पुरुष कॉन्डम कैसे पहने
- पैकेट को दांतेदार किनारे से ध्यान से फाड़ें। कॉन्डम लचीला होता है अतः वह आसानी से नहीं फटेगा। पर पैकेट सावधानी से फाड़ें और अपने दाँत या किसी धारीदार चीज़ जैसे कैंची का प्रयोग न करें। यदि कॉन्डम के पैकेट को किसी प्रकार का नुकसान पहुँचा हो या उसके उपयोग की तिथि निकल गयी हो तो उसे इस्तेमाल न करें।
- देखें की कॉन्डम किस ओर खुल रहा है। यदि उलटी तरफ़ से चढ़ाने की कोशिश करेंगें तो वह लिंग पर नहीं चढ़ेगा। यदि गलती से कॉन्डम को उलटी तरफ़ से चढ़ाया हो तो उसे फेंक कर दूसरे कॉन्डम का इस्तेमाल करें।
- कॉन्डम के सिरे को उंगलियों के बीच दबाकर हवा निकाल दें जिससे वीर्य इकट्ठा होने के लिए स्थान बन सके। यह वह सिरा है जो एक निप्पल के जैसा दिखता है।
- कॉन्डम के सिरे को पकड़े रखकर उसे धीरे से तने हुए लिंग पर चढ़ा लें।
कॉन्डम को उतारना
- अपनी आम स्थिति में आने से पहले लिंग को बाहर निकाल लें
- निकालते समय कॉन्डम को नीचे से पकड़ें रहें जिससे वीर्य बाहर न छलक सके
- कॉन्डम को टिशू में लपेटकर कूड़ेदान में डाल दें। यदि आप चाहें तो वीर्य को बाहर निकलने से बचाने के लिए उसके सिरे पर गांठ बांध दें। कॉन्डम को टॉयलेट में न डालें।
महिला कॉन्डम कैसे पहने
- अंदर कि रिंग को दबाइये (छोटी वाली), ताकि उनके कोने एक दूसरे को छू सके।
- अंदर कि रिंग को धकेलिए जहाँ तक वो जा सके और बड़ी रिंग को बाहर कि तरफ रखिये।
- अपने साथी एक लिंग को बाहरी रिंग कि तरफ घुसने में मदद करिये।
- सेक्स समाप्ति के बाद, कॉन्डम को तीन बार मरोड़िए, और बाहर कि तरफ खीच कर निकालिये।
- याद रखें फीमेल कॉन्डम केवल महिलाओं के लिए नहीं हैं। फीमेल कॉन्डम से लिंग के रगड़ने पर पुरुषों भी आनंद महसूस कर सकते है।
फीमेल कॉन्डम महिलाओ के ओर्गास्म में भी मदद करता हैं।
महिला कॉन्डम कैसे निकालें?
- लेटी रहें। संभोग समाप्त होने के बाद उठो मत। खड़े होने से रिसाव हो सकता है।
- कॉन्डम की बाहरी रिंग को पकड़ कर रखें। अब वीर्य गिरने से बचने के लिए और अपनी योनि से कॉन्डम को निकालने के लिए कॉन्डम की रिंग को दबाएं और घुमाएं।
- कॉन्डम को डस्टबिन में डिस्पोज करें। फ्लश न करें। बाद में अपने हाथ धो लें।
- सेक्स के लिए कभी भी उसी कॉन्डम का इस्तेमाल दुबारा न करें। वे केवल एकल उपयोग के लिए हैं।
कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।
2 टिप्पणियाँ
बातचीत में शामिल हों