Couple in love
imagedb.com

प्यार करने का फ़ार्मूला

द्वारा Siddhant Mehta अक्टूबर 17, 05:37 बजे
अरेंज्ड मैरिज करने जा रहे और यह सोचकर परेशान हैं कि आपके भावी जीवनसाथी से आप प्यार कर पाएंगे या नहीं? एक अमरीकी शोध के अनुसार कुछ ऐसे फार्मूलें हैं जिनसे निश्चय ही आप किसी के भी प्यार में पड़ जायेंगेI

किसी से प्यार कर पाना खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है- आप किसी अजनबी से कैसे प्यार कर सकते हैं? अगर उन्हें आप से प्यार नहीं हुआ तो? और अगर आपके पिछले प्यार का अनुभव दुखद रहा हो तो क्या फिर भी आप किसी से प्यार कर पाएंगे? इतने सारे मुश्किल सवाल और जवाब खोजना उससे ज़्यादा मुश्किलI लेकिन आप घबराइये नहीं क्यूंकि न्यूयॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी में डॉ आर्थर एरोन द्वारा की गयी एक रिसर्च इन्हीं सवालों के जवाबों की तलाश को लेकर थीI

36 महत्त्वपूर्ण सवाल

डॉ एरोन की टीम ने 36 सवाल तैयार किये (आप वो सभी सवाल यहाँ देख सकते हैं) और एक महिला और पुरुष, जो एक दुसरे से कभी नहीं मिले थे, को एक दुसरे से वो सवाल पूछने के लिए कहाI उसके बाद उस रिसर्च में शामिल करीब 50 लोगों को  कहा गया कि उन्हें एक साथ मिलकर कुछ काम करने हैं, जैसे कि एक दुसरे की आँखों में 4 मिनट तक देखनाI

6 महीने के बाद भाग लेने वाले जोड़ों में से एक जोड़े की शादी हो गयी और उन्होंने सभी लोगों को अपनी शादी में आमंत्रित कियाI न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख प्रकाशित हुआ जिसमे लेखक ने उपरोक्त तरीके को अपनी कॉलेज के समय से परिचित एक लड़की के साथ आजमाया और दोनों में प्यार हो गयाI तो क्या इस बात में कोई सच्चाई है?

ज़रा सोचिये, आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत सारा वक़्त इकठ्ठा गुज़ारने वाले हैं तो इससे अच्छा क्या होगा कि आप दोनों एक दुसरे प्रेम करते हैंI निस्संदेह, पीढ़ी दर पीढ़ी बड़े बुज़ुर्ग हमें बताते आये हैं कि "आखिरकार तुम दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगोगे"I तो क्या प्यार के लिए सालों भर इंतज़ार करना पड़ेगा? दखते हैं कि डॉ एरोन द्वारा ईजाद किया गया तरीका कितना कारगर होता है?

अरेंज्ड मैरिज में प्यार

किसी नवयुवक या नवयुवती के जीवन में अरेंज्ड मैरिज बहुत मायने रखती है और अपने साथी के साथ अटूट रिश्ता ना बना पाना उनका सबसे बड़ा डर होता हैI इसलिए यह ज़रूरी है कि वो दोनों एक दुसरे को और जानने के लिए एक दुसरे के साथ और समय व्यतीत करेंI

डॉ एरोन के शोध की मदद से आप जल्द से जल्द अपने साथी से प्यार कर पाएंगे जिससे कि आपका रिश्ता शुरुआत से ही मज़बूती की डोर से बंध जायेगाI इस बात का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलु यह है कि दोनों ही व्यक्ति एक दुसरे से प्यार करने के इच्छुक होने चाहिए क्यूंकि आप किसी को भी उसकी मर्ज़ी के खिलाफ प्यार करने के लिए मज़बूर नहीं कर पाएंगेI

आपके अंदर किसी को प्यार करने की इच्छा तब जागरूक होती हैं जब आप उस व्यक्ति को गहराई तक जान लेते हैं और यही डॉ एरोन के प्रोग्राम का पहला कदम है, जिसमे आप दोनों एक दुसरे से 36 सवाल पूछते हैंI वो 36 सवाल, जिनका एक दुसरे को आप पूरी ईमानदारी से जवाब देते हैं, काफी निजी  होते हैं और जब आप किसी के साथ अपनी निजी बातें साझा करते हैं तो इसका यही मतलब होता है कि आप उनपर विश्वास करते हैंI

इसके अलावा इस सवालों के जवाब उन बातो पर भी प्रकाश डालते हैं जो आपको उस व्यक्ति के बारे में अच्छी लगती हैंI यह वो जानकारी होती है जो आप किसी को एकदम नहीं बताते हैं, जैसे उनके बाल, उनकी मुस्कान या उनका हँसना वगैरह वगैरहi जब आप किसी को यह बताते हैं तो दुसरे व्यक्ति को पता चलता है कि वो आपके लिए कितने महत्त्वपूर्ण हैं और यह जानकार उनको बहुत खुशी मिलती हैI

प्यार करने की इच्छा

अंत में, 4 मिनट सुनने में कोई बहुत ज़्यादा नहीं लगते लेकिन आमतौर पर किसी की आँखों में इतने लम्बे समय तक कोई नहीं देखता और जिनके साथ आपकी शादी होने वाली है अगर वो आपके लिए यह करते हैं तो इससे आपका रिश्ता और मज़बूत होगा और प्यार, गहराI

आपको किसी से प्यार होना या किसी और का आपको पसंद करने लगना, इसके और भी कई कारण होते हैं लेकिन अपनी दिल की बातें किसी के साथ बांटना और स्वेछा से किसी को प्यार करने की कोशिश करना भी इस सन्दर्भ में काफी महत्त्वपूर्ण हैI

क्या आपको लगता है कि डॉ एरोन के तरीकें आपके लिए काम करेंगे? नीचे टिप्पणी छोड़ें या फेसबुक के जरिये हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>