अच्छा एहसास
यदि आपको उस व्यक्ति से मिलकर अच्छा महसूस हुआ हो और आपको लगता हो कि वो भी आपसे दोबारा मिलने के इछुक हैं तो मैं तो पहली मुलाकात के तुरंत बाद ही मैसेज पर लिख दूंगी,’ आपसे मिलकर सचमुच अच्छा लगा.’अगर उसका जवाब मेरी अपेक्षा के अनुसार आया तो बस। मैं सामान्यतः फ़ोन करने वालों में से नही हूँ। मेरी मुलाकातें अक्सर लंच या शाम के समय की होती हैं और इसलिए मैं रात को किसी तरह से संपर्क कर सकती हूं।
रुपि, 26, डॉक्टर
इंतज़ार
मेरे ख्याल से फ़ोन करने से पहले कम से कम एक दिन तो रुकना ही चाहिएI इससे दूसरे व्यक्ति को भी सोचने के लिए समय मिल जाता है। साथ ही ये भी समझ आ जाता है कि आप अगले दिन भी उनके बारे में सोच रहे हैं! लेकिन अगर लड़की खुद मुझे फ़ोन करे तो मुझे थोड़ा अटपटा लग सकता है।
प्रशांत,31, कॉर्पोरेट सलाहकार
कोई इंतज़ार नहीं
मुझे शायद अब तक किसी को फ़ोन करने की ज़रूरत ही नही पड़ी, मेरे पास खुद ही फ़ोन आ जाता है। अक्सर दिन खत्म होने तक फ़ोन आ जाता है और एक बार तो डिनर मुलाकात के आधे घंटे बाद ही दोबारा फ़ोन आ गया।
रिचा, 25, ग्राफ़िक डिज़ाइनर
कूल
मैं बिंदास होने का प्रयास करता हूँ। मैं लड़की के फ़ोन का इंतज़ार करता हूँ लेकिन अगर 3 दिन में फ़ोन ना आये तो मैं एक ‘हाई’ भेज देता हूँ। मेरा शुरुवाती संपर्क सिर्फ मैसेज और चैट तक ही सीमित रहता है। जब मैं किसी के साथ सहज हो जाता हूँ तभी फ़ोन पर बात करता हूँ।
तारिक़ 29, वकील
तीन दिन का नियम
में डेटिंग की दुनिया में बहुत देर से घुसा। पहली बार डेट पर जाते हुए में बहुत नर्वस था। मैंने अपने दोस्तों से पूछा और लगभग सभी ने मुझे 3 दिन रुकने की सलाह दी। जब मैंने तीन दिन बाद फ़ोन किया तो लड़की ने मुझे इस बात का ताना भी दिया। मुझे महसूस हुआ कि वापस फ़ोन करने का कोई निश्चित समय नही है। जब सही लगे तब बात कर लेनी चाहिए।
अंकित 28,मार्केटिंग मैनेजर।
धीरे धीरे
मैं चीज़ों को आराम से आगे बढ़ाती हूँ और अपने आप को भी समय देने की कोशिश करती हूँ। संभव है कि मैं कोई हल्का फुल्का मैसेज कर दूं, उसे ये बताने के लिए कि मेरे दिमाग में अभी भी वो हैI उसके बाद की कहानी काफ़ी कुछ उस मैसेज के जवाब पर निर्भर करती है। रिश्तों को पकने के समय दिया जाना बेहतर है।
जया,32, टीचर
पहला कदम
मैं कभी किसी लड़के को आगे बढ़कर फ़ोन नही करती। मुझे लगता है पहला कदम बढ़ाना लड़के का काम है। अच्छा हो अगर वो उसी दिन फ़ोन कर दें ताकि ‘वो फ़ोन करेगा या नही’ वाला सस्पेंस खत्म हो जाये।
दिव्या,21, स्टूडेंट
लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया है
यदि आपको अपनी डेट पसंद आयी तो क्या आप तुरंत फ़ोन करेंगे या फ़िर इंतज़ार करने और करवाने में आपको मज़ा आता है? अपने विचार नीचे टिप्पणी करके या फेसबुक के ज़रिये हम तक पहुंचाएंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर जाएंI