हमारे ब्रेकअप के बाद भी मैं और मेरी एक्स बहुत समय साथ में बिताते हैंI मुझे लगा था कि इससे उसे संभलने में मदद मिलेगीI लेकिन शायद वो रिश्ता ख़त्म ही नहीं होने देना चाहतीI प्लीज़ मेरी मदद कीजिये! भावेश (25), इंदौर
मैंने और मेरे बॉयफ्रेंड ने अपना रिश्ता 8 महीने पहले ख़त्म कर दिया थाI हम दोनों अभी भी दोस्त हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो अभी भी रिश्ता रखना चाहता है जबकि मैं ऐसा नाही चाहतीI मैं उसको यह बात बिना ठेस पहुंचाएं कैसे बता सकती हूँ? जिया (24), पटना
ब्रेक अप कभी आसान नहीं होते। आप भावनाओं और नकारतमकता के भँवर में ख़ुद को फंसा हुआ पाते हैं। इस सम्बंध में हमारे 'क्या करें और क्या नहीं करें' टिप्स पढ़िए....