Love Matters India

दोस्त या बॉयफ्रेंड: सही संतुलन कैसे बनाएँ?

Submitted by Auntyji on मंगल, 02/20/2018 - 11:59 पूर्वान्ह
नमस्ते आंटी जी, मैंने हाल ही में एक लड़के को डेट करना शुरू किया है और मैं उसे बेहद पसंद करती हूँI लेकिन अब मेरे पास अपने दोस्तों के लिए कोई समय नहीं बच पाता हैI समझ नहीं आ रहा है कि तालमेल कैसे बिठाऊँ? पल्लवी, 18, मैंगलोर

आंटी जी कहती हैं, 'अहा पहला पहला प्यार! बेटा जी, आपको बता दूँ कि यह ज़रा टेढ़ी खीर है'I

एक आया और सब बाहर!

वैसे इस मामले में तेरी आंटी जी के पास बड़ा अनुभव है - व्यक्तिगत रूप से भी! कोई बॉयफ्रेंड बना नहीं कि सारे दोस्त लाइफ से आउट! बॉयफ्रेंड को आप अपना पूरा समय देने लग जाते हैं और बाकी दोस्त दरकिनार हो जाते हैंI वैसे इसमें इतना कुछ गलत भी नहीं हैI दोस्तों से यही उम्मीद की जाती है कि जब आप किसी नए रिश्ते को जाँच-परख रहे हों तो वे इस बात को समझेI बात तो ठीक नहीं है लेकिन सच तो यही हैI

दोस्तों का भी ख्याल रखो

वैसे तो दोस्तों को हमेशा आसपास होना चाहिए, आपका इंतज़ार करना चाहिए, लेकिन पुत्तर कब तक?! उनका भी तो आप पर कुछ हक़ बनता, है कि नहीं? उनका भी आपके समय पर कुछ अधिकार हैI उनको ऐसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकतेI इसलिए यह संतुलन बनाना बहुत ज़रूरी हैI

दूसरी ओर मुझे तो यह भी नहीं समझ आता कि जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं उसके साथ लगातार चिपके रहना इतना ज़रूरी क्यों है! खैर, यही तो प्यार का कमाल है - यह आपको बड़ा पागल बनाता है! वैसे यहां सोचने वाली बात यह है कि कहीं आप भी उस व्यक्ति में तो तब्दील नहीं हो गए हैं जिसे हमेशा अपने बॉयफ्रेंड का साथ चाहिए? अगर ऐसा है इसका कारण आपमें आत्मविश्वास की कमी हो सकता हैI कहीं आपको यह तो नहीं लग रहा कि आपका प्रेमी भाग जाएगाI

पुरानी जीन्स

बेटा पुराने दोस्त तो पुरानी जींस की तरह होते हैंI हमेशा आरामदेह और जब चाहे तब पहन लोI लेकिन अगर अब तेरा जींस पहनने का मन नहीं है तो तुझे अपने आपसे पूछना चाहिए कि यह निर्णय तेरा है या तेरे बॉयफ्रेंड का? पल्लवी बेटा अगर इसमें गलती तेरी है तो मेरे ख्याल से तुझे आज से ही अपने व्यवहार में बदलाव करना चाहिए!

यदि यह तेरे बॉयफ्रेंड की मांग है तो तुझे उसकी 'उम्मीदों' पर भी एक पैनी नज़र डाल लेनी चाहिएI देख पुत्तर इसमें तो कोई शक नहीं है कि जब हमारी ज़िंदगी में प्यार कदम रखता है तो बाकी चीज़ें थोड़ी बहुत तो बदलती ही हैI लेकिन मुझे एक बात बता - जब हम एक नयी ड्रेस या नयी हील खरीदते हैं तो क्या अपनी पुरानी जीन्स और स्नीकर्स को फेंक देते हैं? और ऐसा भी नहीं है कि हम उस ड्रेस और हील्स को रोज़-रोज़ पहनते हैंI

उसके लिए बदलने की ज़रुरत नहीं है

हमें कभी भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए कि हम अपने दोस्तों की इतनी उपेक्षा कर दें कि वो हमारे रोजमर्रा के जीवन से गायब ही हो जाएँI अगर आप उन्हें तभी याद कर रहे हैं जब आपको कुछ पैसे चाहिए या आपको रोने के लिए एक कंधे की ज़रुरत हो तो यह गलत होगाI यह पूरी तरह अनुचित है। आपका अपने दोस्तों के साथ का रिश्ता भी उतना ही मज़बूत होना चाहिए जितना कि आपके और आपके बॉयफ्रेंड काI अपने बॉयफ्रेंड के साथ-साथ अपने दोस्तों से मिलने का समय निकालने की ज़िम्मेदारी भी आप ही की बनती हैI

जो आप पहले करते थे वो अब भी करते रहे, चाहे थोड़ा-थोड़ा करेंI छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंI अगर आप लोगों के मिलने का कोई नियत समय होता था तो कोशिश यही करें कि वो बरक़रार रहेI कभी कभी आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी दोस्तों को मिल सकते हैंI हर बार नहीं लेकिन हाँ कभी-कभी मिलने में कोई हर्ज़ नहीं!

दोस्त बहुत ज़रूरी है पल्लवीI कभी भी अपने और दोस्तों के बीच किसी को भी ना आने दें - चाहे वो आपका प्यार हो, कोई नए लोग, यहां तक ​​कि अपने बच्चों को भीI हमेशा अपने दोस्तों को अपने आसपास रखेंI चाहे कैसे भी करकेI

तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया है .

नाम बदल दिए गए हैं

क्या अपने साथी के साथ होने के लिए आपने अपने दोस्तों को खो दिया है? अपने अनुभव को हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ साझा करें। अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।