क्या आपको लगता है सेक्स की हर समस्या का हल सिर्फ़ दवाइयों में है? सच ये है कि कई दिक़्क़तें हमारे दिमाग, सोच और डर से जुड़ी होती हैं। । ऐसे ही पांच यौन स्वास्थ्य से जुड़ी दिक़्क़तों के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।सेक्स सिर्फ़ शरीर का खेल नहीं, दिमाग और भावनाओं की भी कहानी है। जानिए कैसे काउंसलिंग और मानसिक सहयोग आपकी सेक्स लाइफ़ बदल सकते हैं।
सेक्स शुरू करने के करीब पांच साल बाद मुझे पहली बार ऑगेज्म हुआ। लंबे समय तक मुझे लगता था कि मुझमें ही कोई कमी है इसलिए मैंने इस पर ज्यादा नहीं सोचा क्योंकि मुझे ज्यादा जानकारी भी नहीं थी। मैंने सुना था कि ऑगेज्म पाना मुश्किल होता है इसलिए मैंने इसे मान लिया था।
विक्की और ईशा की नयी नयी शादी हुई है और दोनों एक दुसरे के प्यार में पागल हैं। शादी से पहले उनके बीच एक खूबसूरत रिश्ता था और उन्होंने कुछ महीनों तक डेट भी किया था। लेकिन शादी के बाद दोंनो की लाइफ में एक स्ट्रेस है - विक्की को पहली रात यानि सुहागरात वाले दिन सेक्स के दौरान इरेक्शन ही नहीं हुआ यानी विक्की का पेनिस खड़ा नहीं हुआ। ऐसा क्यों हुआ? ज़रा इस आर्टिकल में पढ़ते हैं डिटेल में थोड़ा।
"मैं कुछ बात बताना चाहती हूँ तेरे को," एक दोस्त ने मुझे हाल ही में कहा, "मैं इस व्यक्ति के साथ ऑर्गेज्म/चरमसुख न मिलते हुए भी उसको झूठ बोल रही हूँ की हो गया। क्या मैं कुछ गलत कर रही हूं? प्लीज कुछ बता न"
इरेक्शन की समस्या वाले सभी पुरुषों में से दो तिहाई का कहना है कि उन्हें ऑर्गेज्म तक पहुंचने में भी परेशानी होती है। हम आमतौर पर सोचते हैं कि केवल महिलाओं को ऑर्गेज्म में परेशानी होती है लेकिन अमेरिकी शोधकर्ताओं का कहना है कि इरेक्शन की समस्या वाले पुरुषों को अक्सर सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म प्राप्त करने में मुश्किल होती है।
अनन्या अरमान को बहुत पसंद करती थी, उनकी सेक्स लाइफ भी मज़ेदार थी। अरमान फोरप्ले और ओरल सेक्स में गज़ब का था लेकिन, न जाने क्यों पेनेट्रेशन वाला सेक्स करने में झिझकता था। अनन्या कन्फ्यूज्ड थी। उसने लव मैटर्स इंडिया के साथ अपनी कहानी शेयर की।
'मैं बहुत जल्दी स्खलित हो जाता हूं' यह बात लव मैटर्स के डिस्कशन बोर्ड (चर्चा मंच जहां हम पाठकों के सवालों का जवाब देते हैं) में पुरुषों द्वारा अक्सर कही जाती है। कुछ लोग हस्तमैथुन करते समय बहुत जल्दी स्खलित हो जाने की शिकायत करते हैं और कुछ सेक्स के दौरान। ऐसा क्यों होता है और आखिर इसका इलाज क्या है? इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों के जवाब हैं!
क्या आपका भी सेक्स करने का मन नहीं करता है और आप समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्यों हो रहा है? अगर हां तो आप ऐसे अकेले नहीं हैं। बहुत से पुरुष और महिलाओं में विभिन्न कारणों से सेक्स करने की इच्छा घट जाती है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इससे कैसे उबरा जा सकता है।