Shutterstock/MaxFX/Persons in the photo are models

सेक्स करना तो चाहते हैं लेकिन क्या इसके लिए तैयार हैं?

Submitted by Josephine Dias on गुरु, 12/20/2018 - 04:37 बजे
सेक्स और कामुक अभिव्यक्ति एक सुंदर लेकिन बेहद निजी और गहरा एहसास हैI सेक्स की बात आते ही माहौल में रोमांच का बढ़ना सामान्य है लेकिन यहाँ यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप और केवल आप ही यह निर्धारित कर सकते हैं कि आप कब सेक्स के लिए तैयार हैं। इसमें अगर आपको कुछ मदद की ज़रूरत है, तो पढ़िए कुछ ज़रूरी बातेंI
क्या यह निर्णय केवल आपका है?

आपको यौन संबंध बनाने के बारे में तब सोचना चाहिए जब आप सच में यह करना चाहते हैं और अपने मन में किसी व्यक्ति के लिए यौन भावनाएं रखते हैंI सिर्फ़ इसलिए सेक्स करने के बारे में ना सोचें क्योंकि आप की एक निश्चित उम्र हो चुकी है या फ़िर आप पर अपने साथी को शारीरिक सुख देने का दबाव है, या फ़िर आपके आसपास वाला हर व्यक्ति यह कर रहा है।

किसी के भी साथ सेक्स करने से पहले यह ज़रूरी है कि आप उनके साथ पूरी तरह से सहज महसूस करते हैंI अगर आपके मन में सेक्स को लेकर कोई भी सवाल, डर या चिंता है तो उसे अपने साथी के साथ ज़रूर साझा करेंI

आप कभी भी मना कर सकते हैं

आज के समाज में सहमति एक महत्वपूर्ण मुद्दा हैI कई लोगों को यह सरल सी बात समझने में परेशानी होती है कि ना का मतलब ना होता हैI यहाँ इस पर भी गौर करना ज़रूरी है कि यदि आप या आपके साथी बेहोश हैं या शराब या नशीले पदार्थों के सेवन की वजह बेहोश हैं और निर्णय लेने की हालत में नहीं हैं तो कानूनी तौर पर इसका अर्थ यह है कि वे सेक्स के लिए सहमति देने में असमर्थ हैंI  इस बारे में भी पहले से बात कर ली जाए तो बेहतर हैI

यौन क्रिया के दौरान किसी भी समय आप ना कह सकते हैंI अगर आप मुख मैथुन या गुदा मैथुन नहीं करना चाहते या इन्हें लेकर आपके मन में कोई भी शंका है तो इस बारे में अपने साथी से पहले ही बात कर लेंI

पहले अपने शरीर के बारे में जानें

ओर्गास्म और उससे सम्बंधित जानकारी के बारे में पढ़ेंI जैसे, पुरुषों का ओर्गास्म जल्दी होता है, महिलाओं को समय लगता है, जी स्पॉट, वगैरह वगैरहI

सेक्स की शुरुआत करने से पहले अच्छा होगा कि आप हस्तमैथुन करेंI इससे आपको अपने शरीर को जानने और समझने में सहायता मिलेगीI इसके अलावा आपको यह भी पता चल सकेगा कि क्या करने से आपको आनंद मिलेगा और क्या आपके लिए पीड़ादायक हो सकता हैI यह ज़रूरी है कि आपको पता हो कि आपके लिए क्या अच्छा है जिससे कि आप यह बात अपने साथी को बता सकेंI

पहली बार दर्द हो सकता है

अगर दर्द होता है तो घबराने की कोई बात नहींI पहली बार जब आप सेक्स करते हैं - तो दर्द हो सकता है या आपको बहुत अच्छा महसूस हो सकता है या हो सकता है कि यह दोनों ही बातें हो जाएँI जब एक महिला पहली बार लिंग प्रवेशित सेक्स करती है तो उसे दर्द हो सकता है और उसकी योनि से रक्तस्राव भी हो सकता हैI लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि ऐसा हर किसी के साथ होI पुरुषों की बात करें तो हो सकता है कि 'पहली बार' आपके लिंग को उचित उत्तेजना नहीं मिलेI यह भी हो सकता है कि वो लम्बे समय तक सख्त ना रह पाएI सेक्स के लिए इस्तेमाल होने वाले अपने यौन अंगों के साथ सहज होने में आपको थोड़ा वक़्त ज़रूर लगेगा लेकिन अगर असहनीय दर्द हो तो डॉक्टर से राय लेना ना भूलेंI

पहली बार सेक्स से ज़्यादा बड़ी उम्मीदें ना लगाएं - हो सकता है कि आपका ओर्गास्म भी ना होI लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है! हो सकता है कि आपके और आपके साथी की ओर्गास्म प्राप्ति की अवधि में अंतर हो, हो सकता है कि आप दोनों नर्वस हों और यह बातें सेक्स के दौरान आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैंI

सेक्स को सुरक्षित रखें

सेक्स में गर्भनिरोधक का इस्तेमाल भी अहम हैI अनियोजित प्रेग्नेंसी और एसटीडी (यौन संचारित बीमारियां) से बचाव और सुरक्षित सेक्स के बारे में बात करना महत्त्वपूर्ण हैI

अपने साथी के साथ अपने और उनके यौनिक इतिहास और एसटीआई संरक्षण के बारे में बात करने से लेकर उन गर्भ निरोध तरीकों के बारे में भी बात करें जो आप दोनों के लिए सहज होंI अगर आप दोनों कंडोम इस्तेमाल करना चाहते हों तो यह सुनिश्चित करें कि उसकी समय सीमा समाप्त नहीं हुई है और वे इस्तेमाल करने योग्य हैंI

पोर्न को मानदंड बनाना बेवक़ूफ़ी होगा

यह तो हम सभी को पता है कि असल ज़िंदगी में सेक्स पोर्न फिल्मो से कहीं अलग होता हैI अगर आप सेक्स, सेक्स मुद्राओं और ओर्गास्म के बारे में जानना चाहते हैं तो किसी पेशेवर व्यक्ति से बात करें या इंटरनेट में किसी विश्वसनीय सूत्र से जानकारी लेंI अश्लील वीडियो और फिल्मों को देखकर राय ना बनाएं क्यूंकि यह कई मिथकों को बढ़ावा देते हैंI पोर्न फिल्में काल्पनिक होती हैं और उनमें काम कर रहे अभिनेता कई ऐसी दवाइयों का सेवन कर रहे होते हैं जिनसे उनके ओर्गास्म की अवधि बढ़ जाती हैI सेक्स घंटों नहीं चल सकता तो पोर्न फिल्में देखकर अपने या अपने साथी के ऊपर कोई दबाव ना डालेंI इसके अलावा जननांगो के पास बालों का होना सामान्य है - ज़रूरी नहीं कि हर कोई उन्हें शेव करने या वैक्स करने में सहज महसूस करेI

Bulleted list

*तस्वीर में मॉडल का एस्तेमाल किया गया है. यह लेख पहली बार 23 जनवरी, 2018 को प्रकाशित हुआ था।

क्या आप अपने पहले सेक्स के लिए तैयार थे? अपनी कहानियां हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स से साझा करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।