Auntyji
thingkreations

वो सेक्स नहीं करना चाहती - क्या मैं यह रिश्ता ख़त्म कर दू?

द्वारा Auntyji अगस्त 7, 05:46 बजे
सवाल: मेरी गर्ल फ्रेंड मेरे साथ सेक्स नहीं करना चाहती - क्या इस वजह से मेरा उसके साथ रिश्ता ख़त्म करना गलत होगा?
 हम करीब एक साल से साथ हैं, बारहवी क्लास से, और अब दिल्ली में कॉलेज में भी साथ ही हैं। दिल्ली आने से पहले मैं बहुत उत्साहित था यह सोचकर की हमें साथ में अकेले रहने का मौकामिलेगा। लेकिन वो मुझे शारीरिक तौर पर उसके साथ कुछ करने ही नहीं देती। वो कहती है की वो मुझे बहुत प्यार करती है, लेकिन मुझे इस रिश्ते से बहुत निराशा होती है. मुझे रिश्ता ख़त्म करने का मन है. क्या यह गलत होगा? अजित, रोरकीला

आंटी जी कहती हैं...मेरे प्यारे अजीत पुत्तर, अब जब तू यह सवाल पूछ ही रहा है तो मैं तुझे अच्छे से बताती हूँ। सबसे पहले तो तुझे अपने आप से यह पूछना पड़ेगा की तेरे लिए रिश्ते का मतलब क्या है? क्या तुझे किसी के साथ सिर्फ बेडरूम का साथ चाहिए या फिर रिश्ता में और भी बहुत कुछ?

देख पुत्तर, मैं ना तेरी परेशानी और निराशा की वजह अच्छे से समझ रही हूँ लेकिन ऐसे फैसले ना एक तरफ़ा नहीं हो सकते।

ओये पुत्तर, मैं समझती हूँ की रिश्ता में एक साल साथ होने के बाद, रिश्ते को आगे बढ़ाने का मन करता ही है। हम सब पर बाहरी और अंदरूनी दोनों तरह के दबाव तो होते हैं।

लेकिन फ़िर भी बेटा जी, हम सब ना अलग अलग तरह के इंसान है। जहाँ तू अपने रिश्ते को अगले मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार है, वही शायद तेरी गर्ल फ्रेंड की सोच अलग है।

रिश्ते का अलसी मतलब है एक दूसरे को समझना। तो तुझे यह पता लगाने की ज़रूरत है की आखिर तेरी गर्ल फ्रेंड के दिमाग में है क्या।

जैसे की मेरी मम्मी जी ने एक बार एलान कर दिया था, "एक लड़के की ज़रूरत एक लड़की की प्रतिबधता बन जाती है।" ओये प्रतिबधता का मतलब समझा? ओये, मतलब कमिटमेंट! शायद उसकी सोच अभी कहीं और ही टिकी हुई है और उसे लगता हो की उसके लिए यह सब होना बहुत जल्दबाज़ी होगी।

लड़कियां हावी हो सकती हैं!

देख पुत्तर, अगर मैं तेरी जगह होती तो मैं उसको कुछ समय देती। और कुछ उसकी खुद की मर्ज़ी करने की जगह भी। आज तक ज़बरदस्ती करके और दबाव में डालकर कुछ करवाने से कभी कुछ अच्छा तो हुआ नहीं है। तुझे थोडा सोचना पड़ेगा।

अगर तुझे सिर्फ उसका हाथ पकड़ने से और उसके बाल सहलाकर कान के पीछे करने में ख़ुशी मिलती है, तो बेटा जी तुझे उस से प्यार तो है।

और अगर तुझे उस से प्यार है तो इस समय को उसके साथ बिताने वाली लम्बे समय की सीढ़ी समझ। ये बहुत धीमी प्रतिक्रिया तो होगी लेकिन विश्वास कर बाद में तो ही बोलेगा "आंटी जी थेंक यू"। देख, तुझे लग रहा होगा की मैं कितनी फ़िल्मी बातें कर रही हूँ लेकिन सब्र का फल तो सच मे मीठा ही होता है।

एक बार लड़की पूरी तरह से तुझ पर विश्वास करने लगे, बस फ़िर तो वो पूरी की पूरी तेरी ही है पुत्तर! और हाँ, बाद में ना तुझे ही अचंबा होगा जब तुझे पता लगेगा की एक बार रिश्ते में कमफरटेबल होने के बाद लड़कियां कितना हावी हो जाती हैं।

धीमा लेकिन विश्वसनीय

देख पुत्तर जी, तुम दोनों ना अभी बहुत जवान हो, तो इतनी जल्दबाज़ी क्या है? धीरे चल और तू देखेगा की क्या मज़ा आता है। हाँ, बेडरूम में भी. किसी के साथ शारीरिक रिश्ता बनाना बहुत बड़ा फैसला होता है। शायद यह तेरे दिमाग में बहुत समय से हो और तुझे लगता हो की यह जल्द ही हो जायेगा। और शायद तेरी गर्ल फ्रेंड ने इस बारे में सोचा भी ना हो।

अरे पुत्तर, सिर्फ कुछ समय की बात है और फ़िर वो ही तेरी तरफ कदम बढ़ा रही होगी और तुझे बहुत अचंबा होगा। भाई, सौ बात की एक बात, मेरे हिसाब से, अगर तू उस लड़की को प्यार करता है और उसके साथ लम्बा रिश्ता चाहता है, तो तुजेह संयम रखना होगा। और चीज़ें अपने आप ठीक हो जाएँगी।

लेकिन शायद तुझे यह भी पता होगा ही छोटे कामों में ज़्यादा निवेश करना कई बार फायेदेमंद नहीं होता। तो, यह तो तुझे ही सोचना होगा!

मेरे ख्याल से इस बारे में और सोच और उसको अपने साथ रूह अफज़ा पीने और बातचीत करने के लिए बुला। अगर वो इस मुद्दे से भाग रही है, तो और भी ज़रूरी है की तू उसे कमफरटेबल करने की कोशिश करे और फ़िर बातचीत कर। जल्दबाज़ी मत कर, घबरा मत और चिंता ना कर। सब चंगा ही होगा जी! और नहीं तो तेरे लिए कोई और कुड़ी ढूंढ़ लेंगे। रब राखा जी!

फोटो: आंटी जी, thinqkreations

अगर आपको प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुड़े किसी भी सवाल पर राय चाहिए, तो आंटी जी को ईमेल करिए। 

आंटी जी से पूछो के और लेख

पहली बार सेक्स पर और जानकारी

 हम करीब एक साल से साथ हैं, बारहवी क्लास से, और अब दिल्ली में कॉलेज में भी साथ ही हैं। दिल्ली आने से पहले मैं बहुत उत्साहित था यह सोचकर की हमें साथ में अकेले रहने का मौकामिलेगा। लेकिन वो मुझे शारीरिक तौर पर उसके साथ कुछ करने ही नहीं देती। वो कहती है की वो मुझे बहुत प्यार करती है, लेकिन मुझे इस रिश्ते से बहुत निराशा होती है. मुझे रिश्ता ख़त्म करने का मन है. क्या यह गलत होगा? अजित, रोरकीला

आंटी जी कहती हैं...मेरे प्यारे अजीत पुत्तर, अब जब तू यह सवाल पूछ ही रहा है तो मैं तुझे अच्छे से बताती हूँ। सबसे पहले तो तुझे अपने आप से यह पूछना पड़ेगा की तेरे लिए रिश्ते का मतलब क्या है? क्या तुझे किसी के साथ सिर्फ बेडरूम का साथ चाहिए या फिर रिश्ता में और भी बहुत कुछ?

देख पुत्तर, मैं ना तेरी परेशानी और निराशा की वजह अच्छे से समझ रही हूँ लेकिन ऐसे फैसले ना एक तरफ़ा नहीं हो सकते।

ओये पुत्तर, मैं समझती हूँ की रिश्ता में एक साल साथ होने के बाद, रिश्ते को आगे बढ़ाने का मन करता ही है। हम सब पर बाहरी और अंदरूनी दोनों तरह के दबाव तो होते हैं।

लेकिन फ़िर भी बेटा जी, हम सब ना अलग अलग तरह के इंसान है। जहाँ तू अपने रिश्ते को अगले मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार है, वही शायद तेरी गर्ल फ्रेंड की सोच अलग है।

रिश्ते का अलसी मतलब है एक दूसरे को समझना। तो तुझे यह पता लगाने की ज़रूरत है की आखिर तेरी गर्ल फ्रेंड के दिमाग में है क्या।

जैसे की मेरी मम्मी जी ने एक बार एलान कर दिया था, "एक लड़के की ज़रूरत एक लड़की की प्रतिबधता बन जाती है।" ओये प्रतिबधता का मतलब समझा? ओये, मतलब कमिटमेंट! शायद उसकी सोच अभी कहीं और ही टिकी हुई है और उसे लगता हो की उसके लिए यह सब होना बहुत जल्दबाज़ी होगी।

लड़कियां हावी हो सकती हैं!

देख पुत्तर, अगर मैं तेरी जगह होती तो मैं उसको कुछ समय देती। और कुछ उसकी खुद की मर्ज़ी करने की जगह भी। आज तक ज़बरदस्ती करके और दबाव में डालकर कुछ करवाने से कभी कुछ अच्छा तो हुआ नहीं है। तुझे थोडा सोचना पड़ेगा।

अगर तुझे सिर्फ उसका हाथ पकड़ने से और उसके बाल सहलाकर कान के पीछे करने में ख़ुशी मिलती है, तो बेटा जी तुझे उस से प्यार तो है।

और अगर तुझे उस से प्यार है तो इस समय को उसके साथ बिताने वाली लम्बे समय की सीढ़ी समझ। ये बहुत धीमी प्रतिक्रिया तो होगी लेकिन विश्वास कर बाद में तो ही बोलेगा "आंटी जी थेंक यू"। देख, तुझे लग रहा होगा की मैं कितनी फ़िल्मी बातें कर रही हूँ लेकिन सब्र का फल तो सच मे मीठा ही होता है।

एक बार लड़की पूरी तरह से तुझ पर विश्वास करने लगे, बस फ़िर तो वो पूरी की पूरी तेरी ही है पुत्तर! और हाँ, बाद में ना तुझे ही अचंबा होगा जब तुझे पता लगेगा की एक बार रिश्ते में कमफरटेबल होने के बाद लड़कियां कितना हावी हो जाती हैं।

धीमा लेकिन विश्वसनीय

देख पुत्तर जी, तुम दोनों ना अभी बहुत जवान हो, तो इतनी जल्दबाज़ी क्या है? धीरे चल और तू देखेगा की क्या मज़ा आता है। हाँ, बेडरूम में भी. किसी के साथ शारीरिक रिश्ता बनाना बहुत बड़ा फैसला होता है। शायद यह तेरे दिमाग में बहुत समय से हो और तुझे लगता हो की यह जल्द ही हो जायेगा। और शायद तेरी गर्ल फ्रेंड ने इस बारे में सोचा भी ना हो।

अरे पुत्तर, सिर्फ कुछ समय की बात है और फ़िर वो ही तेरी तरफ कदम बढ़ा रही होगी और तुझे बहुत अचंबा होगा। भाई, सौ बात की एक बात, मेरे हिसाब से, अगर तू उस लड़की को प्यार करता है और उसके साथ लम्बा रिश्ता चाहता है, तो तुजेह संयम रखना होगा। और चीज़ें अपने आप ठीक हो जाएँगी।

लेकिन शायद तुझे यह भी पता होगा ही छोटे कामों में ज़्यादा निवेश करना कई बार फायेदेमंद नहीं होता। तो, यह तो तुझे ही सोचना होगा!

मेरे ख्याल से इस बारे में और सोच और उसको अपने साथ रूह अफज़ा पीने और बातचीत करने के लिए बुला। अगर वो इस मुद्दे से भाग रही है, तो और भी ज़रूरी है की तू उसे कमफरटेबल करने की कोशिश करे और फ़िर बातचीत कर। जल्दबाज़ी मत कर, घबरा मत और चिंता ना कर। सब चंगा ही होगा जी! और नहीं तो तेरे लिए कोई और कुड़ी ढूंढ़ लेंगे। रब राखा जी!

फोटो: आंटी जी, thinqkreations

अगर आपको प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुड़े किसी भी सवाल पर राय चाहिए, तो आंटी जी को ईमेल करिए। 

आंटी जी से पूछो के और लेख

पहली बार सेक्स पर और जानकारी

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>