अगर आप मार्केट में खड़े हो, और अचानक आपका लिंग खड़ा हो जाए, तो अजीब-सी सिच्युशन बन जाती है। सार्वजनिक जगहों पर ये थोड़ा शर्मिंदा करने वाला हो सकता है। ऐसे समय में लड़कों को परेशानी महसूस हो सकती है लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह को जानते हैं?
यह ध्यान रखना जरूरी है कि इरेक्शन यानी की लिंग में तनाव उत्पन्न होना एक स्वाभाविक चीज है, खासकर अगर आप किशोरावस्था से गुजर रहे हैं। ये एक नॉर्मल बायोलॉजिकल प्रोसेस है और इससे परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
लिंग अचानक क्यों खड़ा होता है?
कई बार जब आप कहीं जा रहे हो या कहीं बाहर हो, तो लिंग अगर अचानक खड़ा हो जाए, तो इसके पीछे के कारणों को समझें। इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
- हॉर्मोनल बदलाव- टेस्टोस्टिरोन लेवल बढ़ने के कारण लिंग में तनाव हो सकता है, जो कभी-कभी अचानक भी होता है।
- अचानक ब्लड फ्लो बढ़ने के कारण भी लिंग में तनाव हो जाता है।
- कपड़ों से घर्षण के कारण लिंग में तनाव हो सकता है।
- कभी-कभी रात को लिंग में तनाव होने और सुबह-सुबह लिंग में तनाव होने के कारण भी अचानक लिंग में कभी भी तनाव हो सकता है, जिससे वो खड़ा हो जाता है।
ऐसे में जरूरी है कि आपके पास कुछ ऐसे स्टेप्स हो, जिनको फॉलो करके आप इस अनचाही समस्या से निजात पा सके।
अचानक लिंग खड़ा हो जाए, तो क्या करें?
अगर आपको पहले भी ऐसी समस्या हुई है, तो जरूरी है कि आप निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें, जिससे पब्लिक प्लेस पर आप खुद को शर्मिंदा होने से बचा सकें।
- अगर आप कहीं बैठे हो, तो अपने पोस्चर को चेंज कर लो।
- अपना ध्यान कहीं और भटकाने की कोशिश करो ताकि बार-बार आपका ध्यान लिंग की तरफ ना जाए। खुद को नॉर्मल रखने की कोशिश करो।
- अगर ऐसा आपके साथ पहले भी हुआ हो, तो कोशिश करें कि आप ऐसे शर्ट या टी-शर्ट पहने, जिससे आप अपने लिंग के हिस्से को ढंक सकें।
- अगर आपके पास कोई बैग है, तो आप बैग से लिंग के हिस्से को ढंक सकते हो।
- बाथरुम ब्रेक लेकर आप अपने लिंग को हल्के पानी से धो सकते हो, इससे आपको कहीं आराम मिल सकता है।
अनचाहा इरेक्शन बिल्कुल नॉर्मल है और इससे घबराने या शर्मिंदा होने की जरूरत भी नहीं है। बस जरूरत है कि आप उस वक्त खुद को नॉर्मल रखो और उन उपायों पर गौर करो, जो आपको इस सिच्युशन से बचा सकें। थोड़ा धैर्य रखो, ध्यान भटकाओ और आरामदायक पोस्चर में बैठो- बस इतना ही काफी है।
कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (LM) के साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!