आंटी जी कहती हैं..ओये पुत्तर इन्ना ना घबराI तेरी आंटी है नाI वो सब संभाल लेगी!
सच्चा दोस्त
तो पुत्तर तू कह रही है की तू ब्रा नहीं पहनतीI यहाँ सवाल यह नहीं है कि उससे तेरे स्तन बेडौल होंगे या नहीं बल्कि यह है कि क्या तुझे अभी ब्रा पहनने की ज़रुरत है? एक बार स्तन दिखने शुरू होंगे तो वैसे भी तुझे पहनने ही पड़ेगीं! हर कोई करता है। बेटा, शायद समय आ गया है कि तुझे अपने स्तनों की तरफ थोड़ा ध्यान देना शुरू करना चाहिएI पुत्तर ब्रा पहनने के पीछे मकसद यह है कि रोज़मर्रा की भागती दौड़ती ज़िन्दगी में यह तेरे स्तनों का ख्याल रख सकेI
तेरी उम्र को ध्यान में रखते हुए मैं कह सकती हूँ कि खेल कूद भी करती होगीI जैसे-जैसे शरीर विकसित होता है, ऐसे कार्य करने से स्तन भी उछलते हैं और उस वजह से उनमे दर्द हो सकता हैI अगर तुझे भी दर्द महसूस होना शुरू हो गया है तो निस्संदेह तुझे ब्रा पहनने शुरू कर देनी चाहिएI यहाँ तेरी दोस्त तुझे बिलकुल sahee सलाह दे रही हैI वैसे भी दोस्त होते किसलिए हैं? हमारा साथ देने के लिए, बिलकुल एक ब्रा की तरह!
साइज देख लेना
यह एक मिथ्य है कि ब्रा ना पहनने से स्तन बढ़ जाते हैं। स्तनों का आकार आपके वंशाणु निर्धारित करते हैं, तो ऐसी गलत धारणाओं पर विश्वास करने की कोई ज़रूरत नही है।
बस तुझे अपने विकसित होते शरीर की ज़रूरतों का ख्याल रखना है। मैंने ऐसी एक और बकवास के बारे में सुना है कि ब्रा पहनना खतरनाक है और उससे स्तन 'अलग ही' नज़र आते हैं। तो? इसमें बुराई क्या है? किसी ना किसी दिन तो अलग नज़र आएंगे ही तो इस बारे में बुरा मानने की क्या ज़रूरत है।
इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा
मनमीत, पुत्तर असली दिक्कत तब आती है जब हम ब्रा को बड़े होने से जोड़ देते हैं। ऐसा अक्सर हमारे परिवार वाले ही करते हैं। उन्हें लगता है कि ब्रा पहनने से लड़की बड़ी-बड़ी लगेगी। तो क्या हुआ भाई? लड़की बड़ी हो रही है, उसका शरीर विकसित हो रहा है तो वो बड़ी तो लगेगी ही। इसका मतलब यह तो नहीं कि वो अपने स्तनों को ऐसे ही लटकने के लिए छोड़ दे।
तुझे और तेरे आसपास वालो को यह बात समझनी होगी। ब्रा पहन और मैं तो कहूंगी कि एक अच्छी ब्रा पहन क्योंकि वो तेरे स्तनों को अच्छे से संभाल सकेगी और लोगो की नज़रों से भी बचा कर रखेगी, जिससे तुझे आत्मविश्वास मिलेगा। बेटा ऐसा करने से तू खुद भी अच्छा महसूस करेगी। मैं कितनी लड़कियों को देखती हूँ जो आने शरीर मे हो रहे बदलावों को छुपाने के लिए ढीले कपड़े पहनती हैं और कंधे झुका कर चलती हैं। पुत्तर तुझे ऐसा कुछ भी करनी की कोई ज़रूरत नहीं है।
नई मनमीत का स्वागत करो
अच्छी बात यह है कि बाजार में हर तरह की ब्रा उपलब्ध हैं। तू भी अपने लिए दो-चार सुंदर सी ले कर आ और पहनना शुरू कर दे। अगर तुझे शुरू-शुरू में असहज लगे तो शुरुआत स्पोर्ट्स ब्रा से भी कर सकती है। दुकान में बिल्कुल भी झिझकने और शर्माने की ज़रूरत नही है। वहां पर जो भी लड़का या लड़की होगी वो तेरी मदद के लिए ही होंगे तो इस बारे में ज़्यादा ध्यान मत देना कि वो क्या सोचेंगे।
पुत्तर तू बदल रही है, तेरा शरीर बदल रहा है। इसको छुपाने की नही, मनाने की ज़रूरत है। मनाने से याद आया, दीवाली भी तो आ रही है। इस दीवाली पर अपने आपको ब्रा ही तोहफ़े में देदे। कैसा लगा ऑन्टी का सुझाव?
नाम बदल दिए गए हैंI तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI
यह लेख पहली बार 10 अक्टूबर, 2017 को प्रकाशित हुआ था।
क्या आपके मन में ब्रा पहनने या किशोवस्था से जुड़े कुछ और सवाल हैं? आप हमारे चरचा मंच पर हमसे जुड़ कर या फेसबुक के ज़रिये हमसे पूछ सकते हैंI