI आप दोनो को यह पता होना चाहिए कि एक दूसरे की सीमाएं कहाँ तक हैंI आपका रिश्ता अटूट होना चाहिए- थ्रीसम की मदद लेकर रिश्ता अटूट बनाने की मत सोचनाI
कोई बाहरी व्यक्ति आपके बंधन को मज़बूत नहीं बना सकता
और अंत में पुत्तर यही कहूंगी कि तुम दोनों का जो भी निर्णय हो, आपसी सहमति से होना चाहिएI चलो जी, अब यह सोचना शुरू करो कि उस दिन या फ़िर रात को तूने कपडे कौनसे पहनने हैं, या नहीं पहनने हैं, हाहाहाहा!
कहकशां पुत्तर जाते-जाते तेरे लिए एक सवाल छोड़े जा रही हूँI अगर तेरा/तेरी सबसे अच्छा/अच्छी दोस्त यही सवाल तुझे करे जो तूने मुझसे किया है तो तू क्या कहेगी?
लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI
क्या अपने अपने साथी को थ्रीसम के लिए मना लिया है? अपनी टिप्पणियां नीचे लिखें या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI