Father hits daughter
Love Matters India

बॉयफ्रेंड का पता चलते ही पापा ने मुझे मारा, कृपया मेरी मदद करें!

द्वारा Auntyji दिसंबर 4, 02:22 पूर्वान्ह
जब मेरे पापा को मेरे बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे बहुत माराI शायद मुझसे भारी भूल हो गयी हैI मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए? गीतिका, 19 वर्ष, सहारनपुर

आंटी जी कहती हैं- अरे वह ऐसा कैसे कर सकते हैं बेटातुझे इस तरह का अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और ना ही कोई सफाई देनी चाहिए। चाहे वह तुम्हारे पापा हों या कोई और।

कभी हल्के में मत लेना

बेटा,वैसे तो तेरी आंटी जी हर बात में हंसी मज़ाक ढूंढ लेती है लेकिन यह मामला कुछ अलग हैI आखिर तेरी पापा की दिक्कत क्या है? चाहे कितने भी गुस्से वाली बात हो, ऐसे अपने बच्चो पर हाथ उठाने में भला क्या समझदारी हुईI मारना या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना किसी भी सूरत में सही कदम नहीं है। यह पूरी तरह से ग़लत और अन्यायपूर्ण है। मुझे पूरा विश्वास है कि तेरे पापा को भी इस बात का एहसास होगाI

छोटी सी बात पर इतना बखेड़ा

हां तो आखिरकार, उन्हें तुम्हारे बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल ही गया। लेकिन क्या उन्होंने कुछ आपत्तिजनक भी देखानहीं ना? बखेड़ा सिर्फ इसी बात पर खड़ा हुआ है ना कि तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड हैअरे, तो कौन सा गुनाह हो गया? वो तेरे पापा हैं, तेरी बारे में सोचने का उन्हें पूरा अधिकार है और यह बात मैं भी समझती हूँI लेकिन बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल जाने पर आपा खोने का कोई कारण मुझे तो समझ में नहीं रहा।

बड़ा गुनाह

पता है गीतिका, मुझे सबसे हंसी किस बात पर आती है। आजकल के बच्चे जब झूठ बोलते, चोरी करते, किसी को धोखा देते या लड़ाई करते हुए पकड़े जाते हैं तो मां बाप बच्चों को डांटते हैं, थोड़ा डराते हैं और फिर बात वहीं ख़त्म हो जाती है। लेकिन जब उन्हें यह पता चलता है कि उनका बच्चा किसी से प्यार करता है तो वे पूरा आसमान सिर पर उठा लेते हैं और बच्चे पर लात घूंसा चलाने लगते हैं।

अरे मैं पूछती हूं बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनाना, चोरी करने, गलत संगत में पड़ने या झूठ बोलने और धोखा देने से ज़्यादा बुरा है क्या? नहीं...वो चलेगा, लेकिन प्यार करने की इज़ाज़त नहीं है।

जब मां बाप यह सोचते हैं कि बच्चे झूठ बोलते ही हैं, चोरी करते ही हैं, लड़ाई झगड़े करते ही हैं तो वे ये क्यों नहीं सोचते कि बच्चे प्यार भी कर सकते हैं। पता चलने पर वो इतना बखेड़ा क्यों खड़ा कर देते हैं।

बॉयफ्रेंड से बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर :

गीतिका, आओ सोचते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। सबसे पहले ना अपने बॉयफ्रेंड को बोलो की वो कुछ दिन शांति से बैठे और तेरे घर या कॉलेज के चक्कर ना काटे। दिनभर में बार-बार फोन ना करे और तू भी जब घरवालों के साथ रहो तो उसके फोन को इग्नोर करो। उसे मैसेज भी कम करो। पहले मामले को थोड़ा ठंडा होने दो। अपने बॉयफ्रेंड से इस बारे में खुलकर बात करो। इस समय तो उसे तुम्हारी पूरी मदद करनी चाहिए ना कि कोई फ़रमाइश करनी चाहिए।

पापा को भी समझाओ

गीतिका, तेरे घर में कोई तो तेरी तरफ़ होगा ना? मां ,बुआ,भाई, बहन, जो तेरी मदद कर सके। उनकी मदद लो और जब एक बार पापा शांत हो जाएं तो घरवालों के साथ बैठकर बात करो। सबसे पहले पापा को समझाओ कि तुम कुछ गलत नहीं कर रही हो। उन्हें यकीन दिलाओ कि बॉयफ्रेंड की वज़ह से तुम्हारी पढ़ाई पर कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा है और ना ही तुम उनका नाम मिट्टी में मिला रही हो।

बेटा, अपने पापा को ना अपने ऊपर भरोसा दिलाओ। बॉयफ्रेंड तो तुम्हारे पास कई सालों से है लेकिन उन्हें तो अब पता चला है ना। बॉयफ्रेंड को बीच में मत आने दो और अपने पापा को अपने तरीके से समझाओ।

उन्हें समझाओ कि वह तुम्हें दोबारा मारें। बेटा, उनसे यह बात तुझे बहुत दृढ़ता से बतानी हैI उन्हें बताओ कि इनके ऐसा करने तू बहुत अपमानित महसूस करती है और तुझ इन्ही लगता कि किसी से प्यार करना कोई शर्म कि बात हैI गीतिका, उनके तुझे मारने तू अपने बॉयफ्रेंड से अलग नहीं हो जाओगी लेकिन अपने पापा से दूर ज़रूर हो जाओगी। क्या वो ऐसा चाहते हैं? ना तुम ऐसा चाहती हो। उन्हें बताओ की तुम बड़ी हो गई हो और अपना अच्छा बुरा सब समझती हो।

गीतिका, रोना धोना और अपराधबोध महसूस करना छोड़ो और मजबूत बना। उन्हें डराने मत दो। वह तुम्हारे पापा हैं कोई हिटलर नहीं।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आपने भी घर में ऐसी स्थिति का सामना किया है? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Meri gf ne muje ak letter diya jisme likha tha ki .mere ghar valo ko pata chal gya mere papa ne muje mara aur bola papa ne ki agar tu us ladke se mili hm use marva dege . Aur usne kha ki ab tum muje kbi mt milna aur na hi mujse bat karna muje bhol jao agar mujse jara sa bi piya kiya ho .mah puri raat bhout roya .mah use kese bhul sakta hu .kya mah usse bat karne ki kosis kya karu mujse jiya nai ja rha marne ka mn karta hai . Usne muje apne piyar ki de di . Usse bat kese karu
Ab kya sthiti hai bete? Hum aapki pareshani samjh sakte hain bete. Aisee mushqil ghadi mein samjhdaari se kaam lena chahiye. Koi bhee aisa kam nahi karna chahiye jisse unke liye koi aur badi mushqil ho. Jab bhee baat karne ka mauka mile apni baat ke zariye unhe support dijiye. Is sthiti mein toh kuch nahi kiya jaa sakta siwaye intzaar aur patience ke. All the best bete! Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
M ek ldke se bhut pyar krti hu m usey apna bf nhi apna husband manti hu... Btt mere papa mummy khte h vo other cast h hmari smaj me insult hogi bht...mene mummy papa ko bht smjaya bt vo apni zid pr adey hue h ke vo meri shadi ussey nhi hone denge isliye mene aur usne decide kiya h ke hm c. Marriage krte h bd me fmly ko btaynge qki hm ek dusre se bhut pyr krte h..... Pls btaye ki hmara ye design thk h ya nhi..... Ke hme kya krna chiye
Ab kya sthiti hai bete? Aur please koi bhi kadam uthane se pehle - jis mein caste, dharam, age, parents ka virodh jaisee stithi saamne aa rahee ho- apni family aur apne lawyer / vakeel/ local police thaane,aas-paas koi NGO se apne haq aur adhikaron ke baare mein poori jaankari lein. Yadi koi kadam uthate hain - to uske kya parinaam kya ho sakte hain - sab pooch leejiye aur aapko aur family ko kiss-kiss stithi ke liye tayyar rehna hai - uski poori knowledge le leejiye. Aapko, hum sab ki ore se - best of luck. https://lovematters.in/hi/marriage/thinking-about-marriage/love-marriages Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
aanti g मैं एक लडकी से जान से जादा प्यार करता हु और मैं अभी 19 वर्ष का हु और वह मेरे मामा के घर से 6 घर दुर उसका घर है और मैं उसे खोना नहीं चाहता हु।
हाँ लेकिन आप हमसे क्या सलाह चाहते हैं? स्थिति जो भी हो आपके साथ बेटे उनका भी आपकी तरफ ऐसी ही भावना का रखना ज़रूरी है- कहने का मतलब है की उनकी मर्ज़ी भी अनिवार्य है। केवल आपके चाहने भर से कुछ नहीं हो जाता। पहले पता कर लीजिये की उनका क्या कहना है इस बारे में बेटे। ठीक है? यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>