how to use condoms
Shutterstock

कॉन्डम्स कैसे यूज़ करते हैं?

जानना चाहते हैं कि कॉन्डोम का उपयोग कैसे करें? यहाँ पुरुष और महिला कंडोम पर एक गाइड है। चलिए पढ़ते हैं।

पुरुष कण्डोम कैसे पहने

1. पैकेट को दांतेदार किनारे से ध्यान से फाड़ें। कण्डोम लचीला होता है अतः वह आसानी से नहीं फटेगा। पर पैकेट सावधानी से फाड़ें और अपने दाँत या किसी धारीदार चीज़ जैसे कैंची का प्रयोग न करें। यदि कण्डोम के पैकेट को किसी प्रकार का नुकसान पहुँचा हो या उसके उपयोग की तिथि निकल गयी हो तो उसे इस्तेमाल न करें।

देखें की कण्डोम किस ओर खुल रहा है। यदि उलटी तरफ़ से चढ़ाने की कोशिश करेंगें तो वह लिंग पर नहीं चढ़ेगा। यदि गलती से कण्डोम को उलटी तरफ़ से चढ़ाया हो तो उसे फेंक कर दूसरे कण्डोम का इस्तेमाल करें।

2. कण्डोम के सिरे को उंगलियों के बीच दबाकर हवा निकाल दें जिससे वीर्य इकट्ठा होने के लिए स्थान बन सके। यह वह सिरा है जो एक निप्पल के जैसा दिखता है।

3. कण्डोम के सिरे को पकड़े रखकर उसे धीरे से तने हुए लिंग पर चढ़ा लें।

महिला कण्डोम कैसे पहने

कंडोम पहनने के बाद कई भारतीय महिलाओं को उनका पहला ओर्गास्म (चरमआनंद) हुआ।

1. अंदर कि रिंग को दबाइये (छोटी वाली), ताकि उनके कोने एक दूसरे को छू सके।

2. अंदर कि रिंग को धकेलिए जहाँ तक वो जा सके और बड़ी रिंग को बाहर कि तरफ रखिये।

3. अपने साथी एक लिंग को बाहरी रिंग कि तरफ घुसने में मदद करिये।

4. सेक्स समाप्ति के बाद, कंडोम को तीन बार मरोड़िए, और बाहर कि तरफ खीच कर निकालिये।

यदि आप महिला कॉन्डम लेने जा रहे हैं, तो यह  जरूरी है कि आप उनका सही उपयोग करने के लिए कुछ बातें ध्यान में रख लें : 

  • फीमेल कॉन्डम को आपके साथी के साथ यौन संपर्क के किसी भी रूप में योनि के अंदर डालना चाहिए । इसमें ओरल सेक्स और सेक्स टॉय का उपयोग जैसे वाइब्रेटर और डिल्डो (यदि दो लोग मिल कर इसको उपयोग कर रहे हैं) भी शामिल हैं।
  • केवल आईएस / आईएसओ मोहर  के साथ आने वाले कॉन्डम का उपयोग करें। यह सुनिश्चितता की एक मुहर है जिससे आप बेफिक्र हो सकते हैं की आपका कॉन्डम अच्छी  क्वालिटी का है और आपको कोई नुक्सान  पहुंचाएगा। 
  • ध्यान रखें कि जब आप पैकेट से निकालते हैं तो कॉन्डम फटे नहीं।
  • पेनिट्रेशन के दौरान इस बात का अतिरिक्त ध्यान रखें कि लिंग /पेनिस कॉन्डम के अंदर जा रहा है कि नहीं। यदि कॉन्डम के बाहर और योनि के किनारे तक प्रवेश होता है, तो आप असुरक्षित यौन संबंध रख रहे हैं।
  • भले ही आंतरिक कॉन्डम लुब्रिकेटेड हों, अगर आप इसे डालते समय असुविधा का अनुभव करते हैं या आमतौर पर योनि में डालने के दौरान असहजता होती है, तो कुछ चिकनाई का उपयोग करके इसे काफी दूर तक स्लाइड करें ताकि यह लगा रहे।
  • कभी-कभी कॉन्डम योनि के अंदर बहुत दूर तक जा सकता है। जब ऐसा होता है, तो आपके साथी का स्पर्म आपकी योनि की दीवारों के संपर्क में आ जाएगा और सुरक्षा कम हो जाएगी। अंगूठे तक की दूरी पहुँच जाने पर आपको कॉन्डम को आगे डालना बंद कर देना चाहिए, कंडोम का लगभग एक इंच आपकी योनि के बाहर होना चाहिए।
  • सेक्स के बाद, बॉडी फ्लूइड के मिश्रित होने की संभावना हो सकती है इसलिए कंडोम को तुरंत हटा दें।
  • जलन या चकत्ते के खतरे को कम करने के लिए, लेटेक्स के बजाय पॉलीयुरेथेन या नाइट्राइल से बने महिला कंडोम का उपयोग करें।
  • पुरुष और स्त्री कंडोम को एक साथ प्रयोग न करे, क्योंकि फिर यह टूट सकता है और इसका प्रभाव कम हो सकता है 

 कोई सवालनीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>