आंटीजी कहती हैं, भाई तुझे यह किसने कहा कि अगर कोई लड़की तुझे अपने पास बैठने दे रही है तो वो तुझे खुद को किस भी करने देगीI
गाँठ बाँध ले
बेटा ऐ की गल हुई? अगर वो तुझसे नोट्स दे रही है तो चुम्बन भी देगी, ये कौनसे क़ानून में लिखा है?’
क्या उसकी किसी कॉपी में लिखा था कि वो रंजन को किस करना चाहती है? नहीं ना? तो फिर? तू इस नतीजे पर पहुँच कैसे गया मेरे बेटे?
आम गलतफहमी
सच तो यह है कि अक्सर एक लड़का किसी लड़की के अच्छे व्यव्हार को प्यार समझ लेता हैI बेटा यह सिर्फ़ तेरे दिमाग की उपज है और कुछ नहींI तेरी उम्र के बाकी लड़को की तरह तू अपने दिमाग में ख्याली पुलाओ बना रहा है बस और कुछ नहींI
अब उसका व्यवहार तो अच्छा ही होगा ना भाईI तू क्या चाहता है कि दूसरे तेरे साथ बदतमीज़ी करे और तेरी मदद ना करेंI तब तुझे विश्वास होगा कि वो तेरे बारे में वैसा नहीं सोचते जैसा कि तू सोचता हैI अगर कोई तेरे साथ अच्छे से घुल मिल रहा है, हंस खेल के बात कर रहा है तो इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वो तेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहते हैंI मैंने इससे बचकानी बात आज तक नहीं सुनीI
उसे जानो और समझो
अगर तुझे मेरी बात समझ आ गयी हो तो आगे बढ़ें और देखें कि अब तू क्या कर सकता है? सबसे पहले तो यह ख्याल अपने दिमाग से निकाल दे कि तुझे किसी तरह उसके करीब आना है और उसे किस करना हैI उसे किसी फंदे में नहीं फांसना है पुत्तरI यह तो धोखा होगाI सबसे पहले तुझे उसके बारे में और जानने की कोशिश करनी होगीI उसके करीब आना होगा, भावात्मक रूप सेI अभी तुम दोनों एक दूसरे की कॉपियों की अदलाबदली करते हो और तू चुम्बनों की अदलाबदली करना चाहता हैI ऐसा नहीं है कि यह मुमकिन नहीं है लेकिन इसमें एक बड़ा जोखिम भी हैI ऐसा ना हो कि वो बेचारी इतनी घबरा जाए और तुम दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो जाएI
उसके साथ कॉफ़ी शोफी पर जाने की कोशिश करI उसके लिए मना करे तो आइस क्रीम के लिए पूछ लेनाI ज़रा पता तो कर कि उसके मन में चल क्या रहा हैI उसके साथ दो चार डेट करेगा तो क्या पता अपने आप ही बात बन जाएI लेकिन एक बात याद रखना कि अगर वो जाने से मना कर दे तो किसी भी तरह की ज़बरदस्ती मत करनाI
सहमति ज़रूरी है, दोनों की
अब, अगर उसका जवाब हाँ हो तो इसका यह मतलब नहीं है कि फूलों का गुलदस्ता लेकर तू उसके पीछे पड़ जाए और बार-बार उससे पूछें कि 'मैडम किस कब कर सके हैं?" यह बहुत ही घटिया और गलत बात हैI हम अपनी निजी ज़िंदगी में क्या कर रहे हैं यह सार्वजनिक करने की कोई ज़रुरत नहीं हैI
रिश्ता दोस्ती का हो या प्यार का, नैतिकता को दरकिनार नहीं करना चाहिएI एक अच्छे प्रेमी और दोस्त बनें। कोशिश करें कि हर अंतरंग और व्यक्तिगत मुद्दे में तू उसकी सलाह ले और अगर वो समझदार हुई तो वो भी ज़िंदगी भर तेरी कद्र करेगीI
प्यार के कबूतर
अगर उसने मना कर दिया तो? मेरे ख्याल से सबसे पहले तो तू उसकी बगल से अपनी सीट बदल लेगा और उससे बात करना बंद कर देगाI हैं ना? जिससे कि सबको पता चल जाए कि तुम दोनों के बीच में कुछ हुआ हैI मेरे ख्याल से तुम दोनों ही इसके लिए तैयार नहीं होंगे तो ऐसा भूल कर भी नहीं करनाI
रंजन बेटा तुम दोनों एक दूसरे को जो नोट्स देते हों वही इसमें तेरी मदद करेंगेI जैसे पुराने दिनों में लोग अपने सन्देश कबूतरों द्वारा एक दूसरे को भेजते थे बिलकुल वैसे हीI दिन भर जो एक दूसरे को लिखते हो उन्ही में से एक दो कागज़ के टुकड़ो में तू एक दो व्यक्तिगत बातें भी लिख देना - जैसे आज तू बहुत अच्छी लग रही है, तू बहुत प्यारी है, क्लास के बाद निम्बू पानी पीने चलें?,ऐसा कुछI 'सेक्सी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल मत करना क्यूंकि वो तेरी भावनाओं को गलत समझ सकती है!'
तू बहुत प्यारा लड़का है और हमेशा ऐसे ही रहनाI आंटी जी की तरफ़ से तुझे इस नए रिश्ते के लिए ढेरों शुभकामनायेंI उसका खूब अच्छे से ख्याल रखना और याद रखना कुछ भी करने से पहले उसकी सहमति ज़रूर लेना, यह एक सुखद रिश्ते का पहला नियम है!
*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गए हैं और तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल हुआ है।
क्या आप एक रिश्ते में सहमति का महत्त्व समझते हैं? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपने विचार साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।