On the rebound - couple having sex
Lucky Business

अपने पूर्व प्रेमी या प्रेमिका को कैसे भुलाएं: पलटवार सेक्स?

द्वारा Sarah Moses नवंबर 16, 11:53 पूर्वान्ह
ब्रेकअप के बाद सही क्या है: कुछ दिन सेक्स से दूर रहना या किसी नए व्यक्ति के साथ तुरंत बिस्तर पर कूद जाना?

हाल ही में हुई शोध इस बात पर रोशनी डालती है कि क्या इस प्रकार के पलटवार या प्रतिशोध सेक्स का फायदा है या नुकसानI

रिश्तों का टूटना काफी दर्दनाक हो सकता हैI आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुँचती है, आपके अंदर दुःख और गुस्सा भरा होता है और अपने प्रेमी या प्रेमिका कि कमी आपको हर पल कचोटती रहती हैI जब बात इस सब को भूलकर जीवन में आगे बढ़ने कि आये तो आपको क्या करना चाहिए? "अपने पूर्व प्रेमी/प्रेमिका को भूलने का सबसे आसान तरीका है नया साथी ढूंढ लेना", एक आम कहावत हैI लेकिन क्या इस तरीके में कोई दम है?

इसी बात को जानने के इच्छुक कुछ अमरीकी शोधकर्ताओं ने सम्बन्ध विछेद के बाद प्रतिशोद भाव से किये सेक्स और उसके असर पर शोध कीI

'प्रतिशोध सेक्स' को गूगल पर ढूंढने पर उन्हें 1800000 खोज परिणाम प्राप्त हुएI आप भी ये गूगल पर टटोल कर देखिये कि आपको इस खोज के कितने परिणाम दिखते हैंI ये देख कर उन्हें लगा कि इस सम्बन्ध में शोध करना एक अच्छा विचार था कि किसी रिश्ते के टूटने या ख़त्म हो जाने पर हमारे सेक्स जीवन पर उसका क्या असर होता हैI

प्रतिशोध सेक्स का असर

सबसे पहले शोधकर्ताओं ने 170 ऐसे कॉलेज विद्यार्थियों कि सूची बनायीं जिनका हाल ही में सम्बन्ध विच्छेद हुआ थाI इस परिस्थिति से गुजर रहे इन् छात्रों को कुछ महीनो तक एक ऑनलाइन डायरी के ज़रिये अपने मनोभाव प्रस्तुत करने को कहा गयाI उनसे उनके पूर्व प्रेमी/प्रेमिका के बारे में लिखने को कहा गया कि अब वो उनके बारे में कैसा महसूस करते हैं, क्या उन्हें उनकी कमी बहुत खलती है या वो उनसे नफरत करते हैं और बदला लेना चाहते हैंI

छात्रों ने शोधकर्ताओं को ये भी बताया कि क्या उन्होंने गुज़रे हफ्ते में सेक्स किया या नहीं, और उसकी वजह क्या थीI इसके उत्तर के विकल्प थे 'अपनी ख़ुशी के लिए', 'ब्रेकअप से उबरने के लिए' या 'अपने साथी से बदला लेने के लिए'I

छात्र ब्रेकअप के बाद सेक्स किसके साथ कर रहे थे? करीब 20 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने पूर्व प्रेमी/प्रेमिका के साथ ही सेक्स कियाI शोध के अनुसार जब ये सेक्स उनके पूर्व प्रेमी/प्रेमिका के साथ नहीं हो रहा था तो वो नए व्यक्ति कि बाँहों में बहुत अच्छा महसूस कर रहे थेI

क्या 'प्रतिशोध सेक्स' मददगार है?

शोध के परिणाम अनुसार अपने ब्रेकअप के एक महीने के अंदर ही एक तिहाई छात्रों ने अपने टूटे रिश्ते के दर्द से उबरने के लिए और खुद के आत्म सम्मान को बढ़ावा देने के लिए किसी नए व्यक्ति के साथ सेक्स कियाI एक चौथाई लोग इसे प्रतिशोध कि तरह कर रहे थे और वो असल में अपने खोये हुए प्यार और साथी को फिर से पाने के इच्छुक थेI और आश्चर्य कि बात नहीं है कि इस तरह के सेक्स सम्बन्ध समय के साथ कम होते देखे गए, जब लोग अपना अतीत भूलकर अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त होने लगेI

तो इस बारे में शोध्कर्ताओं का निष्कर्ष क्या था? क्या इस प्रकार का प्रतिशोध या पलटवार सेक्स आपके दर्द को कम करने में सहायक है? बेशकI "कुछ लोगों के लिए नए व्यक्ति के साथ सेक्स करना, अतीत को भूलकर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कदम थाI"

Source: Rebound Sex: Sexual Motives and Behaviors Following a Relationship Breakup, Lindsay L. Barber, M. Lynne Cooper

पलटवार सेक्स? सही या गलत? अपने विचार यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजियेI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>