male sexual health doctor
© Love Matters India

मुझे पुरुषों वाली बीमारी है, किस डॉक्टर को दिखाऊं?

द्वारा Auntyji जुलाई 17, 11:12 पूर्वान्ह
नमस्ते आंटी जी, मैं एक यौन समस्या से पीड़ित हूं लेकिन मुझे नहीं मालूम कि मुझे किस डॉक्टर के पास जाना चाहिए। शरद, 26 वर्ष, लुधियाना

आंटी जी,'बेटा, ये पुरुषों वाली बीमारी किस चिड़िया का नाम है? सबसे पहले यह तो पता चलेI'

यौन रोगों के बारे में बात करने में शर्म

बेटा, मुझे मालूम है कि यौन समस्याओं के बारे में खुलकर बात करना आसान नहीं है और इसके बारे में बात करना हमारे समाज में भी अच्छा नहीं माना जाता है। तभी तो शर्म और झिझक के कारण लोग इसके बारे में खुलकर बात ही नहीं कर पाते हैं। लेकिन बेटा, शरीर तो तुम्हारा है ना। यदि तुम इसकी देखभाल नहीं करोगे तो आगे दिक्कत भी तुम्हें ही होगी ना। इसलिए बेटा शर्म छोड़ो और सबसे पहले अपने साथी को अपनी समस्या के बारे में बताओ और फिर डॉक्टर के पास जाओ।

यौन समस्याएं कई तरह की होती हैं। शीघ्रपतन से लेकर यौन संचारित रोगों तक इसका दायरा बहुत बड़ा है और इन सबके लिए इलाज़ भी अलग अलग है।

कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिसे तुम और तुम्हारा पार्टनर ही मिलकर ठीक कर सकते हैं वहीं कुछ के लिए एंटीबायोटिक्स दवाइयों की जरूरत पड़ सकती है, दोनों बिल्कुल अलग अलग चीजें हैं, है की नहीं? एक जगह तो आपका पार्टनर ही डॉक्टर है और दूसरी समस्या के लिए तुम्हें किसी एमबीबीएस डॉक्टर के पास जाना पड़ रहा है। मानते हो ना ये बात…!

केवल पुरुषों के लिए

अब मान लो कि तुम्हें यौन संचारित रोग है या हो सकता है कि तुम्हे लग रहा है कि तुम्हे है, तो भी इसमें चिंता की बात नहीं है। तुम्हें किसी सरकारी या निजी हॉस्पिटल में त्वचा और एसटीडी विभाग में जाकर दिखाना चाहिए साथ में एचआईवी की जांच भी करानी चाहिए। ऐसे विभाग हर शहर के अस्पतालों में हैं यहां तक कि जिला अस्पतालों में भी एचआईवी के बारे में जानकारी दी जाती है और जांच भी की जाती है, वो भी बिल्कुल मुफ्त में।

अगर तुम्हें लगता है कि तुम्हारा लिंग उत्तेजित नहीं हो पा रहा है तो मैं बता दूं कि आजकल यह समस्या बहुत आम हो गई है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसलिए जल्दबाजी में डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत नहीं है। तुम अलग-अलग मुद्राओं में सेक्स करने की कोशिश करो और बेडरूम की बजाय किसी और जगह पर भी सेक्स करो। थोड़े बहुत बदलाव करने से लिंग में उत्तेजना ना होने वाली दिक्कत ख़त्म हो सकती है।

लोगों में यह धारणा है कि जल्दी स्खलित हो जाना, स्वप्नदोष, हस्तमैथुन, लिंग में उत्तेजना न होना इस सभी समस्याओं के लिए इलाज़ कराना ज़रूरी है लेकिन मैं कहती हूं कि इनके इलाज की जरूरत नहीं है। तुम्हें अपने यौन अनुभवों के आधार पर इसका परीक्षण करना चाहिए क्योंकि सभी यौन समस्याएं बीमारी नहीं होती हैं।

संवाद

कई बार हमें अपने पार्टनर से यौन समस्याओं पर खुलकर बात करने और उसके साथ अपने यौन संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर शर्म के कारण लोग अपने पार्टनर से इस समस्या के बारे में बात ही नहीं कर पाते हैं। इससे दोनों के बीच दूरी बढ़ जाती है और समस्या को सुलझाना और भी मुश्किल हो जाता है।

आदमी सोचता है कि उसे जो बीमारी हुई है वह बिना इलाज के ठीक नहीं होगी और फिर वह लंबे समय तक इसी उलझन में रहता है कि कहां जाए, किससे बात करें और सेक्स वाला डॉक्टरकहां ढ़ूंढे। बेटा, मेरी बात मानो, अक्सर ऐसी समस्याओं का इलाज़ हॉस्पिटल की बजाय बेडरूम में ज्यादा बेहतर तरीके से होता है।

हालांकि यदि तुमने सबकुछ करके देख लिया है और इसके बाद भी समस्या जस की तस है तो तुम्हें किसी मनोचिकित्सक से मिलकर अपनी समस्या बतानी चाहिएI इससे तुम्हारा डर और शंका दोनों दूर हो जाएगा जिसकी वजह से शायद तुम्हारा यौन जीवन प्रभावित हो रहा है।

अनदेखी मत करो

बस बेटा, अंत में तुम्हें बस इतना समझना है कि यदि तुम्हें गुप्तांगों में खुजली, रूखापन, उत्तेजित होने में कठिनाई, जल्दी स्खलन और पेशाब में वीर्य जैसे लक्षण दिखायी दे रहे हों तो तुम्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। सबसे पहले अपने आसपास के किसी डॉक्टर के पास जाओ वे तुम्हें किसी एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के पास रेफर कर सकते हैं । एंडोक्राइनोलॉजिस्ट त्वचा और एसटीडी दोनों के विशेषज्ञ होते हैं।

हम लोग डॉक्टर नहीं हैं बेटा और यदि तुम्हें कोई यौन समस्या है या सेक्स के दौरान कोई दिक्कत होती है तो तुम्हें ये सब अपने पार्टनर से ज़रुर बताना चाहिए। चिंता मत करो और तुरंत निर्णय लो कि तुम्हारी पुरुषों वाली बीमारी के लिए तुम्हें किसकी ज़रूरत है। पार्टनर की या डॉक्टर कीक्या पता तुम्हारा पार्टनर ही एक बेहतर डॉक्टर साबित हो।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं। यह लेख पहली बार 6 सितंबर, 2018 को प्रकाशित हुआ था।

क्या यौन स्वास्थ्य से जुड़े किसी विषय पर जानकारी चाहिए? नीचे टिप्पणी करके या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ जुड़कर उसे हम तक पहुंचाएंI यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Bete yadi aapko koi dikkat ho rahee hai, ki chhatey hue bhi nahin ho raha toh shayed aapko kisi doctor se mil lene chaihye. Nahi to its ok. https://lovematters.in/hi/making-love/sex-problems-how-to-overcome-them/delayed-ejaculation-top-five-facts Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
बेटा कही आप किसी tension, pressure में तो नहीं है ना? ये समझ लिजिए कि किसी भी sexual activity या लिंग में तनाव के लिए बिल्कुल तनाव मुक्त होना ज़रूरी है. और यदि शरीर में उत्तेजना अधिक होगी, सेक्स की भावना ज़्यादा होगी तो शीघ्र पतन होने की संभावना भी अधिक ही होगी.ऐसी स्थिती में, पार्ट्नर पर फोकस बढ़ाना, फोरप्ले , यानी की प्रवेश करने से पहले बहुत से अलग अलग क्रियाएं करना , जिनसे दोनो को आनंद मिले, अपने पार्ट्नर की उत्तेजना बढ़ाना, यह सब activites सबसे ज़रूरी हैं. इसके इलावा, पार्ट्नर के साथ सेक्स करने से पहले, एक बार हस्त्मेथुन कर सकते हैं, उतने समय पहले जीतने में लिंग में तनाव आ जाए. कॉंडम का इस्तेमाल भी जल्दी discharge में help करता है. https://lovematters.in/hi/news/4-signs-you-have-erectile-dysfunction https://lovematters.in/hi/news/premature-ejaculation-top-five-facts https://lovematters.in/hi/making-love/sex-problems-how-to-overcome-them/i-ejaculate-too-soon-help यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
Bete uttejana hone par aisa hona bohot hee common hai, aur yeh smajh lijiye ki nightfall ya swapndosh bohot hi common baat hain isse na hi koi kamzori aati hai aur na kisi bhi tarah ki koi smasya hoti hai. Aur adhik jankari aap yaha se haaasil kar sakte hain: https://lovematters.in/en/news/wet-dreams-top-five-facts Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Divyesh bête kahin aap kisi tension, pressure mein toh nahi hai na? yeh samjh lijiye ki sex karney ke liye ya ling me tanav aane ke liye bilkul tanav mukt hona zaruri hai bête. Ise padhiye: https://lovematters.in/hi/news/erection-trouble-where-turn https://lovematters.in/hi/news/4-signs-you-have-erectile-dysfunction Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
बेटे इसके लिए किसी विशेषग्य या अच्छे पंजीकृत doctor से मिल लिजिए. यह भी पढ़ लीजिये: https://lovematters.in/hi/resource/testicles-and-more https://lovematters.in/hi/our-bodies/male-body/monorchism-top-five-facts-about-the-missing-ball यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
Bête kahin aap kisi tension, pressure mein toh nahi hai na? Yeh samjh lijiye ki sex karney ke liye ya ling me tanav aane ke liye bilkul tanav mukt hona zaruri hai bête. Ise padhiye: https://lovematters.in/hi/news/erection-trouble-where-turn https://lovematters.in/hi/news/4-signs-you-have-erectile-dysfunction Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Jee nahi koi problem nahi hogi. Hastmaithun ek safe /surakshit tareeka hai apni santushti karne ka. Isse koi nuksaan ya beemari nahin hoti. Yeh bhee padhiye: https://lovematters.in/hi/resource/men-masturbating Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Kuchh nahi hoga beta! Hastmaithun ek safe /surakshit tareeka hai apni santushti karne ka. Isse koi nuksaan ya beemari nahin hoti. Yeh bhee padhiye: https://lovematters.in/hi/resource/men-masturbating Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Bete is skin ko nahataye samaye halkaye se pichay kar ke saaf karna hota hai jissey ki waha safai bani raheye, yadi aisaye karney mein koi zyada takleef ya blood aa raaha hai toh ek doctor se mill lijiye iskaye baare mein. Aur zyada yaha padhiye : https://lovematters.in/hi/resource/penis https://lovematters.in/hi/our-bodies/male-body/mens-hygiene Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>