Bi the way
Mohamed Ibrahim

क्यूंकि मैं द्विलिंगी (बाइसेक्शूअल) हूँ

समलैंगिकता? उन्हें लगता है कि मैं बस किसी के भी साथ कभी भी सेक्स कर सकता हूँ और साथ ही 'थ्रीसम' (तिगड़ी सेक्स) के लिए गर्ल फ्रेंड भी ले आऊंगा।"

शांतनु, स्मिथ, रेवंत, यास्मीन और एश्ले के बीक दो चीज़ें सामान्य है: वो सभी द्विलिंगी (बाइसेक्शूअल) हैं, और इस बात से परेशान हैं कि लोग सोचते है कि वो कन्फ्यूज़्ड हैं, सेक्स के लिए पागल हैं, उनका कभी विश्वास नहीं करना चाहिए, और ऐसे लोग हमेशा 'थ्रीसम' सेक्स कि तलाश में रहते हैं। "वो सिर्फ अपने बेहूदा कल्पनाओं को मुझ पर थोप रहे हैं।"

मुझे कमिटमेंट फोबिया नहीं है।

शांतनु एक फ्रीलैंस पत्रकार है।

लोगो को सबसे बड़ी ग़लतफहमी यह है कि द्विलिंगी लोग कभी भी एक पति या एक पत्नीक रिश्ते में नहीं हो सकते। मैं पिछले दो साल से सिंगल हूँ और मेरे दोस्तों को लगता है कि ऐसा इसलिए है क्यूंकि मैं द्विलिंगी हूँ। उन्हें लगता है कि मैं किसी एक साथ वचन-बध नहीं हो सकता क्यूंकि उन्हें लगता है कि अगर मैं किसी महिला के साथ होउंगा तो हमेशा किसी पुरुष के बारे में सोचता रहूँगा और अगर पुरुष के साथ होउंगा तो किसी महिला के बारे में सोचता रहूँगा।

 

मैं भी अपने सम्बन्ध में स्थिरता और वफादारी चाहता हूँ। द्विलिंगी होने का मतलब यह नहीं कि मैं अपने साथी से धोखेबाज़ी करूँगा।

 

2. मैं सेक्स के लुए पागल नहीं हूँ।

स्मिथा ऍम.फिल कि छात्रा है।

कुछ लोगों का सोचना है कि द्विलिंगी होने का मतलब है सेक्स के लिए बुरी तरह पागल होना - इतना पागल कि हमें इस बात से भी कोई ख़ास मतलब नहीं कि हम सेक्स किस से करें। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो मुझे नीचा दिखाते हैं ये सोचकर कि मेरे सेक्स कि भूख पागलों वाली है और वो सिर्फ पुरुष के साथ सेक्स करने से पूरी नहीं होगी। कुछ औरों का सोचना तो यह भी है कि मेरा चरित्र अच्छा नहीं क्यूंकि मैं द्विलिंगी हूँ।

 

और ये सिर्फ यही नहीं ख़त्म हो जाता, उनका सोचना तो यह भी है कि मैं कभी भी किसी के साथ भी सेक्स के लिए तैयार हो जाउंगी। कभी-कभी मुझे इतनी निराशा होती है कि मेरे मन करता है कि मैं चिल्ला- चिल्ला कर लोगों को बताऊँ कि द्विलिंगी होने का मतलब यह नहीं कि मैं किसी के भी साथ सेक्स कर सकती हूँ।

 

3. मैं 'कन्फ्यूज़्ड' नहीं हूँ।

रेवंत एक रिसर्च सहायक है।

कुछ ज़रूरी तथ्यों कि बात कैरेट हैं। मैं कन्फ्यूज़्ड नहीं हूँ। मैं महिला उर पुरुष दोनों कि तरफ आकर्षित हूँ। और मैं हमेशा से ही दोनों कि तरफ आकर्षित था। मैं यह नहीं बदल सकता, बिलकुल वैसे ही जैसे कि विषमलिंगी ज़बरदस्ती समलैंगिक नहीं बन सकता। और हाँ, द्विलिंगी होना कोई अस्थायी स्थिति नहीं है। मैं किसी दिन सुबह उठकर अचानक ही विषमलिंगी नहीं बन जाउंगा। मैं ना तो विषमलिंगी हूँ ना ही समलैंगिक। मैं द्विलिंगी हूँ।

 

4. मैं हमेशा 'हॉलीवुड' स्टाइल 'थ्रीसम' नहीं कर रही होती।

यास्मीन एक डांसर हैं।

मेरे विषमलिंगी दोस्तों का सोचना है कि क्यूंकि मैं द्विलिंगी हूँ तो मैं पूरे समय आकर्षक लोगों के साथ फ़िल्मी स्टाइल में 'थ्रीसम' सेक्स करता रहता हूँ। अजीब है कि मेरे ये दोस्त मुझे अच्छे से जानते हैं लेकिन फिर भी मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। मैं कभी भी लापरवाह सेक्स नहीं करुँगी और मैं आज तक एक समय में दो लोगों के साथ रिश्ता नहीं रखा है। ये हॉलीवुड कि फिल्में कई बार बहुत रूढ़िवादी सोच पैदा कर देती हैं।

 

5. मैं उभयलिंगी नहीं हूँ।

एश्ले एक ग्राफिक डिज़ाइनर है।

कभी-कभी मुझे ये समझने में बहुत परेशानी होती है इतनी जानकारी होते हुए भी, इतने टीवी प्रोग्राम और फिल्मों के बावजूद भी लोग द्विलिंगी होने के बारे में इतने अनभिज्ञ हैं। मैंने अपनी छोटी बहन को बताया कि मैं द्विलिंगी हूँ और उसने अपनी सहेली को यह बता दिया। और उसके बाद से मुझे ऐसा लगा कि उसकी सहेली हमेशा अजीब ढंग से मुझे देखती रहती थी।

 

एक हफ्ते बाद मुझे पता चला कि मेरी बहन कि सहेली को इतनी जिज्ञासा हो गयी थी मेरे द्विलिंगी होने कि उसने मेरी बहन से पुछा कि क्या इसको सही करने का कोई ऑपेरशन होता है। उसको लगता था कि मेरे गुप्तांग में लिंग और वजाइना दोनों हैं, तो मुझे 'नॉर्मल' बनने के लिए लिंग और वजाइना में से एक को ऑपेरशन द्वारा हटाना पड़ेगा! और ऐसा सोचने वाले लड़की है बड़े शहर में रहने वाली 21 साल कि कॉलेज जाने वाली छात्रा।

 

शांतनु, स्मिथा, रेवंत, यास्मीन और एश्ले इन लोगों असली नाम नहीं हैं - इस लेख के लिए नाम बदले गए हैं।

चित्र: Mohamed Ibrahim / LoveMatters.info

हमें अपनी प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुडी कहानियां बताइये। ईमेल करिये लव मैटर्स को।

शांतनु, स्मिथ, रेवंत, यास्मीन और एश्ले के बीक दो चीज़ें सामान्य है: वो सभी द्विलिंगी (बाइसेक्शूअल) हैं, और इस बात से परेशान हैं कि लोग सोचते है कि वो कन्फ्यूज़्ड हैं, सेक्स के लिए पागल हैं, उनका कभी विश्वास नहीं करना चाहिए, और ऐसे लोग हमेशा 'थ्रीसम' सेक्स कि तलाश में रहते हैं। "वो सिर्फ अपने बेहूदा कल्पनाओं को मुझ पर थोप रहे हैं।"

मुझे कमिटमेंट फोबिया नहीं है।

शांतनु एक फ्रीलैंस पत्रकार है।

लोगो को सबसे बड़ी ग़लतफहमी यह है कि द्विलिंगी लोग कभी भी एक पति या एक पत्नीक रिश्ते में नहीं हो सकते। मैं पिछले दो साल से सिंगल हूँ और मेरे दोस्तों को लगता है कि ऐसा इसलिए है क्यूंकि मैं द्विलिंगी हूँ। उन्हें लगता है कि मैं किसी एक साथ वचन-बध नहीं हो सकता क्यूंकि उन्हें लगता है कि अगर मैं किसी महिला के साथ होउंगा तो हमेशा किसी पुरुष के बारे में सोचता रहूँगा और अगर पुरुष के साथ होउंगा तो किसी महिला के बारे में सोचता रहूँगा।

 

मैं भी अपने सम्बन्ध में स्थिरता और वफादारी चाहता हूँ। द्विलिंगी होने का मतलब यह नहीं कि मैं अपने साथी से धोखेबाज़ी करूँगा।

 

2. मैं सेक्स के लुए पागल नहीं हूँ।

स्मिथा ऍम.फिल कि छात्रा है।

कुछ लोगों का सोचना है कि द्विलिंगी होने का मतलब है सेक्स के लिए बुरी तरह पागल होना - इतना पागल कि हमें इस बात से भी कोई ख़ास मतलब नहीं कि हम सेक्स किस से करें। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो मुझे नीचा दिखाते हैं ये सोचकर कि मेरे सेक्स कि भूख पागलों वाली है और वो सिर्फ पुरुष के साथ सेक्स करने से पूरी नहीं होगी। कुछ औरों का सोचना तो यह भी है कि मेरा चरित्र अच्छा नहीं क्यूंकि मैं द्विलिंगी हूँ।

 

और ये सिर्फ यही नहीं ख़त्म हो जाता, उनका सोचना तो यह भी है कि मैं कभी भी किसी के साथ भी सेक्स के लिए तैयार हो जाउंगी। कभी-कभी मुझे इतनी निराशा होती है कि मेरे मन करता है कि मैं चिल्ला- चिल्ला कर लोगों को बताऊँ कि द्विलिंगी होने का मतलब यह नहीं कि मैं किसी के भी साथ सेक्स कर सकती हूँ।

 

3. मैं 'कन्फ्यूज़्ड' नहीं हूँ।

रेवंत एक रिसर्च सहायक है।

कुछ ज़रूरी तथ्यों कि बात कैरेट हैं। मैं कन्फ्यूज़्ड नहीं हूँ। मैं महिला उर पुरुष दोनों कि तरफ आकर्षित हूँ। और मैं हमेशा से ही दोनों कि तरफ आकर्षित था। मैं यह नहीं बदल सकता, बिलकुल वैसे ही जैसे कि विषमलिंगी ज़बरदस्ती समलैंगिक नहीं बन सकता। और हाँ, द्विलिंगी होना कोई अस्थायी स्थिति नहीं है। मैं किसी दिन सुबह उठकर अचानक ही विषमलिंगी नहीं बन जाउंगा। मैं ना तो विषमलिंगी हूँ ना ही समलैंगिक। मैं द्विलिंगी हूँ।

 

4. मैं हमेशा 'हॉलीवुड' स्टाइल 'थ्रीसम' नहीं कर रही होती।

यास्मीन एक डांसर हैं।

मेरे विषमलिंगी दोस्तों का सोचना है कि क्यूंकि मैं द्विलिंगी हूँ तो मैं पूरे समय आकर्षक लोगों के साथ फ़िल्मी स्टाइल में 'थ्रीसम' सेक्स करता रहता हूँ। अजीब है कि मेरे ये दोस्त मुझे अच्छे से जानते हैं लेकिन फिर भी मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। मैं कभी भी लापरवाह सेक्स नहीं करुँगी और मैं आज तक एक समय में दो लोगों के साथ रिश्ता नहीं रखा है। ये हॉलीवुड कि फिल्में कई बार बहुत रूढ़िवादी सोच पैदा कर देती हैं।

 

5. मैं उभयलिंगी नहीं हूँ।

एश्ले एक ग्राफिक डिज़ाइनर है।

कभी-कभी मुझे ये समझने में बहुत परेशानी होती है इतनी जानकारी होते हुए भी, इतने टीवी प्रोग्राम और फिल्मों के बावजूद भी लोग द्विलिंगी होने के बारे में इतने अनभिज्ञ हैं। मैंने अपनी छोटी बहन को बताया कि मैं द्विलिंगी हूँ और उसने अपनी सहेली को यह बता दिया। और उसके बाद से मुझे ऐसा लगा कि उसकी सहेली हमेशा अजीब ढंग से मुझे देखती रहती थी।

 

एक हफ्ते बाद मुझे पता चला कि मेरी बहन कि सहेली को इतनी जिज्ञासा हो गयी थी मेरे द्विलिंगी होने कि उसने मेरी बहन से पुछा कि क्या इसको सही करने का कोई ऑपेरशन होता है। उसको लगता था कि मेरे गुप्तांग में लिंग और वजाइना दोनों हैं, तो मुझे 'नॉर्मल' बनने के लिए लिंग और वजाइना में से एक को ऑपेरशन द्वारा हटाना पड़ेगा! और ऐसा सोचने वाले लड़की है बड़े शहर में रहने वाली 21 साल कि कॉलेज जाने वाली छात्रा।

 

शांतनु, स्मिथा, रेवंत, यास्मीन और एश्ले इन लोगों असली नाम नहीं हैं - इस लेख के लिए नाम बदले गए हैं।

चित्र: Mohamed Ibrahim / LoveMatters.info

हमें अपनी प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुडी कहानियां बताइये। ईमेल करिये लव मैटर्स को।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>