birth control pills, hormonal pills, contraceptive pills, oral contraceptive pills
Shutterstock/Image Point Fr

गर्भनिरोधक गोलियां क्या हैं?

वह गोली, जिसे महिलाएं गर्भनिरोध के उपाय के रूप में रोज़ खाती हैं। मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियों (कंबाइंड बर्थ कंट्रोल पिल्स) में एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टिन नाम के दो हार्मोन होते हैं। ‘मिनी पिल’ या ‘प्रोजेस्टिन ओनली पिल’ में केवल प्रोजेस्टिन हार्मोन होता है।

कंबाइंड पिल का पूरा नाम, कम्बाइन्ड ओरल कंट्रासेप्टिव पिल या सीओसीपी है। ‘मिनी पिल’ का पूरा नाम प्रोजेस्टिन ओनली पिल या पीओपी है। लेकिन अधिकांशतः लोग दोनों ही को ‘गर्भनिरोधक गोली’ या ‘पिल’ कहते हैं।

गर्भनिरोधक गोलियां किस तरह काम करती हैं?

दो हार्मोन वाली मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियां डिंब का उत्पादन बंद कर देती हैं। साथ ही, यह आपकी गर्भग्रीवा के चारों ओर के म्यूकस को गाढ़ा कर देता है जिससे शुक्राणु उसके पार नहीं जा सकते।

एक हार्मोन वाली मिनी पिल, केवल म्यूकस को गाढ़ा कर अपना काम करती हैं। किंतु खुराक के अनुसार कभी-कभार वे आपके डिंब का उत्पादन भी बंद कर देती हैं।

किसे, किसी भी प्रकार की गर्भनिरोधक गोली नहीं खानी चाहिए?

आपको किसी भी प्रकार की गर्भनिरोधक गोली नहीं खानी चाहिए, यदि:

  • आपको स्तन कैंसर हुआ हो
  • आपको खून के थक्का जमने की समस्या है, जिसका ठीक से इलाज नहीं हुआ हो
  • आप समझती हैं कि आप गर्भवती हैं (लेकिन यदि आप गर्भनिरोधक गोलियां खाती हैं और फिर भी गर्भवती हो गई हैं, तो इससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा होगा- अधिक जानकारी के लिए गर्भावस्था के बारे में आम पूछे गए प्रश्न लिंक पर क्लिक करें।

किसे मिनी पिल्स की बज़ाय मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियां (कंबाइंड बर्थ कंट्रोल पिल्स) का सेवन नहीं करना चाहिए?

आपको मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियां (कंबाइंड बर्थ कंट्रोल पिल्स) नहीं खानी चाहिए, यदि आप-

  • आप बहुत देर से पूरा आराम कर रही हैं
  • आपको माइग्रेन वाला सरदर्द होता है, जिसमें देखने में परेषानी होती है
  • आपको जन्मजात खून के थक्का जमने की समस्या है, कभी थक्का जमा है या रक्तवाहिनियों में सूजन हुई है
  • आपको कभी दिल का दौरा पड़ा है, पक्षाघात हुआ है या कंठशूल (एंजाइना) हुआ है।
  • आपको दिल के वाल्व की कोई गंभीर समस्या है
  • आपको ल्यूपस है
  • आपको यकृत की कोई गंभीर बीमारी है या यकृत कैंसर है
  • आपको मधुमेह काफी बिगड़ी अवस्था में है
  • आपको अनियंत्रित रक्तचाप है
  • आप धूम्रपान करती हैं और 35 वर्ष से अधिक उम्र की हैं
  • आप धूम्रपान करती हैं और आपको उच्च रक्तचाप है

इसलिए आपको गर्भनिरोधक गोली लेने से पहले डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

यदि आप गोली खाना भूल जाती हैं तो क्या करें?

आप जिस ब्रांड की गोली खा रही हैं उसके निर्देशों को पढ़ें।

आपको रोज़ एक ही समय पर गर्भनिरोधक गोली खानी होती है। यदि आप गोली खाना भूल जाती हैं तो अगली गोली जितना जल्दी हो सके खा लें। इसे बाद सामान्य तरीके से गोलियां खाती रहें। लेकिन इसके साथ-साथ आपको किसी दूसरे गर्भनिरोधक का भी प्रयोग करना पड़ेगा, नहीं तो आप गर्भवती हो सकती हैं।

  • मिश्रित गर्भनिरोधक गोली: यदि आप इसे 12 घंटे से अधिक देरी से खाती हैं, तो आपको सात दिनों तक इसके साथ किसी दूसरे गर्भनिरोधक का प्रयोग करने की भी ज़रूरत होती है।
  • मिनी पिल: यदि आप इसे 3 घंटे से अधिक देरी से खाती हैं, तो आपको 2 दिनों तक इसके साथ किसी दूसरे गर्भनिरोधक के प्रयोग की ज़रूरत होती है।

इसके साथ प्रयोग किए जाने वाले दूसरे गर्भनिरोधक, कंडोम, महिला कंडोम, डायाफ्राम या स्पांज हो सकते हैं। यदि आपने सेक्स किया और समझती हैं कि आपने ठीक से सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए थे, तो आपातकालिक गर्भनिरोधक का प्रयोग कर सकती हैं।

किस कारण से गोलियां कारगर नहीं हो सकती हैं?

  • यदि आपका वजन बहुत अधिक है तो भी गोलियां कारगर नहीं हो सकती हैं।
  • उल्टी या दस्त होने से गोलियां पूरी तरह कारगर नहीं हो सकती हैं - आप जिस ब्रांड की गोली का सेवन कर रही हैं, उसके निर्देशों को पढ़ें।

यदि आपको गर्भनिरोधक गोलियां खाने के दो या तीन घंटे के अंदर उल्टी हो जाती है तो हो सकता है कि ये आपके षरीर में ठीक से नहीं मिल पाई हों। आपको दुबारा गोली खानी चाहिए। लेकिन यदि आप बार-बार उल्टी करती हैं, तो ठीक होने के बाद सात दिनों तक इसके साथ आपको किसी दूसरे गर्भनिरोधक का भी प्रयोग करना चाहिए।

यदि आपको 24 घंटे से अधिक तेज दस्त होते हैं तो भी ऐसा ही करें।

  • कुछ दवाएं भी गर्भनिरोधक गोली के प्रभाव को कम या खत्म कर सकती हैं। इन दवाओं में यीस्ट संक्रमण, एचआईवी, मिर्गी की दवाएं और जड़ी-बूटी वाली दवा सेंट जॉन्स वर्ट भी शामिल हैं।

यदि आप गोली के साथ ऐसी कोई दवा ले रही हैं तो किसी डाक्टर से इसके बारे में सलाह लें।

गर्भनिरोधक गोलियां कितनी सुरक्षित हैं?

अधिकांश महिलाओं में कुछ महीनों के बाद इन गोलियों के कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखते।
कुछ महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा भी कम हो जाती है। यदि ऐसा तीन महीनों से ज़्यादा समय तक जारी रहता है, तो अपने डाक्टर से मिलकर नुस्खा (दवा) बदलने के बारे में बात करें।

जब आप गर्भनिरोधक गोलियां खाना बंद कर देती हैं, तो आपका मासिक धर्म सामान्य होने में एक-दो महीने लग सकते हैं। यदि गोली खाने से पहले आपके मासिक अनियमित थे, तो गोलियां खाना बंद करने पर वे और भी अनियमित हो सकते हैं। यदि आपको इस बारे में कोई चिंता है तो अपने डाक्टर से सलाह लें।

पहले दो-तीन महीने आपको ये परेशानियां हो सकती हैं:

  • स्तनों में दर्द महसूस होना
  • उबकाई आना
  • उल्टी होना
  • दो मासिकों के बीच रक्तस्राव (प्रोजेस्टिन-ओनली या मिनी-पिल के सेवन से अधिक संभावना रहती है।)

यदि आप रोज़़ शाम को या सोते समय गर्भनिरोधक गोली खाती हैं तो आपको उबकाई या उल्टी होने की संभावना कम रहती है।

फिर भी यदि तीन महीने के बाद भी आपको उबकाई महसूस होती है तो अपने डाक्टर से नुस्खा बदलने के बारे में बात करें।
याद रहे, यदि आप अपनी तबियत बिगड़ने के डर से गर्भनिरोधक गोली खाना बंद कर देती हैं तो आपके गर्भवती होने का जोखिम हो जाता है। आपको संभोग करते समय किसीदूसरे गर्भनिरोधक का प्रयोग करने की ज़रूरत होगी।

मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियों के प्रयोग से दिल का दौरा पड़ने, पक्षाघात या खून का थक्का जमने सहित कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कुछ हद तक बढ़ा देता है। यह खतरा तब अधिक होता है, जब आप 35 वर्ष से अधिक उम्र की हों या धूम्रपान करती हों।

मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियो की तुलना में केवल प्रोजेस्टिन हार्मोन वाली (प्रोजेस्टिन-ओनली) गोलियों के गंभीर प्रतिकूल प्रभाव (साइड एफेक्ट्स) कम होते हैं। यदि आपको मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियों के प्रतिकूल प्रभाव होते हैं तो इनके सेवन के बारे में अपने डाक्टर से सलाह लें।

यदि आपको ऐसे कोई लक्षण नज़र आएं तो अपने डाक्टर या नज़्दीकी अस्पताल से तुरंत संपर्क करें:

  • स्तन में कोई नई गांठ उभर आना
  • तेज़ सरदर्द होने से पहले आंखों के आगे आड़ी-तिरछी रोशनी जैसा चमकना (चक्कर आना)
  • अचानक तेज सरदर्द होना
  • आम दिनों से अलग या अधिक सरदर्द रहना
  • पैरों में तकलीफ़ या दर्द होना
  • त्वचा या आंखों का रंग पीला पडता दिखाई दे
  • नियमित मासिक होने के बाद कोई मासिक न आना

मुझे गर्भनिरोधक गोलियां कहां से मिल सकती हैं?

सबसे पहले नुस्खा लिखवाने के लिए किसी नज़्दीकी स्वास्थ्य केंद्र या डाक्टर के पास जाएं। वे आप से पहले आपके स्वास्थ्य के इतिहास के बारे में पूछेंगे और आपका रक्तचाप जांचेंगे। कोई गंभीर बात नहीं होने पर, वे आपको नुस्खा लिखकर देंगे।

इन गोलियों की कीमत आपके रहने की जगह पर निर्भर करती है।

क्या गर्भनिरोधक गोलियो के सेवन से कोई स्वास्थ्य संबंधी फायदा होता है?

मिश्रित और प्रोजेस्टिन-ओनली गर्भनिरोधक गोलियां, दोनों ही के सेवन से आपको निम्नलिखित फायदे पहुंच सकते हैं: ये गोलियां-

  • आपके मासिक को अधिक नियमित तथा कम तकलीफदेह बनाती हैं
  • मासिक के समय होने वाले पेट के मरोड़ को कम करती हैं
  • पेड़ू के सूजन संबंधी रोगों से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करती हैं, जिनका उपचार न कराने से आप संतान पैदा करने में असमर्थ हो सकती हैं।

मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियां आपको निम्नलिखित फायदा भी पहुंचा सकती हैः

  • मुहांसे कम करती हैं
  • यदि आप गर्भवती होती हैं तो आपके आस्थानिक (एक्टोपिक) गर्भधारण की संभावना कम करती है
  • आपको गर्भाशय कैंसर या अंडाशय में रसौली होने की संभावना कम करती है
  • आपको रक्ताल्पता या खून की कमी (एनीमिया) होने की संभावना कम करती है

खूबियां और खामियां

खूबियां

  • गर्भधारण रोकने में बहुत अधिक प्रभावी
  • आप जब भी गर्भवती होना चाहें, इसका सेवन बंद कर सकती हैं
  • मासिक धर्म को हल्का करती है और मासिक के समय होने वाले दर्द को भी कम करती है
  • सेक्स के दौरान कोई बाधा नहीं होती
  • पुरुष के सहयोग की कोई ज़रूरत नहीं होती

खामियां

  • इसे आपको रोज़ खाना होता है- एक दिन भी छूट जाने पर आप गर्भवती हो सकती हैं
  • यह यौनसंचारित रोगों से बचाव नहीं करती
  • यह मंहगी हो सकती है
  • आपको किसी डाक्टर या अस्पताल जाकर इसका नुस्खा लिखवाना पड़ता है

यह कितनी प्रभावी है?

विफलता दर

आम प्रयोगः 8 प्रतिशत
सही प्रयोगः 1 प्रतिशत से कम
(‘विफलता दर’ का क्या अर्थ है, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए, गर्भनिरोधक कितने प्रभावी होते हैं? लिंक पर क्लिक करें।)

कम्बाइन्ड पिल, मिनी पिल से थोड़ी ही अधिक बेहतर कारगर है

कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>