hair style
Shutterstock/Syda Productions

बालों का कौन सा स्टाइल आप पर सबसे ज़्यादा जंचता है?

द्वारा Sarah जनवरी 22, 04:37 बजे
आप अपने बालों में मांग बाईं तरफ निकालते हैं या दाईं? जो भी हो आज हमारे वैज्ञानिक आपको यह बताने जा रहे हैं कि बालों को किस तरह से संवारने पर आप ज्यादा आकर्षक दिखेंगे।

बालों में सोच समझकर मांग निकालना?

आमतौर पर हम रोजाना नहाने के बाद अपने गीले बालों को संवारते हैं। पुरुष आमतौर पर अपने बालों को छोटा रखते हैं और हमेशा बाईं तरफ मांग निकालते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनके ऊपर ज्यादा सूट करता है।

उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनकी मर्दानगी झलकती हैI वैसे वे इस बात को स्वीकार करने में शर्माते हैं।

पुरानी मान्यता है कि यदि आप बाईं तरफ मांग निकालते हैं तो आप अधिक मर्दाना दिखेंगे, जिसे सुनकर आप खुश हो जाते हैं और खुद को अधिक सुयोग्य मानते हैं। जबकि दूसरी तरफ दाईं ओर मांग निकालने से आप स्त्रियों जैसा दिख सकते हैं और आप एक जोशीले व्यक्ति के रूप में सामने आते हैं।

तस्वीरों की मदद

लेकिन क्या इस बात में कोई सच्चाई हो सकती है? शोधकर्ता जेरेमी फ्रिमर ने विज्ञान की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की कि आप अपने बालों को जिस तरह से संवारते हैं, वह आपके रूप या व्यक्तित्व को कैसे प्रभावित करता है।

अध्ययन करने के लिए शोधकर्ता ने लगभग 3,800 पुरुषों और महिलाओं की तस्वीरें ली, जिन्होंने अपने बालों को बाईं या दाईं तरफ से संवारा था।

तस्वीरों को डिजिटल रूप से बदल दिया गया था, मूल रूप से इसमें केवल एक ही चीज़ बदली गई थी और वो थी पुरुषों और महिलाओं द्वारा उनके बालों को संवारने का तरीका।

पसंद अपनी अपनी

प्रतिभागियों को आकर्षण के आधार पर तस्वीरों को रेटिंग देनी थी और यह भी बताना था कि वे तस्वीर वाला व्यक्ति कितना जोशीला, सक्षम और अधिक जनाना या मर्दाना दिख रहा थाI

इन आंकड़ों को एकत्रित करने के बाद जो परिणाम सामने आया, वह ये था कि आप अपने बालों में किस तरफ़ मांग निकालते हैं या किस तरह संवारते हैं, इसका आपकी सुंदरता या आकर्षण पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। और ना ही यह आपके जोशीलेपन, सुयोग्यता या जनाना या मर्दाना होने के गुण को प्रभावित करता है।

महिला और पुरुष दोनों के मामले में ऐसा ही है, चाहे वे मुस्कुरा रहे हों या गंभीर मुद्रा में हों इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता।

सार्वभौमिक सत्य?

लेकिन फ्रिमर ने कहा कि शोध में शामिल सभी मॉडल संयुक्त राज्य अमेरिका से थे और सभी गोरे थे। इसलिए यह ज़रूरी नहीं कि अध्ययन से जो निष्कर्ष निकला वह दुनिया के अन्य लोगों पर भी लागू हो।

हालांकि जब बालों को संवारने के तरीके से लुक प्रभावित होने की बात आती है तो एक महत्वपूर्ण कारक इस पर प्रभाव डालता है।

तो क्या, हमेशा एक ही तरफ मांग निकालने और बालों की साइड बदलते रहने दोनों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है?  नहीं ऐसा नहीं है, बालों की साइड बदलने से आपके बालों का लुक बदल सकता है और बाल ज्यादा घने दिख सकते हैं जिससे आप ज़्यादा आकर्षक लग सकते हैं।

सन्दर्भ : डज दि लेफ्ट हेयर पार्ट लुक बेटर ( ऑर वर्स) देन दि राईट? सोशल सायकोलॉजिकल एंड पर्सनालिटी साइंस. 23 मार्च 2018 को प्रकाशित

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

आप बालों में किस तरफ़ मांग निकालते हैं? नीचे टिप्पणी करके या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ जुड़कर अपने विचार हम तक पहुंचाएंI यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।


 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>