दो हार्मोन वाली मिश्रित गर्भनिरोधक गोलियां डिंब का उत्पादन बंद कर देती हैं। साथ ही, यह आपकी गर्भग्रीवा के चारों ओर के म्यूकस को गाढ़ा कर देता है जिससे शुक्राणु उसके पार नहीं जा सकते। एक हार्मोन वाली मिनी पिल, केवल म्यूकस को गाढ़ा कर अपना काम करती हैं। किंतु खुराक के अनुसार कभी-कभार वे आपके डिंब का उत्पादन भी बंद कर देती हैं।
यदि आपको एक या एक से अधिक गोलियां (कंबाइंड या मिनी) याद आती हैं, तो आप एक डिंब/अंडा रिलीज़ करने की संभावना बढ़ाते हैं। अगर आपका डिम्ब उस समय असुरक्षित सेक्स से स्पर्म के संपर्क मैं आ जाये, तो गर्भावस्था हो सकती है। यदि आप अपने प्रोजेस्टिन-केवल गोली (मिनी-गोली) को 3 घंटे से अधिक समय तक लेने से गर्भवती हो जाती हैं।
आप गर्भवती हो सकती हैं
- यदि आपको ओवुलेशन करते समय गोली लेना भूल जाती हैं
- यदि आप एक से अधिक बार गोलियां लेना भूल गयी
- आपने अपनी गोली (यों) को भूल जाने से पहले या बाद में असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे
अब क्या करे?
आपको रोज़ एक ही समय पर गर्भनिरोधक गोली खानी होती है। यदि आप गोली खाना भूल जाती हैं तो अगली गोली जितना जल्दी हो सके खा लें। इसे बाद सामान्य तरीके से गोलियां खाती रहें। लेकिन इसके साथ-साथ आपको किसी दूसरे गर्भनिरोधक का भी प्रयोग करना पड़ेगा, नहीं तो आप गर्भवती हो सकती हैं। आप जिस ब्रांड की गोली खा रही हैं उसके निर्देशों को पढ़ें।
- मिश्रित गर्भनिरोधक गोली: यदि आप इसे 12 घंटे से अधिक देरी से खाती हैं, तो आपको सात दिनों तक इसके साथ किसी दूसरे गर्भनिरोधक का प्रयोग करने की भी ज़रूरत होती है।
- मिनी पिल: यदि आप इसे 3 घंटे से अधिक देरी से खाती हैं, तो आपको 2 दिनों तक इसके साथ किसी दूसरे गर्भनिरोधक के प्रयोग की ज़रूरत होती है।
इसके साथ प्रयोग किए जाने वाले दूसरे गर्भनिरोधक, कंडोम, महिला कंडोम हो सकते हैं। यदि आपने सेक्स किया और समझती हैं कि आपने ठीक से सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए थे, तो आपातकालिक गर्भनिरोधक का प्रयोग कर सकती हैं।
किस कारण से गोलियां कारगर नहीं हो सकती हैं?
- यदि आपका वजन बहुत अधिक है तो भी गोलियां कारगर नहीं हो सकती हैं।
- उल्टी या दस्त होने से गोलियां पूरी तरह कारगर नहीं हो सकती हैं - आप जिस ब्रांड की गोली का सेवन कर रही हैं, उसके निर्देशों को पढ़ें।
यदि आपको गर्भनिरोधक गोलियां खाने के दो या तीन घंटे के अंदर उल्टी हो जाती है तो हो सकता है कि ये आपके षरीर में ठीक से नहीं मिल पाई हों। आपको दुबारा गोली खानी चाहिए। लेकिन यदि आप बार-बार उल्टी करती हैं, तो ठीक होने के बाद सात दिनों तक इसके साथ आपको किसी दूसरे गर्भनिरोधक का भी प्रयोग करना चाहिए।
यदि आपको 24 घंटे से अधिक तेज दस्त होते हैं तो भी ऐसा ही करें।
- कुछ दवाएं भी गर्भनिरोधक गोली के प्रभाव को कम या खत्म कर सकती हैं। इन दवाओं में यीस्ट संक्रमण, एचआईवी, मिर्गी की दवाएं और जड़ी-बूटी वाली दवा सेंट जॉन्स वर्ट भी शामिल हैं।
यदि आप गोली के साथ ऐसी कोई दवा ले रही हैं तो किसी डाक्टर से इसके बारे में सलाह लें।
पहचान की रक्षा के लिए, तस्वीर में व्यक्ति एक मॉडल है।
कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।