इतिहास गवाह है कि हम पीढ़ियों से कुछ खाद्य पदार्थो की कामुक शक्ति पर भरोसा रखते आये हैं - जहाँ प्राचीन रोम में गाजर को कामुक माना जाता था और भारत में शहद और काली-मिर्च के मिश्रण को इसका पर्याय माना जाता था तो वहीं सत्रहवीं सदी के यूरोपियन लोगों को सादे आलुओं की कामुक शक्ति पर भरोसा थाI लेकिन आजकल लोग क्या करते हैं?
बात सिर्फ़ खाने की नहीं है
अमेरिकन सेक्सोलॉजिस्ट और "सिंपल सेक्सी फ़ूड" की लेखिका डॉ लिंडा डीविलियर्स को इस बात की जिज्ञासा थी कि इक्कीसवीं सदी के लोग कामोत्तेजकता के बारे में क्या सोचते हैंI उन्होंने 18 साल से ऊपर के 2700 अमरीकियों से पूछा कि उनकी नज़र में कौनसे खाद्य पदार्थ कामोत्तेजक हैं और कैसे एक सामान्य डिनर डेट को कामुक बनाया जा सकता है? डॉ डीविलियर्स यह भी जानने की इच्छुक थी कि क्या महिलाओं और पुरुषों के लिए यह बात सेक्सी है कि उनका साथी कुकिंग करता है और खाने में दिलचस्पी लेता हैI
अध्ययन में आये लोगों ने बताया कि किसी डिनर या लंच को कामोत्तेजक बनाने के लिए सिर्फ़ तरह-तरह के व्यंजन ही महत्त्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह आपकी अपने साथी के प्रति भावनायें और आस पास के माहौल पर भी काफी निर्भर करता है कि आपका अनुभव कितना कामुक हैI
"भोजन को सेक्सी बनाने के लिए ज़रूरी है - आस पास का माहौल, आपने क्या पहना है और खाने के दौरान आप कितनी चंचलता और रसिकता पैदा कर सकते हैं", यह कहना था डॉ डीविलियर्स का जब वो 'सेक्शुअल हेल्थ सम्मलेन' की वर्ल्ड एसोसिएशन के मंच पर लव मैटर्स से बात कर रही थीI उनका यह भी कहना था कि "अगर आप की सोच में कामुकता हो तो आप इस क्रिया को फोरप्ले की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैंI"
वैसे सिर्फ़ खाद्य पदार्थ किसी भोजन को सेक्सी नहीं बना सकते लेकिन यह भी सच है बिना कामोत्तेजक खाद्य पदार्थों के इसमें अधूरापन रह ही जायेगाI अमरीकी नागरिकों के अनुसार शेम्पेन और स्ट्रॉबेरी में सबसे ज़्यादा कामोत्तेजकता होती हैI आधे से ज़्यादा लोगों की नज़र में व्हिपपॅड क्रीम, चॉक्लेट और ऑयस्टर्स आपके मूड को प्यार और सेक्स की तरफ झुका सकते हैंI
खाना बनाना: सबसे सेक्सी
ऐसा नहीं है कि इस तरह के खानों से आपकी सेक्स ऊर्जा इसलिए बढ़ती है क्यूंकि इन्हे खाने से आपके शरीर में किसी तरह के शारीरिक या जैव रासायनिक बदलाव होते हैंI 90 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों का कहना था कामोत्तेजक खाद्य पदार्थों को ऐसा सिर्फ़ इसलिए समझा जाता है क्यूंकि लोगों में ऐसी आस्था हैI कहने का मतलब यह है कि यह बात सिर्फ़ मनोवैज्ञानिक है और अगर आप ऐसा किसी और खाने के बारे में सोचेंगे तो शायद वो भी आपका मूड सेक्सी बना देगाI
डॉ डीविलियर्स के द्वारा की गयी रिसर्च भी इसी और इशारा करती हैI "मान लीजिये कि आप अपने साथी के साथ भोजन करने बैठे है, आपने एक सेक्सी सी पोशाक डाली हुई है और रोशनी को भी धीमा किया हुआ हैI अब अगर आप सोच ले कि जो भी आप खाएंगे वो कामोत्तेजक होगा तो यह सही में आपके शरीर में बदलाव लाएगा- फिर चाहे आप शेम्पेन पी रहे हो या अदरक और जिनसेंग का सेवन कर रहे होंI केवल आपकी सोच ही काफ़ी होगी आपके शरीर में एंडोर्फिन्स छोड़ने के लिए जो आपको अपने साथी के साथ सेक्स करने के लिए मूड बना देगीI" ऐसा समझाया डॉ डेविलियर्स ने उस सम्मलेन मेंI
तो यह जानकार बिलकुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि रिसर्च में भाग लेने आये ज़्यादातर लोगों का मानना था कि अगर आपका साथी खाना बनाने और खाने में दिलचस्पी लेता है तो यह बात उन्हें आकर्षित करती हैI
आप चाहते हैं कि एक सेक्सी भोजन तैयार करें? तो उसको अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ मिलकर बनाएं और बेहतर होगा कि यह आप उनको बिना बताएं करें जिससे कि वो अचंभित रह जाएँI डॉ डेविलियर्स इस बात की सिफ़ारिश करती है कि "घर के खाने से अच्छा सेक्सी मूड कोई नहीं बना सकता खासकर तब जब यह बात आपके साथी को न पता हो!"