जो जोड़े काम की वजह से एक दूसरे के साथ अधिक समय नहीं बिता पाते या लम्बी दूरी के रिश्ते में हैं उनके लिए सोशल मीडिया के ज़रिये एक दूसरे के संपर्क में रहना बेहद मददगार हैI इस प्रकार रिश्तों को बनाए रखने में इंटरनेट उपयोगी हो सकता है
ज़्यादातर लोग स्नैपचैट का इस्तेमाल अपने पार्टनर या मित्रों को खुद के मोहक और कामोत्तेजित फ़ोटो या वीडियो भेजने के लिए करते हैंI इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपके साथी के वो फ़ोटो या वीडियो एक बार देखने के बाद वो अपने आप फ़ोन से गायब हो जाते हैंI हाँ अगर उसे आपकी तस्वीर इतनी अच्छी लग गयी हो कि वो उसका स्क्रीनशॉट ही खींच ले तो बात अलग हैI
सोशल मीडिया की मदद से सेक्सटिंग करना बहुत आसान हो जाता हैI फ़िर चाहे वो अपनी रंगीन तसवीरें या वीडियो भेजना हो, फिल्टर की मदद से अपनी तस्वीरों को और अधिक सुन्दर बनाना हो या अपने साथी के लिए प्यारे कार्ड बनाना होI उदाहरण के लिए, यदि आपका साथी किसी विशिष्ट कार्टून चरित्र के रूप में आपके बारे में सोचता है, तो आप उस चरित्र के रूप में अपनी छवि बना सकते हैं, जिससे उनकी कल्पना को और मसाला मिल सके।
सेक्स के बारे में बात करना हर किसी के लिए सहज नहीं होता है, खासकर जब हम इस विचार के साथ बड़े होते हैं कि सेक्स वर्जित है और इसे सिर्फ़ बैडरूम तक ही सीमित रहना चाहिए। सोशल मीडिया, खासकर चैट करने वाली एप्स कैसे व्हाट्सप्प, टिंडर वगैरह की मदद से आप लोगों से पहले से ही इस बारे में बात करना शुरू कर देते हैं और धीरे-धीरे अपने साथी के साथ सब कुछ साझा करने में सहज हो जाते हैंI
इसमें कोई दो राय नहीं कि सोशल मीडिया की वजह से हमारा काफ़ी समय बर्बाद होता हैI जाने अनजाने बेफिज़ूल में हम इतना समय फेसबुक पर उँगलियाँ ऊपर नीचे करने में जाया करते हैं कि हमें अंदाज़ा ही नहीं हो पाता कि इससे हमें कितना नुक्सान हो रहा हैI ज़ाहिर है, इससे आपको अपने रिश्ते के लिए कम समय मिलता है और सेक्स के लिए तो और भी कमI
कई बार आप अपने यौन जीवन के बारे में और लोगों को बताये बिना अपने आपको रोक नहीं पाते हैं, चाहे सिर्फ़ यही दिखाने के लिए कि आप भी सेक्स कर रहे हैंI लेकिन यहाँ यह समझना महत्त्वपूर्ण है कि बाकी बातों की तरह सेक्स को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जा सकताI इसका अर्थ यह हुआ कि आप इसका मूल्य नहीं समझ पा रहे हैंI इसके अलावा,
यदि आप या आपके साथी की नज़रें हमेशा फ़ोन की स्क्रीन पर ही घुसी रहती हों तो इसका अर्थ यही हुआ कि आप दोनों के बीच कोई तीसरा पहले से मौजूद हैI अगर ऐसा है, तो शायद आपको फ़ोन और सोशल मीडिआ से दूरी बनाना शुरू कर देना चाहिएI।
सोशल मीडिया पर बने रिश्ते खासे रोमांचक हो सकते हैं क्यूंकि यहाँ आप को यह अनुमति होती है कि आप जब चाहे तब आप अपने साथी के साथ संलग्न हो सकते हैंI लेकिन इन रिश्तों की वजह से आप के असल ज़िंदगी के रिश्तों को नुक्सान पहुंचना शुरू हो जाता हैI
सेक्सी और कामुक चित्रों को साझा करना या किसी विश्वसनीय साथी के साथ अश्लील बातचीत करना मज़ेदार हो सकता है। लेकिन अगर किसी रिश्ते में खटास आ जाये तो ये आदान-प्रदान चिंता का विषय हो सकता है। तो सुरक्षा के बारे में पहले से सोचो जिससे आपको बाद में पछताना ना पड़े!