m

आदर्श शरीर: युवाओं का नज़रिया

द्वारा Love Matters India जुलाई 19, 09:43 पूर्वान्ह
आदर्श शरीर क्या है? क्या आपको शरीर की बनावट से फ़र्क़ पड़ता है? आप कैसे दिखते हैं, क्या आप इसमें कुछ बदलाव चाहते हैं? हमने कुछ लोगों से बॉडी इमेज के बारे में उनकी राय जानीI

क्या आप हमेशा इस बात को लेकर सतर्क रहते हैं कि आप कैसे दिख रहे हैं? बॉडी इमेज का मतलब है कि एक व्यक्ति अपने आप को देखकर क्या सोचता है I फ़िल्म, मीडिया, समाज ओर हमारे आसपास वालो की नज़र में एक आदर्श शरीर (बॉडी) की परिभाषा अलग-अलग हो सकती है ओर कई बार इनका नजरिया आपकी सोच को भी प्रभावित करता है I बहुत से लोग इस बात से नाखुश होते हैं कि वो कैसा दिखते हैं ओर हमेशा बदलाव की कोशिश में रहते हैंI

लव मैटर्स ने इस मुद्दे पर और प्रकाश डालने का निर्णय किया और युवाओं से पूछा कि उनकी राय में एक आदर्श शरीर क्या है? हम जानना चाहते थे कि क्या इस बारे में उनकी सोच भी पारम्परिक ही है या हमारी युवा पीढ़ी इस बारे में कुछ अलग सोचती है? हमने उनसे पूछा कि मौका मिलने पर वो अपने बारे में क्या बदलना चाहेंगे और किसके पास ऐसा शरीर है जिससे उन्हें जलन होती है I

 

इस बारे में और जानने के लिए वीडियो देखें!

क्या आपको कभी भी अपने शरीर को लेकर शर्मिंदगी हुई है? अपनी टिप्पणियां नीचे लिखें या फेसबुक पर हमसे समपर्क करेंI

अगर आपके पास अपने शरीर से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमारे फोरम जस्ट पूछो पर भी इस बारे में चर्चा कर सकते हैंI

Perfect body image: Young Indians speak!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>