abortion by doctor
Love Matters India

गर्भपात, गर्भनिरोध के लिए एक विकल्प नहीं है

द्वारा Akshita Nagpal सितम्बर 17, 09:12 पूर्वान्ह
जो स्त्रियां गर्भपात करवाना चाहती हैं, लव मैटर्स इंडिया उनके लिए स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा दी गईं सबसे अच्छी सलाह लाया है।

जल्दी करें और समझदारी से काम लें 

यदि गर्भपात की आवश्यकता उत्पन्न हुई है, तो इसे जल्द से जल्द लाभान्वित किया जाना चाहिए। लेकिन, गर्भपात करवाने के साथ गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करना भी ज़रूरी हैI

इसके अलावा, अगर असुरक्षित यौन संबंध स्थापित हुआ है या गर्भनिरोधक विफल हुआ है तो महिला को ऐसी यौन गतिविधि के 72 घंटों के भीतर आपातकालीन गर्भनिरोधक लेना चाहिए। इसकी प्रभावशीलता दर 75-80% है। अगर सेक्स करने के पांच दिनों के भीतर कॉपर टी लगवा ली जाये तो वो और भी बेहतर है क्यूंकि इसकी  प्रभावी दर 99% तक हैI

यहाँ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरी नज़र में गर्भपात नियमित गर्भनिरोधक के लिए एक विकल्प नहीं है। गर्भनिरोधक के इस्तेमाल की ज़िम्मेदारी महिलाओं के साथ साथ पुरुषों की भी हैI यदि सेक्स के दौरान किसी महिला के पास गर्भनिरोधक नहीं है, तो उसके पास यह सेक्स के लिए ना कहने का अधिकार होना चाहिएI

डॉ. अलका ढाल

Abortion in india

एकदम नियमानुसार  

यदि गर्भपात करने वाले व्यक्ति और / या जोड़े वयस्क हैं, तो वे कानूनी रूप से सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आप उन केंद्रों और चिकित्सकीय चिकित्सकों से सेवा लें जो एमटीपी  (चिकित्सीय गर्भपात) प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं।

केमिस्ट से गर्भपात के लिए स्वयं दवाएं लेने के गंभीर परिणाम हो सकते हैंI इसलिए बेहतर यही है कि हमेशा सुरक्षित गर्भ निरोधकों का उपयोग करें ताकि गर्भपात की आवश्यकता ही ना पढ़ेंI

डॉ. राखी गुप्ता

मेरा तरीका  नहीं

मैं 1 9 81 से इस पेशे में हूँ और और आज तक, मैंने कभी भी किसी का गर्भपात नहीं करवाया हैI यह मेरा निजी निर्णय है इसलिए मेरे पास इस बारे में ज़्यादा कुछ कहने को नहीं हैI लेकिन यह ज़रूर कहना चाहूंगी कि हर किसी को सावधानी ज़रूर बरतनी चाहिए। गर्भपात को लेकर वैसे ही हमारे समाज में कई सारी नैतिक और धार्मिक जटिलताएं मौजूद हैं, लेकिन इन सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह शरीर के लिए अस्वास्थ्यकर हो सकता है।

इसके अलावा, एक बात और है। कई बार, डॉक्टर युवाओं को यह कहकर परेशान करते हैं कि वे गर्भपात नहीं करवा सकते या उन्हें इसके लिए अपने माता-पिता को लाना होगाI जबकि ऐसी कोई कानूनी आवश्यकता नहीं है। कानूनी तौर पर, केवल एक ही शर्त है, वो यह कि गर्भपात की सेवा लेने वाला व्यक्ति वयस्क होना चाहिए।

डॉ. ए नानावटी (अनुरोध पर नाम बदल दिया गया है)

वीडियो - सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की आवश्यकता: स्त्री रोग विशेषज्ञ के दृष्टिकोण से

स्त्री रोग विशेषज्ञ से साक्षात्कार

शर्माने की कोई ज़रूरत नहीं

शर्मिंदा न होएं, आपका स्वास्थ्य आपके पूंजी है। किसी भी दूकान में जाकर अपने आप गर्भपात की गोलियां ना लें क्यूंकि मैंने युवतियों के साथ इसके दुष्परिणाम होते देखें हैंI डॉक्टर द्वारा सुझाए गए कदम ही एकमात्र उचित तरीका हैI

डॉ. सोनी आनंद

डॉ की ज़िम्मेदारी

जब युवा, अविवाहित जोड़े गर्भपात करवाने आते हैं, तो उन्हें डर होता है कि कोई उनका मज़ाक ना उड़ाएं और उन्हें नीची नज़रों से ना देखा जाएI मुझे लगता है कि यह एक डॉ की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि उन्हें आरामदायक महसूस करवाया जायेI जोड़ो से भी मेरा अनुरोध है कि हमेशा एक पेशेवर डॉक्टर और पंजीकृत चिकित्सालय के ही सेवाएं लेंI

डॉ. बन्दना सोधी

सुरक्षा सबसे महत्त्वपूर्ण

 एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाने में कुछ भी अजीब नहीं हैI एक सुरक्षित गर्भपात होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि सुरक्षा पूर्वक एक बच्चे का जन्म होनाI अल्ट्रासाउंड और अन्य परीक्षणों के आधार पर सबसे सुरक्षित प्रक्रिया लेनी चाहिए। यह ध्यान रखें कि भविष्य में प्रसूति स्वास्थ्य सुरक्षित गर्भपात पर निर्भर हैI

डॉ. निवेदिता रायज़ादा

निर्णय के दुष्प्रभाव

 गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए गर्भनिरोधक का उपयोग करना हमेशा बेहतर होता है क्योंकि गर्भपात के बाद जीवन में ट्यूबल ब्लॉक या बांझपन का खतरा बढ़ जाता है। (यह पूरी तरह से चिकित्सा दृष्टिकोण से अंतर्दृष्टि है)

गर्भपात के लिए: एक पेशेवर राय ही लेंI केमिस्ट से कोई भी गोली लेकर खा लेना एक अच्छा विचार नहीं है क्योंकि उनमें एस्ट्रोजेन की मात्रा बहुत ज़्यादा होती हैI अनियमित मासिक चक्र और मानसिक दौरे इसके कई दुष्परिणामों से एक हैंI तो बेहतर यही है कि इन्हे एक डॉक्टर की देखरेख में ही लेना चाहिएI

एक ही तरीके का गर्भनिरोधक पर्याप्त नहीं है क्योंकि हर एक की अपनी अपनी विफलता दर होती है। उदाहरण के लिए, अगर आप मौखिक गर्भनिरोधक ले रहे हैं तो भी सेक्स के दौरान कंडोम का उपयोग ज़रूर करना चाहिएI वैसे भी किसी भी स्थिति में, कंडोम का उपयोग किया जाना चाहिए क्योंकि यह यौन संचारित संक्रमण को होने से रोकता है।

डॉ. उर्वशी प्रसाद झा

 

यह लेख पहली बार 24 सितंबर, 2018 को प्रकाशित हुआ था।

* गोपनीयता बनाये रखने के लिए, कुछ नाम बदल दिए गए हैं और तस्वीर के लिए मॉडल का एस्तेमाल हुआ हैI

28 सितंबर को, ग्लोबल डे ऑफ एक्शन फॉर सेफ टू सेफ एंड सेफ गर्भपात, के रूप में मानाने के लिए और महिलाओं को गर्भपर सहित अपने शरीर से सम्बंधित हर निर्णय खुद लेने के समर्थन के लिए, लव मैटर्स साथियों, परिवार के सदस्यों, दोस्तों, सहयोगियों और डॉक्टरों की मदद की मांग कर रहा हैI कृपया हमारे साथ जुड़कर हमारे अभियान का समर्थन करें।

क्या आपके पास गर्भपात पर कोई प्रश्न हैं? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपने विचार साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Mem meri samsya ye hai ki muje picle mhine piriyd hone se phle car pach din phle halka sa bhura kalr ka ek bud huwa uske bad me car pach din me piriyd ho gi thi lekin is bar bar do bara whi dikat hui bhura kalr ka bhuwa sirf ek bar or fir pach cye din bad fir whi huwa piriyd ni huwa or pet dard bhi ho ra or meri date bhi cali gi 30 dismbear ki thi me sadi suda hun or meri umr 29 hai pzl kuch bataye kis karn ho rha hoga
Neha bete humare liye yah kah pana musqil hai ki aisa kyun ho raha hai. Please is baare mein aap kisi vishesagya ya ek achche panjikrit doctor se mill lijiye. Ise bhee padhiye: https://lovematters.in/hi/resource/menstrual-cycle https://lovematters.in/hi/our-bodies/my-periods-are-irregular-what-should-i-do Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare disccsion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Rohit beta kabhi kabhi work load, tension ya pressure ke karan bhi aisa ho sakta hai. Yeh samjh lijiye ki sex karney ke liye ya ling me tanav aane ke liye bilkul tanav mukt hona zaruri hai bête. Body ko apna kaam karne dijiye bête - aur yadi koi bimaari na ho to - ye thik ho jana chahiye. Ise padhiye: https://lovematters.in/hi/news/erection-trouble-where-turn https://lovematters.in/hi/news/4-signs-you-have-erectile-dysfunction Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>