आप सभी ने वियाग्रा जैसी गोलियों के बारे में सुना होगा जो सेक्स का समय बढ़ा देती है, या हमारे देसी जड़ी बूटी शिलाजीत के बारे में जो 'मरदाना ताकत' बढ़ाती है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये सेक्स परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने वाली चीज़ें कितनी सेफ़ हैं? आपको उन्हें लेना चाहिए या नहीं? लव मैटर्स इन सभी सवालों का जवाब लेकर हाज़िर है।
खुशी और अमन बिस्तर पर एक दूसरे से लिपट रहे थे। धीरे-धीरे उनकी कामोत्तेजना बढ़ने लगी। खुशी के शरीर में हलचल होने लगी और वह सेक्स करने के लिए बेताब थी। पर कुछ ही देर में अमन चरम पर पहुंच जाता है और सब उत्तेजना ख़त्म! क्या आपको ये सब अपने बेडरूम के सीन जैसा लग रहा है? आगे पढ़ें।
ऋतिका प्रखर के साथ शादी होने के बाद अपनी सेक्स लाइफ़ को लेकर बहुत उत्साहित थी लेकिन उसे गहरा धक्का लगा जब प्रखर ने उससे कहा कि उसकी वेजाइना (योनि) उसके लिए बहुत छोटी है। ऋतिका ने अपनी कहानी लव मैटर्स इंडिया से साझा की है।
निशा ने अनीश को बताया था कि वो सिर्फ़ उसी व्यक्ति के साथ सेक्स करेगी जो जीवन भर उसका साथ देने का वादा करेगा। क्या अनीश सात जन्मों के बंधन के लिए तैयार थे? उन्होंने लव मैटर्स इंडिया के साथ अपनी कहानी साझा की।
वैजिनिज्म्स एक ऐसी समस्या है जिसमें योनि की मांसपेशियां संकुचित (टाइट) हो जाती हैं जिसके कारण प्रवेशित सेक्स या टैम्पोन लगाने के दौरान योनि में बेचैनी या दर्द महसूस होता है। लव मैटर्स इंडिया आपको वैजिनिज्म्स की समस्या एवं इसके इलाज के बारे में आगे विस्तार से बता रहा है।
25 से कम उम्र की सभी महिलाओं में से आधी महिलाओं का कहना है कि उन्हें संभोग के दौरान कभी-कभी दर्द होता है। आख़िर उन्हें इस दर्द से क्यों गुज़रना पड़ता है? डच मनोवैज्ञानिक एलेन लान बताते हैं कि ज़्यादातर मामलों में इसके पीछे कोई चिकित्सकीय कारण नहीं होता है।
वैसे तो सेक्स के बारे में सोचकर सबके मन में लड्डू फूटते हैंI लेकिन यह काफी तनावपूर्ण भी हो सकता है। अगर उसे मज़ा नहीं आया तो? अगर मैं गर्भवती हो गयी तो क्या होगा? मुझे एचआईवी-एड्स हो गया तो क्या होगा? पहली बार सेक्स से पहले इस तरह के सवाल हमारे दिमाग में आ सकते हैं। इस लेख में लव मैटर्स आपको बताएगा कि सेक्स को लेकर होने वाली सबसे आम चिंताओं से कैसे निपटेंI