Ask Auntyji Anything
RNW

मेरी एक्स मेरा पीछा नहीं छोड़ रही

द्वारा Auntyji जनवरी 13, 12:15 बजे
हमारे ब्रेकअप के बाद भी मैं और मेरी एक्स बहुत समय साथ में बिताते हैंI मुझे लगा था कि इससे उसे संभलने में मदद मिलेगीI लेकिन शायद वो रिश्ता ख़त्म ही नहीं होने देना चाहतीI प्लीज़ मेरी मदद कीजिये! भावेश (25), इंदौर

आंटी जी कहती हैं... अरे यार यह तो बड़ी मुसीबत है! चल देखते हैं कि कैसे मैडम को बात समझाएं और कैसे तेरी ज़िन्दगी वापस पटरी लाएं!

तो बेटा जो मैं हमेशा कहती हूँ, पहले इस बात पर गौर करो कि कहीं तूने ही तो उसकी उम्मीदों को जगा कर तो नहीं रखा है? हो सकता है कि यह तू ही हो जो उसे यह लगने नहीं दे रहा हो कि तुम दोनों के बीच अब दूरियां आ चुकी हैंI क्या अलग होने का फैसला तुम दोनों का था?

जो व्यक्ति रिश्ता ख़त्म करने का फैसला लेता है, उसे कहीं ना कहीं यह बात कचोटती रहती है और इसीलिए वो ब्रेकअप के बाद भी साथ रहकर क्षतिपूर्ति करने की कोशिश करता रहता हैI शायद तभी उनके करीबी भी इसी उलझन में रहते हैं कि आखिर चल क्या रहा हैI

वैसे तो बेटे तूने यहाँ अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का ज़िक्र किया है लेकिन मैं बता दूँ कि लड़के भी कुछ कम नहीं हैI

सही सवाल पूछ

यह पता कर कि उसके दिमाग में आखिर चल क्या रहा हैI क्या वो अभी भी तुझे प्यार भरे और मज़ाकिया मैसेज करती है? कभी-कभी दोस्ती के बहाने अपना प्यार भी दर्शाती है? क्या वो अभी भी तुम दोनों की पिक्चर पोस्ट करती है और पहले की तरह सवाल पूछती है? क्या वो अभी भी ऐसे पेश आती है जैसे उसे तेरे बारे में सब पता है, जैसे कि तेरी कॉफ़ी में चीनी इतनी डालनी है?

क्यों भाई क्यों? क्यों कर रही है वो यह सब? मेरी बात मान पुत्तर, उससे बिना घुमाए-फिराए सीधे सीधे पूछ! हाँ थोड़ी ड्रामेबाज़ी के लिए तैयार रहनाI या तो आंसुओं का सैलाब आएगा या फिर शब्दों का जलजला! कुछ भी हो सकता है!

अपने एक्स से रिश्ता ख़त्म करने के बारे में और जानें!

आदत बदलो

तो अब क्या करें? सुन पुत्तर, साथ रहने का टाइम गया! उसे तेरी आदत पड़ गयी है, उसकी आदत को बदलो भाई! अगर सही में कुछ मदद करनी है तो यह करोI

मुझे तो तेरी आंझें फटती हुई नज़र आ रही हैं! कहीं फ़िर उसका दिल ना दुःख जाए? घबरा मत, उसको मिलने के लिए बुला, किसी ऐसे जगह पर जहाँ पर तुम दोनों एक साथ कुछ समय गुज़ार सकोI एक साथ एकांत में, अंतरंग हो कर नहींI किसी दोस्त का घर हो तो अच्छा होगाI उससे बात कर और जान कि उसकी लाइफ में क्या हो रहा हैI फ़िर उसे समझा कि जितना समय तुम एक साथ गुज़ार रहे हो उससे लगता ही नहीं कि यह रिश्ता ख़त्म हो गया हैI

हो सकता है वो बोले, "कि ऐसा कुछ नहीं है और मैं तुम्हारे बारे में अब ऐसा बिलकुल नहीं सोचती" पर तू अपनी बात पर टिके रहनाI कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं करना है, प्यार से अपनी बात समझानी है और आगे तुम दोनों के बीच कैसा रिश्ता रहेगा उसके कुछ नियम बनाने हैI

खुद पर भी अंकुश रखना

एक बात का ध्यान रखना कि जब कोई हमारा ख्याल रखता है तो वो सभी को अच्छा लगता हैI उसके साथ-साथ तुझे भी उसकी हर ज़रूरत को पूरा करने की आदत छोड़नी होगीI एक बार जो निर्णय ले लिया उस पर अडिग रहना होगाI ऐसा नहीं होना चाहिए कि दो-चार दिन के बाद तू वापस उसी ढर्रे पर चला जाये, उसको कोई फायदा नहीं होगाI अपनी भावनाओं पर काबू रखना और आगे की सोच कर चलनाI

तू उसके साथ क्यों नहीं रह सकता? क्या बदल गया है? ऐसी कौनसी चीज़ है जो तू करना चाहता है और उसकी वजह से नहीं करना चाहता? उसको यह बात समझाना कि तेरे में क्या बदलाव आये हैंI उसे भी बताना और खुद भी समझनाI

क्या आप भी भावेश की तरह ऐसी किसी स्थिति में रहे हैं? अपनी टिप्पणियाँ और सवालों को लेकर हमारी चर्चा में हिस्सा लें या फेसबुक पर हमसे संपर्क करेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>