Unmarried and scared to go to the gynae
Love Matters India

अभी शादी थोड़ी हुई है, गायनेकोलॉजिस्ट के पास कैसे चली जाऊं?

द्वारा Auntyji दिसंबर 13, 06:21 बजे
नमस्ते आंटी जी, हाल ही में मैं एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में जानने के लिए गई थी। लेकिन उन्होंने मुझसे पहला सवाल यही किया कि क्या तुम शादीशुदा हो? उनका सवाल सुनकर मैं सच में शर्मिंदा हो गई। भविष्य में मुझे ऐसी स्थिति से कैसे निपटना चाहिए? सृष्टि, 21 वर्ष, गुड़गांव

आंटी जी कहती हैं, ओह हो बेटा, ये गायनेकोलॉजिस्ट भी ना कुछ भी पूछ लेती हैं।

सेक्स के डॉक्टर

सृष्टि पुत्तर कभी-कभी ना मुझे ऐसा लगता है कि ज्यादातर गायनेकोलॉजिस्ट यह भूल जाते हैं कि शादी से पहले सेक्स करना कोई गुनाह नहीं है। कभी कभी तो शक होता है कि कहीं कॉलेज में इन्होने यौन संबंधों से जुड़े विषयों को पढ़ा भी है या नहीं ...या सीधे प्रजनन और गर्भावस्था वाला चैप्टर ही पढ़ा है। मुझे तो लग रहा है ना कि तेरी डॉक्टर भी सेक्स वाला पाठ पढ़े बिना ही आ गयीI

वैसे भी लोगों का तो यही मानना है कि लड़कियों को शादी से पहले किसी भी मर्द के साथ सेक्स नहीं करना चाहिए। तुमने तो सीधे डॉक्टर से गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में ही पूछ लिया शायद इसी वजह से वह हैरान रह गई।

सेक्स मतलब शादी

दुर्भाग्यवश बेटा हमारे समाज में ना आज भी शादी के बाद ही सेक्स करना सही माना जाता है,और डॉक्टर भी इसी समाज का हिस्सा हैं। लोगों का तो यही मानना है कि शादी होने तक लड़कियों को वर्जिन रहना चाहिए।

मुझसे तो किसी ने यह भी कहा कि लड़कियां सुहागरात के समय अपने पति को अनमोल रतन यानि अपनी वर्जिनिटी गिफ्ट करती हैं। मैं तो यही नहीं समझ पा रही हूं कि सुहागरात के समय आखिर मर्द अपनी बीवी को कौन सा अनमोल रतन गिफ्ट करता है।  सीरियस मत हो बेटा, मैं तो बस मजाक रह रही थी।

नैतिकता की दुहाई

तो बेटा सृष्टि मुझे तो बस यही कहना है कि यदि तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम्हारी गायनेकोलॉजिस्ट सेहत से ज्यादा तुम्हारी वर्जिनिटी, संस्कार और नैतिकता को लेकर चिंतित है तो उसके पास मत जाओ। वैसे भी वो तुम्हारे शहर की इकलौती गायनेकोलॉजिस्ट तो है नहीं ...फिर भी मैं एक बात पूछना चाहती हूँ कि क्या सच में सिर्फ़ इस सवाल के लिए डॉक्टर को पूरा दोष देना सही है?

बेटा ऐसा मैं डॉक्टर के बचाव में नहीं कह रही हूं। ऐसा हो सकता है कि तुम्हारे गायनेकोलॉजिस्ट को इस तरह के मामले को हैंडल करने के लिए बेहतर ट्रेनिंग ना मिली हो, और क्या पता तुम्हारे लिए अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए वह तुमसे ये सवाल पूछ रही हो।

सृष्टि पुत्तर यह भी हो सकता है ना कि वह कुछ और सोचकर तुमसे ऐसे सवाल पूछ रही हो। जैसे कि यदि तुम यौन रुप से सक्रिय हो या किसी प्रकार का यौन संक्रमण है तो वो तुम्हारा इलाज दूसरे ढ़ंग से करती। लेकिन अगर तुमने सेक्स किया ही नहीं है तो तब वो उस हिसाब से तुम्हे जानकरी देती ना।

शायद इसी वज़ह से सीधे यह पूछने के बजाय कि तुम यौन रूप से सक्रिय हो या नहीं उसने यह पूछ लिया कि क्या तुम शादीशुदा हो। बेटा शायद उसे पूछने का सही तरीका ना आता हो। इसलिए एक बार उसे संदेह का लाभ दे ही देते हैं।

ऐसे सामना करो

सृष्टि बेटा भविष्य में ऐसी स्थिति आने पर तुरंत डॉक्टर को टोक देना और उसे अच्छी तरह समझाना। लेकिन समझाने से पहले डॉक्टर की पूरी बात ज़रूर सुनना। उनसे पूछना कि वो ये जानकारी क्यों जानना चाहती हैं? इसके बाद अगर आपको लगे कि हाँ सच में डॉक्टर को इस बारे में बताना ज़रूरी है तो सारी बातें बता दें. अगर ज़रुरी नहीं लगता है तो अपना समय बर्बाद मत करो और किसी दूसरे अच्छे डॉक्टर के पास जाओ।

तुम्हारे सेक्स जीवन के बारे में सबकुछ जानने का अधिकार किसी को नहीं है। यह पूरी तरह से तुम्हारे ऊपर निर्भर करता है कि तुम्हें किसे बताना है और किसे नहीं। मैं तो कहूंगी कि तुम अपने दोस्तों की मदद से किसी अच्छे  गायनेकोलॉजिस्ट को ढूंढो।

बेटा तुम्हें डॉक्टर को अपनी सेहत के बारे में बताना है ना कि ये कि तुम किसके साथ सेक्स करती हो, दिन या रात में कितनी बार करती हो। गायनेकोलॉजिस्ट की तरफ से ऐसे सवाल नहीं आने चाहिए। तुम्हारे शरीर पर पूरी तरह से तुम्हारा अधिकार है। ठीक है ना सृष्टि पुत्तर।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। यह आलेख पहली बार 22 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित हुआ था।

क्या यौन स्वास्थ्य की जांच के दौरान आपको भी कभी असहज कर देने वाले अनुभव हुए हैं? नीचे टिप्पणी कर या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपना अनुभव साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>