Shutterstock/pathdoc

क्या सेक्स के दौरान पुरुषों को भी ब्लीडिंग हो हो सकती है?

Submitted by Sraboni Basu on गुरु, 07/18/2019 - 04:39 बजे
आमतौर पर यह बहुत कम सुनने को मिलता है कि सेक्स के दौरान पुरुषों को ब्लीडिंग (ख़ून निकलने की समस्या) होती है। इसलिए जिन पुरुषों को ब्लीडिंग होती हैं उन्हें यह सुनना थोड़ा अज़ीब लग सकता है। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो घबराएं नहीं, क्योंकि आप ही ऐसे अकेले नहीं हैं।

मुख्य कारण

लिंग में रक्तस्राव होने का सबसे आम कारण फ्रेनुलम का टूटना है। फ्रेनुलम लिंग के नीचे की तरफ़ संवेदनशील त्वचा वाला एक हिस्सा है, जो लिंग के शीर्ष सिरे के पास होता है। कुछ लोगों के लिंग की ऊपरी त्वचा इस हिस्से से चिपकी हुई हुई रहती है और सेक्स के दौरान किसी लुब्रिकेंट पदार्थ का उपयोग न करने व  खिंचाव के कारण फ्रेनुलम में चोट लग सकती है।

अगर आपके लिंग की ऊपरी त्वचा बहुत ज़्यादा सख्त है तो भी यह समस्या आपको हो सकती है। ऐसा तब होता है जब कोई पुरुष अपने लिंग की ऊपरी त्वचा (फोरस्किन) को आसानी से पीछे नहीं खींच पाता है। हालांकि ज़्यादातर पुरुष अपनी फोरस्किन को बहुत आसानी से पीछे खींच पाते हैं। लेकिन सेक्स से पहले या हस्तमैथुन के दौरान पर्याप्त अनुभव ना होने सहित अन्य कई कारणों से कुछ लोगों को फोरस्किन को पीछे खींचने में थोड़ी समस्या हो सकती है।

यही कारण है कि सेक्स करते समय वे इसे आसानी से पीछे नहीं खींच पाते हैं और योनि में लिंग को प्रवेश कराने के कारण फोरस्किन छिल जाता है। चूंकि लिंग में पहले से ही खून भरा होता है जिसके कारण ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।

रोकथाम

सेक्स करते समय अधिक से अधिक पानी युक्त चिकने पदार्थों या कंडोम का उपयोग करना चाहिए। इससे संभोग के दौरान लिंग में चोट लगने से बचाव होता है।

विषमलैंगिक जोड़ों के सेक्स के दौरान, पुरुष को योनि में लिंग तभी प्रवेश कराना चाहिए जब योनि अपने आप गीली हो गई हो या किसी लुब्रिकेंट की मदद से गीली की गई हो। गुदा मैथुन के दौरान बहुत ज़्यादा लुब्रिकेंट (चिकनाई युक्त पदार्थों) का उपयोग करना चाहिए।

हस्तमैथुन और सेक्स के दौरान लिंग पर अधिक दबाव देने या तेजी से उपयोग करने से बचना चाहिए।

इस दौरान लिंग पर कम जोर देना चाहिए। लिंग को सही तरीके से साफ करना और सुखाना चाहिए एवं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

उपचार  

फोरस्किन के छिल जाने का सबसे बेहतर इलाज़ है कि इसे कुछ ठीक होने के लिए कुछ समय दें। यह अपने आप ठीक हो जाएगा। हाँ इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि अगले छः सप्ताह या जब तक यह पूरी तरह से ठीक ना हो जाए तब तक सेक्स या हस्तमैथुन करने से बचें ।

इसलिए घबराएं नहीं और खुद पर नियंत्रण रखें। जब फोरस्किन (लिंग की ऊपरी त्वचा) आसानी से पीछे जाने लगे तब आप दोबारा आराम से सेक्स का आनंद ले सकते हैं।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आप भी इस विषय से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है तो हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।