- मज़े ही मज़े आज मानव जाति ने हर क्षेत्र में प्रगति की नयी ऊंचाइयां छू ली हैं और कंडोम भी इससे अछूते नहीं रहे हैं! अब हमारे पास चयन करने के लिए एक विस्तृत सूची है - धारीदार और बिंदीदार, गर्म और ठन्डे, चॉकलेट का स्वाद और यहां तक कि पुदीने की महक वाले कंडोम भी उपलब्ध हैंI पुरुषों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि कंडोम पहनकर सेक्स करने का मतलब है कोट पहनकर मसाज करवानाI लेकिन हालिया हुई रिसर्च की बदौलत आजकल इतने महीन कंडोम भी बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें पहनकर महसूस ही नहीं होता कि आप कंडोम पहनकर सेक्स कर रहे हैंI कई बार महिलाओं की भी शिकायत होती है कि कंडोम के साथ सेक्स पीड़ाजनक होता हैंI अब ऐसी महिलाओं के लिए हम यही कहना चाहेंगे कि शायद आप सही कंडोम का उपयोग नहीं कर रही हैं!
- साफ़-सुथरा सेक्स आपने फिल्मों में कई बार अभिनेताओं को सेक्स के बाद बिस्तर में आराम से लेटकर बातें करते और एक दूसरे को प्यार से निहारते हुए देखा होगाI लेकिन वास्तविक जीवन की कहानी इसके बिलकुल विपरीत है। ज्यादातर समय, यौन क्रिया ख़त्म होते ही (या यूँ कहे कि पुरुषों का स्खलन होते ही) स्त्रियों को अपने कामुक अंगो को कुशलतापूर्वक संभालते हुए शौचालय की तरफ भागना पड़ता हैI जिससे कि फ़र्श पर या बिस्तर पर छींटें ना पड़ जाएँI यह संघर्ष सेक्स की एक कड़वी सच्चाई है जिससे आप मुंह नहीं मोड़ सकतेI लेकिन हाँ, अगर आपने कंडोम से दोस्ती कर ली है तो आप दोनों आराम से बिस्तर पर लेट कर उन ईश्वरीय पलों का आनंद ले सकते हैं, और वो भी जब तक आप चाहेंI
- 'खुशखबरी'- अभी नहीं वैसे तो कंडोम का इस्तेमाल हम सभी मुख्य रूप से गर्भावस्था को रोकने के लिए ही करते हैं और इसमें कुछ गलत भी नहीं हैI 'प्लांड पेरेंटहुड' के अनुसार, यदि सही तरीके से उपयोग किया जाए तो कंडोम 98% तक प्रभावी है! हालांकि बाजार में और भी गर्भनिरोधक उपलब्ध हैं लेकिन कंडोम को अभी भी इसका सबसे विश्वसनीय तरीका ही मना जाता हैI
- उर्वरता भी बरकरार और कोई दुष्प्रभाव ही नहीं अन्य जन्म नियंत्रण विधियों के विपरीत, जिनसे हार्मोन असंतुलन या प्राकृतिक शारीरिक चक्रों के विघटन जैसे विभिन्न दुष्प्रभाव हो सकते हैं, कंडोम पूरी तरह से सुरक्षित हैंI जैसा कि गर्भनिरोधक गोलियों के साथ होता है, अगर आपने बच्चे को जन्म देना है तो आप बस उन्हें खाना बंद कर देते हैंI ठीक वैसे ही कंडोम उतरा और आप बच्चे के लिए कोशिश शुरू कर सकते हैं!
- यौन संचारित रोगों से बचाव कंडोम यौन-संचरित रोगों के विरुद्ध आपकी सुरक्षा करता है। फ़िर चाहे वो हर्पीस या ट्रिकोमोनियसिस जैसे कम खतरनाक रोग हों या एचआईवी जैसी जानलेवा बीमारीI कंडोम अकेला ऐसा गर्भनिरोधक है जो यौन संचारित बीमारियों (एसटीडी।) को रोकता हैI इसका इस्तेमाल किसी भी तरीके के सेक्स जैसे मुख, योनि या गुदा मैथुन के दौरान किया जा सकता है।
तो अगली बार से सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल ना भूलेँ क्यूंकि सेक्स करते हुए ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि कामुक सुख को और कैसे बढ़ाएंI ना कि इस बात पर कि कहीं मैं या मेरा साथी गर्भवती ना हों जायेI और ना ही इस बात पर कि कहीं हम दोनों में से किसी को एड्स ना हों जाएI
तो अब तो आप मानते हैं ना, कि एक सुखद और सुरक्षित सेक्स जीवन के लिए कंडोम से दोस्ती कितनी ज़रूरी है?
कंडोम से जुडी अपनी चटपटी कहानियां हमें लिख भेजेंI अगर आपके मन में कोई सवाल हों तो हमारे चर्चा मंच पर उसे पूछ सकते हैं या फ़िर फेसबुक पर हमसे जुड़ सकते हैंI