Auntyji Love Matters
Love Matters

मेरा पुराना बॉयफ्रेंड ऐसे बर्ताव करता है जैसे कि हम अभी भी साथ हैं

द्वारा Auntyji नवंबर 28, 10:34 पूर्वान्ह
मैंने और मेरे बॉयफ्रेंड ने अपना रिश्ता 8 महीने पहले ख़त्म कर दिया थाI हम दोनों अभी भी दोस्त हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो अभी भी रिश्ता रखना चाहता है जबकि मैं ऐसा नाही चाहतीI मैं उसको यह बात बिना ठेस पहुंचाएं कैसे बता सकती हूँ? जिया (24), पटना

आंटी जी कहती हैं... ओह्ह हो जिया, तो मतलब एक बार ब्रेकअप करने के बाद तुझे उससे दोबारा ब्रेकअप करना पड़ेगा! हाहाहा... चलो देखते हैं कि तुझे इस डबल ब्रेकअप में कैसे मदद करें!

बेटा तेरा बॉयफ्रेंड है बड़ा मज़ेदार। यह तो साफ़ है कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि यह रिश्ता ख़त्म हो चूका है...जिसकी एक वजह तू भी हो सकती है! जी हाँ, मिस जिया आप।

देख, होता क्या है, और मैं देख सकती हूँ कि यह तेरे साथ भी हो रहा कि आप उस व्यक्ति के लिए इतना बुरा महसूस करते हैं कि फ़िर से उसका दोस्त बनना मंज़ूर कर लेते हैं और वो भी कुछ ज़्यादा ही जल्दी। चूंकि तुम दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे थे तो तुम दोस्त होते हुए भी वैसा ही बर्ताव करते हो जैसा पहले करते थे तो मतलब वही, ढाक के तीन पात!

उस पर एहसान कर, उसे बता दे

मैं यह नहीं कह रही कि तू बिलकुल ही कठोर दिल बन जा लेकिन जब भी हम कोई रिश्ता खत्म करते हैं तो उसके कुछ कारण होते हैं। आप अपने को और बेहतर तरीके से जानने की कोशिश कर रहे होते हैं और दिल टूटने की पीड़ा से भी गुज़र रहे होते हैं... और तेरे साथ तो ऐसा कुछ हो ही नहीं पा रहा क्योंकि जिस व्यक्ति से तूने दूर जाने का फैसला लिया है उसने तो रिश्ते में दूरियां आने ही नहीं दी हैं! मैं एक चुड़ैल जैसी लगूंगी लेकिन तुझे अपने बॉयफ्रेंड को सच बताना पड़ेगाI

तू उसे समझाने की कोशिश कर और उसमे अक्ल होगी तो वो ज़रूर समझेगा। जिया, यह तो पहले ही हो जाना चाहिए थाI कभी कभी दोबारा से सीमाएं निर्धारित करना अच्छा होता है। पर इसका एक मतलब यह भी है कि तेरे लिए भी कुछ बदलाव होंगे।

एक बार तूने नियम बना लिए तो उनका पालन भी करना पड़ेगा। क्या तू उसके लिए तैयार है? वो तो अपने सपनों की दुनिया में आराम से बैठा है जिसे तू उजाड़ने वाली है और उसका परिणाम भी सोच लेना।

याद दिलाओं

उसे बैठा कर समझा कि यह रिश्ता क्यों खत्म हुआ। उसकी गलतियों की बजाय अपने कारण उसे बताना। उसे बताना कि तू इस रिश्ते से क्या चाहती थी और क्या मिला और यह भी कि अब तू क्या करना चाहती है। उसके साथ और दोस्ती के लिए आभार प्रकट करना लेकिन साथ ही साथ उसे यह भी बताना कि उसे यह बर्ताव बंद करना पड़ेगा क्योंकि तुम दोनों अब साथ नहीं हो

तो अब वो बेचारा क्या करेगा...इसका फैसला तुझे लेना है। तू अभी भी उसके साथ घूमने या फ़िल्म देखने जाना चाहेगी? क्या अभी भी वो तेरे बिल भरने में तेरी मदद करता है? यह सब आपको बदलना होगा जिया जी! तो सारे काम खुद करने के लिए तैयार हो जाओ।

अपना मन साफ़ और पक्का करो जिया। हो सकता है कि उसे बहुत बुरा लगे और वो टूट जाए। लेकिन तुम्हे तुम दोनों के बारे में सोच कर निर्णय लेना है। या फ़िर कॉलोनी के बच्चों को एक टीशर्ट दिलवा दे जिस पर लिखा हो, "भाई तेरा ब्रेकअप हो चूका है!"

क्या आप आंटी जी की सलाह से सहमत है? जिया को अपने एक्स से बात करनी चाहिए? नीचे टिपण्णी करें या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>